Govinda Naam Mera Release Out 2022: खुशखबरी! विक्की कौशल की ‘गोविंदा नाम मेरा’ की रिलीज डेट जारी

Govinda Naam Mera Release Out:   शशांक खेतान के निर्देशन में बनी बहुचर्चित फिल्म ‘गोविंदा नाम मेरा’ की रिलीज डेट जारी हो  गई है इस फिल्म का इंतजार फैंस काफी लंबे समय से कर रहे थे तो उनका यह इंतजार अब लगभग खत्म होता नजर आ रहा है

इस आर्टिकल मे  Govinda Naam Mera Release Out: खुशखबरी! विक्की कौशल की ‘गोविंदा नाम मेरा’ की रिलीज डेट जारी  के बारे मे विस्तार से जानेगे

Govinda Naam Mera Release Out 2022: खुशखबरी! विक्की कौशल की ‘गोविंदा नाम मेरा’ की रिलीज डेट जारी
खुशखबरी! विक्की कौशल की ‘गोविंदा नाम मेरा’ की रिलीज डेट जारी

Govinda Naam Mera Release Out: खुशखबरी! विक्की कौशल की ‘गोविंदा नाम मेरा’ की रिलीज डेट जारी

   बॉलीवुड के पसंदीदा अभिनेताओं में से एक विकी कौशल के अभिनय की दुनिया दीवानी है भारत के लोगों द्वारा अभिनेता विकी कौशल को ज्यादा ही पसंद किया जाता है और उन्होंने कई सफल फिल्में भी दी है

विक्की अपनी बेहतरीन अदायगी से भी लोगों के दिलों में राज करते हैं गोविंदा नाम मेरा फिल्म जो इन दिनों काफी सुर्खियां बटोर रही है जिसमें विकी कौशल ने बेहतरीन एक्टिंग से लोगों का दिल जीता है फैंस के जबरदस्त प्यार के बीच गोविंदा नाम मेरा  फिल्म रिलीजिंग के लिए पूरी तरह से तैयार हो चुकी है

 

 हम आपको बताते चलें कि विकी कौशल ने अपनी इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए इस फिल्म के रिलीज डेट को अपने फैंस तक पहुंचाया है विकी ने अभी हाल ही में अपने अकाउंट पर फिल्म गोविंदा नाम मेरा का एक पोस्टर जारी करते हुए लिखा “गोविंदा नाम मेरा, नाचना काम मेरा” जल्द ही आ रहा है  #govindameranaam 

Govinda Naam Mera Release Out 2022: खुशखबरी! विक्की कौशल की ‘गोविंदा नाम मेरा’ की रिलीज डेट जारी
खुशखबरी! विक्की कौशल की ‘गोविंदा नाम मेरा’ की रिलीज डेट जारी

Also Read:  Nora Fatehi • FIFA World Cup Qatar 2022:  Fifa World Cup: फीफा वर्ल्ड कप 2022 मे आज जलवे बिखेरेगी नोरा फतेही, होगा लाइव परफ़ार्मेन्स 

Govinda Naam Mera Release Out: गोविंदा नाम मेरा रिलीजिग डेट 

   इस फिल्म को 16 दिसंबर 2022 को Destiney Hotstar  पर रिलीज की जाएगी इस फिल्म में विकी कौशल के साथ कियारा आडवाणी और भूमि पेडनेकर प्रमुख भूमिका में है ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली यह फिल्म धर्मा प्रोडक्शन द्वारा निर्मित है

 

 गोविंदा नाम मेरा फिल्म की रिलीज की खबर का ऐलान कर दिया गया है करण जौहर ने ट्वीट करते हुए लिखा जो आपके दिमाग को उड़ाने के लिए तैयार है जो सीधे आपके होम स्क्रीन पर आएगा

Govinda Naam Mera Release Out 2022: खुशखबरी! विक्की कौशल की ‘गोविंदा नाम मेरा’ की रिलीज डेट जारी
खुशखबरी! विक्की कौशल की ‘गोविंदा नाम मेरा’ की रिलीज डेट जारी

About Govinda Naam Mera: गोविंदा नाम मेरा के बारे मे  

 बात अगर गोविंदा नाम मेरा फिल्म की करें तो पहले ऐसे माना जा रहा था कि यह मूवी एक्टर गोविंदा की बायोपिक है इस पर करण जौहर ने यह साफ किया है कि यह गोविंदा की बायोपिक नहीं है बल्कि इसमें एक डांसर के कठिन समय को दिखाया गया है

फिल्म में विकी कौशल एक डांसर के रोल में है जो गोविंदा का किरदार निभा रहे हैं गोविंदा अपना घर बनाने के लिए कठिन समय से स्ट्रगल करते हुए दिख रहे हैं इस फिल्म में विकी ने जबरदस्त किरदार निभाया है फिल्म में गोविंदा की पत्नी के अलावा एक गर्लफ्रेंड भी है

                                                    हम आपको बताते चलें कि ऐसा पहली बार है जब भूमि पेडनेकर, कियारा आडवाणी, और विकी कौशल तीनों एक साथ स्क्रीन पर दिखाई देंगे फैस को तीनों की केमिस्ट्री और रोमांस का इंतजार काफी लंबे समय से है  ऐसे में इस फिल्म की रिलीज डेट ने और ज्यादा खुश कर दिया है इस मूवी में दर्शकों को भरपूर कॉमेडी देखने को मिलेगी अगर आप भी इस मूवी का इंतजार कर रहे हैं तो यह खबर आपको भी जरूर खुश कर रही होगी

 

Govinda Naam Mera Release Out:  Conclusion 

 गोविंदा नाम मेरा ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 16 दिसंबर 2022 को रिलीज की जा रही है जो डेस्टिने हॉटस्टार पर स्ट्रीमिंग होगी इस मूवी में विकी कौशल, भूमि पेडनेकर और कियारा आडवाणी अहम भूमिका निभा रही है

