Sara ali khan-shubman gill dating 2022: क्या सारा आली खान के ब्यावफ्रेंड है शुबमन गिल

Sara ali khan-shubman gill dating:    आजकल चर्चा में चल रहे भारतीय क्रिकेटर शुबमन गिल और जानी मानी बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान के अफेयर की खबरों का बाजार गर्म है पिछले कुछ समय से कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं

dating actress sara ali khan: हालांकि दोनों अपने रिलेशनशिप की खबरों को लेकर चुप्पी साधे हुए हैं लेकिन इस पर भारतीय क्रिकेटर ने आखिर जवाब दिया दरअसल एक चैट शो पर भारतीय क्रिकेटर ने बताया कि क्या सारा आली खान के ब्यावफ्रेंड है शुबमन गिल 

Sara ali khan-shubman gill dating: क्या सारा आली खान के ब्यावफ्रेंड है शुबमन गिल

 

Sara ali khan-shubman gill dating: क्या सारा आली खान के ब्यावफ्रेंड है शुबमन गिल

Sara ali khan-shubman gill dating:  कई मौकों पर भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी शुबमन गिल और बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान को साथ घूमते देखा गया है तब से दोनों चर्चा में है वैसे दोनों ही अपने इस रिश्ते को लेकर चुप्पी साधे हुए हैं एक चैट शो के दौरान जब उनसे इस बारे में पूछा गया तो वह गोलमोल जवाब देते हुए नजर आए

                                                       हाल ही में हुए एक लोकप्रिय पंजाबी शो “दिल दिया गल्ला” में शुबमन गिल से उनकी डेटिंग लाइफ के बारे में पूछा गया, जब उनसे पूछा गया कि बॉलीवुड की सबसे फिट एक्ट्रेस कौन है तो उन्होंने तुरंत सारा का नाम ले लिया हालांकि इससे उनकी इस इन खबरों को और हवा मिलती नजर आई

 

शुबमन गिल : shubman gill 

Sara ali khan-shubman gill dating:   शुबमन गिल भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा है और उन्होंने अपनी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कैरियर की शुरुआत सन 2017 में की थी भारतीय क्रिकेट टीम के जाने-माने खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर के साथ भी उनका नाम जुड़ चुका है 

 

सारा आली खान: sara ali khan – sara ali khan cricketer shubman

  सारा अली खान अभिनेता सैफ अली खान और अम्रता खान की बेटी है अभिनेत्री सारा अली खान का नाम इससे पहले अभिनेता कार्तिक आर्यन के साथ भी जुड़ चुका है यह दोनों लव आजकल 2 में एक साथ नजर आए थे इसमें डेटिंग के बाद ब्रेकअप की खबरों से भी बाजार गर्म रहा है

                       बात अगर सारा की करे तो उन्हे अभी हाल ही मे अतरंगी रे मे देखा गया था जल्दी सारा विक्रांत मेस्सी के साथ गेजली हिट में दिखने वाली है वैसे तो सारा अली खान के अभिनय की दीवानी तो पूरी दुनिया है उन्होंने अपनी अदायगी से चारों तरफ अपने फैंस बढ़ाएं हैं

 

shubman gill breaks silence: सारा अली खान के साथ डेटिंग पर बोले शुभ्मन गिल

Sara ali khan-shubman gill dating:    अभी हाल ही में हुए प्रीति और नीति सिमोस के प्रचलित शो “दिल दिया गल्ला” में भारतीय क्रिकेटर शुबमन गिल नजर आए थे इस प्रचलित शो की होस्ट सोनम बाजवा ने उनसे बॉलीवुड की सबसे हिट हीरोइन के बारे में पूछा तो उन्होंने तुरंत ही सारा अली खान का नाम ले लिया

इसके बाद सोनम बाजवा ने तुरंत ही उनसे सारा से डेटिंग के बारे में पूछा  तो इस पर शुबमन गिल गोलमोल जवाब देते हुए नजर आए उन्होंने जवाब में सिर्फ “शायद”  ही कहा हालांकि इस बारे में अटकले और भी तेज हो गई है 

इस साल टीम इंडिया के वेस्टइंडीज दौरे के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें दोनों को साथ देखा हो गया था जिसके बाद इस तरह की खबरे फैली थी इसके बाद एक रेस्टोरेंट मे भी दोनों की तस्वीर सामने आई थी 

Leave a Comment