Diljeet Kaur Passes Away: फिल्म इंडस्ट्री में गुरुवार को तब एक बड़ा झटका लगा जब खबर आई की मशहूर पंजाबी अभिनेत्री दिलजीत कौर अब इस दुनिया में नहीं रही, पंजाबी अभिनेत्री दिलजीत कौर ने गुरुवार को लुधियाना में अंतिम सांस ली और वह इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह गई अब वे सिर्फ यादों में ही रहेंगी
इस आर्टिकल मे Diljeet Kaur Passes Away: नहीं रही मशहूर पंजाबी अभिनेत्री दिलजीत कौर के बारे मे विस्तार से जानेगे
Also Read: Jubin Nautiyal Accident Injury: सीडियों से गिरे जुबिन नौटियाल पसलिया टूटी, अस्पताल मे भर्ती
Diljeet Kaur Passes Away: नहीं रही मशहूर पंजाबी अभिनेत्री दिलजीत कौर
दिलजीत कौर ने 69 वर्ष की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कहा उन्हे को पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री मे हेमा मालिनी के नाम से भी जाना जाता है उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री को कई बड़ी फिल्में दी और अपनी अदायगी से लोगों के दिलों पर राज किया
उनकी प्रमुख फिल्मों में दाज, गिद्दा, पुत जटा दा, रूप सकीना दा, इश्क निभाना, लाजो उनकी जानी मानी फिल्में है जाटा पटोला, जग्गा डाकू में उन्होंने अपने अभिनय से लोगों के दिल को जीता ।
अभिनेत्री की खबर सुनने के बाद फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर छाई हुई है कई बड़ी हस्तियों ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है पंजाबी अभिनेत्री नीरू बाजवा ने उनके निधन की पुष्टि की और अपनी शोक संवेदना व्यक्त की
उन्होंने लिखा है दिलजीत जी आप एक प्रेरणा थी बहुत दुख हुआ यह खबर सुनकर, आपको बताते चलें कि नीरू बाजवा ने लीजेंड, हीर रांझा में उनके साथ काम किया है
गायक मीका सिंह ने भी ट्वीट करते हुए कहा खूबसूरत अभिनेत्री पंजाब के लेटेस्ट दिलजीत कौर अपनी खूबसूरत यादों के साथ हमें छोड़ कर चली गई, भगवान उनकी आत्मा को शांति दे
दिलजीत के बैचमेट रहे सतीश ने लिखा – एक प्यारी दोस्त पंजाबी एक्ट्रेस का 17 तारीख को निधन हो गया उनकी आत्मा को शांति मिले
हालांकिउनके के निधन की वजह उनकी मानसिक बीमारी बताई जाती है, अभिनेत्री ने 10 हिंदी फिल्में और 70 के लगभग पंजाबी फिल्मों में काम किया जिसमें मामला गरबर (1983), की बनु दुनिया दा (1986), पटोला (1988), जोगन (1979) उनकी प्रमुख फिल्में है
करीब 12 साल पहले मुंबई से लुधियाना शिफ्ट हुई अभिनेत्री अपने भाई हरजिंदर सिंह के साथ लुधियाना के गुरुसर सुधार इलाके में रह रही थी परिजनों ने बताया कि कौर लगभग 3 साल से ब्रेन ट्यूमर से जूझ रही थी और 1 साल से डीप कोमा में थी
दिलजीत कौर : About Diljeet Kaur
दिलजीत कौर का जन्म 1953 में पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में एक बिजनेसमैन परिवार में हुआ था वे लुधियाना के गांव में रहती थी और उन्होंने लेडी श्री राम कॉलेज फॉर विमेन दिल्ली से स्नातक की पढ़ाई करने के बाद फिल्म एंड टेलिविजन इंस्टीट्यूट आफ इंडिया पुणे में अभिनय किया
हम आपको बताते चलें कि दिलजीत हाकी और कबड्डी की खिलाड़ी भी रही है
1976 में पंजाबी फिल्म दाज से उन्होंने अपने फिल्मी कैरियर की शुरुआत की थी हालांकि उनकी जिंदगी में उतार-चढ़ाव आते रहे उनकी जिंदगी इतनी आसान नहीं थी, एक सड़क दुर्घटना में अपने पति हरमिंदर सिंह देवल को खो देने के बाद उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री को छोड़ दिया था और वे सदमे में चली गई थी
सन 2001 में उन्होंने सिंह बनाम कौर मूवी के साथ फिल्म इंडस्ट्री में दोबारा प्रवेश किया था निर्देशक तरलोचन सिंह ने कहा कि पंजाबी इंडस्ट्री में उनके बेहतरीन योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा
दलजीत का अंतिम संस्कार गुरुवार 17 नवंबर को दोपहर 1:00 बजे नई आबादी अकालगढ़ के श्मशान घाट में किया गया परिजन और उनके कई सारे फैंस शोक में डूबे हुए हैं