Vikram Gokhale News 2022: विक्रम गोखले की मौत की खबर को पत्नी ने बताया अफवाह,बेटी ने की दुआ की अपील

Vikram Gokhale News:     बॉलीवुड की जाने -माने अभिनेता विक्रम गोखले की मौत की खबर सोशल मीडिया पर चल रही है जिसका जवाब देने विक्रम गोखले की पत्नी वृषाली गोखले पहली बार सामने आई, वृषाली ने विक्रम गोखले की मौत की खबरों का खंडन करते हुए कहा कि “वह अभी वेंटिलेटर पर हैं, वह कोमा में चले गए हैं”

 

इस आर्टिकल मे  Vikram Gokhale News: विक्रम गोखले की मौत की खबर को पत्नी ने बताया अफवाह,बेटी ने की दुआ की अपील  के बारे मे विस्तार से जानगे, जाने क्या है पूरा मामला

Vikram Gokhale News: विक्रम गोखले की मौत की खबर को पत्नी ने बताया अफवाह,बेटी ने की दुआ की अपील

Vikram Gokhale News: विक्रम गोखले की मौत की खबर को पत्नी ने बताया अफवाह,बेटी ने की दुआ की अपील

 दरअसल सोशल मीडिया पर इन दिनों अभिनेता विक्रम गोखले की मौत की खबर जमकर वायरल हो रही है ताजा रिपोर्ट के अनुसार दिग्गज अभिनेता विक्रम गोखले 5 नवंबर को दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल पुणे में भर्ती हुए थे, अचानक ही गुरुवार की सुबह अभिनेता विक्रम के मौत की खबर सोशल मीडिया पर छा गई जिससे पूरा फिल्म जगत  शोक में डूब गया

एक्टर विक्रम गोखले के फैंस में शोक की लहर छा गई तमाम बड़े सेलिब्रिटीयो ने टि्वटर के माध्यम से इस अभिनेता के लिए अपनी शोक संवेदनाये व्यक्त की थी

अभिनेता विक्रम गोखले की पत्नी वृषाली गोखले ने अपने पति की मौत की खबरो को अफवाह बताया वृषाली ने सोशल मीडिया की खबरों को खारिज करते हुए कहा- वेटिलेटर पर है और कोमा में चले गए हैं लेकिन अभी जीवित है

 

विक्रम गोखले हेल्थ अपडेट: Vikram Gokhle Health Update 

 वही टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए वृषाली गोखले ने कहा कि वह बुधवार को कोमा में चले गए, फिलहाल वेटिलेटर पर है और अभी जीवित है उन्होंने आगे यह भी बताया कि उनके कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया है और टच का जवाब नहीं दे रहे हैं

हालांकि डॉक्टर तय करेंगे कि अब आगे क्या करना है वह निर्भर करता है कि अभिनेता की हालत सुधर रही है या और भी ज्यादा बिगड़ रही है उन्होंने बताया उनकी हालत में थोड़ा सुधार हुआ लेकिन फिर से हालत बिगड़ गई और नाजुक बनी हुई है

 

Vikram Gokhale news

         आपको बताते चलें कि अभिनेता विक्रम गोखले को दिल और किडनी जैसी कई समस्याएं हैं और पिछले काफी समय से परेशानियों से जूझ रहे हैं

Vikram Gokhale News: विक्रम गोखले की मौत की खबर को पत्नी ने बताया अफवाह,बेटी ने की दुआ की अपील
Vikram Gokhale News: विक्रम गोखले की मौत की खबर को पत्नी ने बताया अफवाह,बेटी ने की दुआ की अपील

 

तो वही दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल के डॉक्टर धनंजय केलकर ने  उनकी मौत  की खबर को अफवाह  करार दिया

 

विक्रम गोखले की मौत की खबर झूठी बेटी ने की प्रार्थना करने कि अपील 

अभिनेता विक्रम गोखले की बेटी ने एएनआई से बात करते हुए बताया उनकी हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है और लाइफ सपोर्ट पर है उन्होंने अभिनेता के फैंस से उनके लिए प्रार्थना करने की अपील भी की है

