shraddha kapoor chasmish club 2022: क्यूट श्रद्धा कपूर बनी चशमिश क्लब की सीईओ, फैंस से मांगी प्रतिक्रिया

shraddha kapoor chasmish club:      बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री beautiful bollywood actress श्रद्धा कपूर ने हाल ही में अपनी सोशल मीडिया के जरिए अपनी एक तस्वीर साझा की है जिसमें उन्होंने फैंस की प्रतिक्रिया मांगते हुए लिखा है कि आज से मैं चश्मिश क्लब की सीईओ कौन-कौन जॉइन कर रहा है – 

shraddha kapoor chasmish club: क्यूट श्रद्धा कपूर बनी चशमिश क्लब की सीईओ, फैंस से मांगी प्रतिक्रिया

Aaj se main Chashmish Club ki CEO!🤓

Kaun kaun join kar raha hai???

 

shraddha kapoor chasmish club: श्रद्धा कपूर चशमिश क्लब की सीईओ 

shraddha kapoor chasmish club:   श्रद्धा कपूर की क्यूट तस्वीर पर फैंस भी कमेंट करने से नहीं चूक रहे हैं कई मजाकिया कमेंट के साथ श्रद्धा कपूर के सोशल मीडिया अकाउंट पर फैंस के कमेंटो की बाढ़ सी आ गई है

श्रद्धा कपूर इस तस्वीर में बहुत ही क्यूट लग रही है  beautiful bollywood actress श्रद्धा कपूर ने अपनी इस तस्वीर से यह साबित भी किया है की प्राकृतिक सुंदरता आज भी जिंदा है बिना मेकअप की यह तस्वीर सबको अत्यंत ही भा रही है और फैंस  भी अपने – अपने अंदाज में प्रतिक्रिया दे रहे हैं

कई बड़े सेलिब्रिटीयो ने भी इस फोटो पर उनकी तारीफ की है

shraddha kapoor chasmish club:    बात अगर श्रद्धा मैडम की करें तो वह अपने अलग अलग लुक और अलग-अलग अंदाज के लिए जानी जाती है श्रद्धा मैडम अपने सोशल अकाउंट पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और अपने फैंस से जुड़ी रहती हैं यही कारण है कि इंस्टाग्राम में उनके 75M से भी ज्यादा फॉलोअर हैं 

shraddha kapoor chasmish club: क्यूट श्रद्धा कपूर बनी चशमिश क्लब की सीईओ, फैंस से मांगी प्रतिक्रिया

shraddha kapoor chasmish club:   श्रद्धा कपूर लुक 

shraddha kapoor chasmish club:    फ्रेश चेहरे, नई हेयर स्टाइल और बेहतरीन चश्मे के साथ अभिनेत्री श्रद्धा कपूर आकर्षण का केंद्र बनी हुई है उनकी तस्वीर से यह साफ झलक रहा है कि प्राकृतिक सुंदरता को कोई मात नहीं दे सकता

shraddha kapoor shares:     बिखरे हुए लंबे बाल, बिना मेकअप का चेहरा और चश्मा के तो क्या कहने अब और कितना दीवाना बनाओगी मैडम हम किसी भी तरह के मेकअप की विरोधी नहीं है लेकिन श्रद्धा मैडम की यह प्राकृतिक सुंदरता अविश्वसनीय है

 

shraddha kapoor posted:     अक्सर लोगों का मत यही होता है कि अभिनेत्रियां बिना मेकअप नहीं रह सकती तो देख लो श्रद्धा मैडम की इस तस्वीर को जो इसका बखूबी जवाब देती है,  इस तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन में डाला है संडे ड्रीमिंग  वास्तव में हम सब सपना देख रहे हैं

जिस तरह से बिखरे हुए बालों को सवारा गया है, गुलाबी होंठ और चश्मा वास्तव में यह संडे ड्रीमिंग ही है,  पिछले कुछ समय पहले श्रद्धा कपूर अपने हेयर स्टाइल की वजह से चर्चा का विषय बनी है जोकि ट्रेंड बन गया है हर कोई वैसी ही हेयर स्टाइल का दीवाना हो गया है और अपनी हेयर स्टाइल वैसे ही करना चाहता है

किस तरह के चेहरे पर कौन सी हेयर स्टाइल होना चाहिए और कौन सा चश्मा लगाना चाहिए यह तो कोई श्रद्धा मैडम से ही सीखे

                                              आखिर हम सब को भी अपने बालों और चेहरे की सुरक्षा करनी चाहिए, हमे बालों को हफ्ते में कम से कम 2 बार शैंपू और अच्छा मॉइश्चराइजर यूज़ करना चाहिए

    shraddha kapoor chasmish club: क्यूट श्रद्धा कपूर बनी चशमिश क्लब की सीईओ, फैंस से मांगी प्रतिक्रिया

shraddha kapoor chasmish club:       वर्तमान में श्रद्धा कपूर फिल्म भेदिया के ठुमकेश्वरी  गाने में नजर आई है और अपने कातिलाना अंदाज से चर्चा बटोर रही है । 

Leave a Comment