इस फिल्म में गोविंदा की हॉट वाइफ भूमि पेडणेकर ‘गौरी’ के किरदार को बखूबी निभा रही हैं और उनकी नॉटी गर्लफ्रेंड कियारा आडवाणी ‘सुकू’ का किरदार निभा रही है तीनों की केमिस्ट्री बेहद ही खूबसूरत और दर्शकों को काफी पसंद आयेगी 

Govinda Naam Mera Release Out 2022: खुशखबरी! विक्की कौशल की ‘गोविंदा नाम मेरा’ की रिलीज डेट जारी
खुशखबरी! विक्की कौशल की ‘गोविंदा नाम मेरा’ की रिलीज डेट जारी

Also Read: Bigg Boss 16: बिग बॉस 16 काँटेस्टेंट टीना दत्ता की बोल्ड फ़ोटोज़ ने लगाई आग, फैंस बोले ‘इनको काम की जरूरत’  

 

विकी कौशल: vicky kaushal 

            विकी कौशल का जन्म 16 मई 1988 को मुंबई महाराष्ट्र में हुआ था भारतीय अभिनेता विकी कौशल में अपने फिल्म करियर की शुरुआत  2015 में ‘मसान’ फिल्म से की थी इस फिल्म में अभिनेता विकी कौशल को इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी अवार्ड के जरिए बेस्ट मेल डेब्यू पुरस्कार मिल चुका है

इसके बाद उन्होंने कई और सफल फिल्में की जिसमें साइकोलॉजिकल थ्रिलर, रमन राघव, राजी, संजू आदी फिल्मे की, फिल्म ‘उरी द  सर्जिकल स्ट्राइक’  (uri the sarjical strick)   मे  उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा गया है 

                                    विकी कौशल के पिता का नाम श्याम कौशल जो एक एक्शन निर्देशक और स्टंट  कोऑर्डिनेटर है बतौर एक्शन निर्देशक श्याम कौशल ने बजरंगी भाईजान, 3 इडियट, स्लमडॉग मिलेनियर जैसी बेहतरीन फिल्में दी है

 

विकी कौशल के भाई सनी भी फिल्म इंडस्ट्री में कभी एक्टिव देखे जाते हैं सनी ने बतौर सह निर्देशक गुंडे और माय फ्रेंड विंडो जैसी प्रमुख फिल्में निर्देशित की हैं

हम आपको बताते चलें कि विकी कौशल ने 9 दिसंबर 2021 को राजस्थान की फोर्ट अखाड़ा में  जानी-मानी अभिनेत्री कैटरीना कैफ से शादी की थी  बात अगर विकी कौशल की पढ़ाई की करें तो उन्होंने राजीव गांधी इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी मुंबई से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है लेकिन एक्टर बनने की चाहत उन्हें यहां ले आए और अपनी मेहनत के दम पर आज उन्होंने सफलता हासिल की है

Govinda Naam Mera Release Out 2022: खुशखबरी! विक्की कौशल की ‘गोविंदा नाम मेरा’ की रिलीज डेट जारी
About Vicky Kaushal

 कियारा आडवाणी: kiara advani 

बॉलीवुड अभिनेत्री कियारा आडवाणी का जन्म 31 जुलाई 1992 मुंबई महाराष्ट्र में हुआ था इनके पिता जगदीप आडवाणी है खबरों की मानें तो कियारा आडवाणी और मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी काफी अच्छे दोस्त माने जाते हैं

कियारा आडवाणी ने फिल्म जगत में कई सफल फिल्में दी हैं फिल्म ‘कबीर सिंह’ से उन्होंने काफी सुर्खियां बटोरी थी कियारा आडवाणी ने अपनी पहली फिल्म ‘फगली’ से फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था और उनकी आने वाली फिल्म ‘लक्ष्मी बम’ मे अक्षय कुमार के साथ अभिनय करती दिख रही है

कियारा आडवाणी को एक्टिंग करना काफी पसंद था इस वजह से उन्होंने अनुपम खेर स्कूल से एक्टिंग की पढ़ाई की और यह मुकाम हासिल किया है

Govinda Naam Mera Release Out 2022: खुशखबरी! विक्की कौशल की ‘गोविंदा नाम मेरा’ की रिलीज डेट जारी
About Kiara Advani

Also Read: The Kashmir Files Controversy-द कश्मीर फाइल्स विवाद: IFFI के जूरी हेड को इजराईल के राजदूत ने लगाई जमकर लताड़  

 

भूमि पेडनेकर: bhumi pednekar

      भूमि पेडणेकर का जन्म 18 जुलाई 1989 को मुंबई में हुआ था भूमि पेडणेकर ‘दम लगा के हैया’ मूवी से काफी चर्चा में आई थी जिसमें उन्हें फिल्म फेयर बेस्ट फीमेल डेब्यू अवार्ड से नवाजा गया था

भूमि पेडणेकर के पिता एक मराठी और माता हरियाणवी है बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में काम करने से पहले भूमि

कास्टिंग डायरेक्टर काम करती थी लेकिन अभिनेत्री बनने की चाहत उन्हें यहां खींच लाई भूमि पेडणेकर  की वेब सीरीज ‘मेंस वर्ल्ड’ में उनकी अदायगी को लोगों ने बहुत  सराहा है  उनकी शुरुआती पढ़ाई मुंबई में ही हुई है

Govinda Naam Mera Release Out 2022: खुशखबरी! विक्की कौशल की ‘गोविंदा नाम मेरा’ की रिलीज डेट जारी
About Bhumi Pednekar

Leave a Comment