FIFA World Cup Qatar 2022: फुटबॉल का महाकुंभ आज यानी कि फीफा वर्ल्ड कप 2022, 20 नवंबर से शुरू हो रहा है जिसका आयोजन कतर में किया जाएगा, फुटबॉल प्रेमियों के लिए यह एक बड़ी खबर है 20 नवंबर 2022 से फुटवाल लवर्स के लिए उनका एक त्यौहार शुरू हो रहा है
ऐसे में इस वर्ल्ड कप को देखने के लिए दुनिया से लोग कतर पहुंच रहे हैं भारत में भी ऐसे बहुत सारे फुटवाल लवर है जो इस वर्ल्ड कप का हिस्सा बनने के लिए कतर पहुंच रहे हैं ऐसे में भारतीय टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जिओ ने फुटबॉल प्रेमियों के लिए कुछ खास इंटरनेशनल रोमिंग प्लांस अपने यूजर्स के लिए जारी किए हैं जिससे उनके यूजर्स फीफा वर्ल्ड कप 2022 का लुफ्त आसानी से और कम कीमत में उठा सकें
तो अगर आप भी जिओ रिलाइन्स द्वारा लांच प्लांस का आनंद लेना चाहते हैं तो आगे हम आपको इस आर्टिकल मे FIFA World Cup Qatar 2022: फीफा वर्ल्ड कप कतर का शुभारंभ आज, जिओ ने लांच किए 5 इंटरनेशनल रोमिंग प्लांस की जानकारी विस्तार से देंगे

FIFA World Cup Qatar 2022: फीफा वर्ल्ड कप कतर का शुभारंभ आज, जिओ ने लांच किए 5 इंटरनेशनल रोमिंग प्लांस
FIFA World Cup Qatar 2022: हम आपको बताते चलें कि रिलायंस जिओ भारतीय टेलीकॉम कंपनियों में जानी मानी कंपनी है और इसे भारतीय यूजर्स द्वारा सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है, रिलायंस जिओ समय-समय पर अपने ग्राहकों को बेहतरीन सुविधा के साथ कम कीमत में सर्विस देने के लिए जानी जाती है
रिलाइन्स जियो कई आकर्षक प्लांस के साथ आज बाजार में मौजूद है जियो ने ऐसे ही कुछ प्लांस कतर में चल रहे फीफा वर्ल्ड कप 2022 के लिए लांच किए हैं जियो के इस नए प्लानस की कीमत 1122 रुपए, 1599 रुपए, 3999 रुपये, 5122 रुपये, 6799 रुपए है
यह प्लांट फीफा वर्ल्ड कप 2022 के लिए लांच किए गए हैं रिलाइन्स जिओ ने अपने यह खास प्लांस को 2 कैटेगरी में बांटा है जिसमें पहली कैटेगरी में सिर्फ डाटा बेनिफिट्स मिलेंगे जबकि दूसरी केटेगरी में इंटरनेशनल रोमिंग के साथ डाटा और अन्य बेनिफिट भी मिलते हैं
FIFA • Jio • FIFA World Cup Qatar 2022: फीफा वर्ल्ड कप 2022
FIFA World Cup Qatar 2022: रिलायंस जिओ द्वारा लांच किए गए फीफा वर्ल्ड कप 2022 के लिए आकर्षक प्लांस की जानकारी
- पहला प्लान 1122 रुपए का है जिसमें 5 दिन की वैधता के साथ 1GB डाटा मौजूद है
- दूसरा प्लान ₹5122 का है जिसमें 21 दिन की वैधता के साथ इंटरनेशनल रोमिंग और 5GB डाटा मौजूद है
Also Read: फीफा वर्ल्ड कप 2022: Nora Fatehi • FIFA World Cup Qatar 2022
रिलायंस जिओ प्लांस की दूसरी कैटेगरी में यह प्लान आते हैं जिसमें इंटरनेशनल रोमिंग के साथ-साथ डाटा और कॉलिंग के साथ साथ एसएमएस (SMS) की सुविधा भी मौजूद है
- पहला प्लान ₹1599 का है जिसमें 15 दिन की वैलिडिटी के साथ 1GB डाटा और 150 मिनट की वॉइस कॉलिंग के साथ 100 एसएमएस फ्री में उपलब्ध कराए जाते हैं
- दूसरा प्लान 3999 रुपए का है जिसमें 30 दिन की वैलिडिटी के साथ 3GB डाटा और 250 मिनट वाइस कॉलिंग के साथ साथ 100 फ्री SMS की सुविधा मिलती है
- इस कैटेगरी का तीसरा प्लान है ₹ 6799 का है जिसमें 30 दिन की वैधता के साथ 5GB डाटा के साथ वॉइस कॉलिंग और 100 SMS फ्री में उपलब्ध है
हम आपको बताते चलें रिलायंस जिओ द्वारा लांच किए गए ये प्लान फीफा वर्ल्ड कप 2022 को देखते हुए कतर, यूएई, सऊदी अरब मे इसका लाभ आसानी से लिया जा सकता है
भारत मे लाइव स्ट्रीमिंग: Live Streaming in India Fifa World Cup 2022
FIFA World Cup Qatar 2022 Live Streaming: फीफा वर्ल्ड कप 2022 का प्रसारण Sports 18 और spots18 hd पर आसानी से देखा जा सकता है भारत में इसे jio cinema मे लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए देखा जा सकता है जो कि बिना किसी सब्सक्रिप्शन के होगा यानी कि बिल्कुल फ्री में ।
इसके लिए आपको जिओ सिनेमा का ऐप डाउनलोड करना होगा इसके बाद आप मोबाइल, लैपटॉप या पीसी में भी आसानी से देख पाएंगे जिसका प्रसारण हिंदी, इंग्लिश और अन्य भारतीय भाषाओं में भी किया जाएगा
ऐसा पहली बार है जब किसी मिडिल ईस्ट देश में फुटबॉल वर्ल्ड कप 2022 को रखा गया है फीफा वर्ल्ड कप 2022 की टिकट औसतन 286 पाउंड है जो कि भारतीय रुपए के अनुसार ₹28000 की है
FIFA World Cup Qatar 2022: Conclusion
FIFA World Cup Qatar 2022: रविवार को कतर में फुटबॉल का महाकुंभ आयोजित हो रहा है यह अब तक का 22 वां वर्ल्ड कप है
20 नवंबर से शुरू होकर 18 दिसंबर तक कतर में यह वर्ल्ड कप का आयोजन होगा जिसमें 32 टीमें भाग लेंगी और कुल मिलाकर 64 मैच खेले जाएंगे वहीं पर इस वर्ल्ड कप का उद्घाटन मैच मेजबान कतर और इक्वाडोर के बीच खेला जाएगा
जो कि 20 नवंबर 2022 को है इस मैच को अलबायत स्टेडियम में खेला जाएगा यह मैच भारतीय समयानुसार रात 9:30 बजे शुरू होगा ।