 

विक्रम गोखले फिल्मी कैरिएर- vikram gokhle  Filmy Carier 

 आपको याद दिला दें कि विक्रम गोखले को आखिरी बार फिल्म ‘निकम्मा’ में देखा गया था इसमें उनके साथ अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और अभिमन्यु दासानी भी थे यह फिल्म जून 2022 में रिलीज हुई थी

अभिनेता विक्रम ने सन 1971 में 26 साल की उम्र में फिल्म ‘परवान’ से अपना फिल्मी कैरियर शुरू किया था इसमें उनके साथ अभिनेता अमिताभ बच्चन भी थे

 आपको बताते चलें कि विक्रम गोखले का फिल्मी कैरियर बहुत ही शानदार रहा उन्होंने 40 वर्षों से अधिक फिल्म जगत में काम किया इस दौरान उन्होंने कई बॉलीवुड और मराठी फिल्मों में काम किया है 1990 में ‘अग्नीपथ’ , 1999 में ‘हम दिल दे चुके सनम’ जैसी सुपरहिट फिल्मों में भी दिखाई दिए थे

 

 2010 में मराठी फिल्म ‘अनुमति’ के लिए उन्हे सर्वश्रेष्ठ अभिनेता पुरस्कार से नवाजा गया उनके पिता स्वर्गीय चंद्रकांत गोखले भी मराठी फिल्म अभिनेता रहे और अपनी अभिनय के जादू से कई दशकों तक फिल्म जगत में छाए रहे

 Vikram Gokhale News: विक्रम गोखले की मौत की खबर को पत्नी ने बताया अफवाह,बेटी ने की दुआ की अपील
Vikram Gokhale News: विक्रम गोखले की मौत की खबर को पत्नी ने बताया अफवाह,बेटी ने की दुआ की अपील

 अभिनेता विक्रम गोखले की आर्थिक तंगी के दौरान बिग बी ने बढ़ाए हाथ

                          फिल्मों में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले अभिनेता विक्रम गोखले अपने जीवन में कई उतार-चढ़ाव से गुजरे उन्होंने एक वक्त आर्थिक तंगी का भी देखा

एक इंटरव्यू  के दौरान उन्होंने बताया कि जब उन्होंने अपना फिल्मी कैरियर शुरू किया था तब वे आर्थिक तंगी के शिकार हो गए थे और उनके पास रहने के लिए एक छत भी नहीं थी तब जाने – माने एक्टर अमिताभ बच्चन ने उनकी मदद की थी और एक नेता को पत्र लिखकर उन्हें घर दिलवाया था अभिनेता विक्रम गोखले ने आगे बताया कि अमिताभ बच्चन द्वारा लिखी गई चिठी आज भी वह फ्रेम करा कर अपने पास रखते हैं 

                  अभिनेता विक्रम गोखले कहते हैं कि वे अमिताभ बच्चन से दोस्ती को गर्व से देखते हैं और कहते हैं मुझे गर्व है कि मैं उन्हें जानता हूं और वे मुझे जानते हैं और उन्होंने अपनी और अमिताभ बच्चन की 55 साल की दोस्ती पर गर्व जताया

 

विक्रम गोखले मूवी लिस्ट  : Vikram Gokhle Movie List 

अभिनेता विक्रम गोखले एक सफल अभिनेताओं में से एक माने जाते हैं उनके काम को फिल्म जगत में काफी सराहा जाता है अभिनेता ने कई फिल्मों में काम किया

उनकी जाने मानी फिल्मे  अग्नीपथ, खुदा गवाह, हम दिल दे चुके सनम, ये रास्ते हैं प्यार के, दे दना दन, मिशन मंगल, दिल से, हिचकी, भूल भुलैया आदि कई फिल्में हैं जिसमें उन्होंने अपने अभिनय का जादू बिखेरा है और लोगों ने उन्हें बहुत पसंद किया है

 

 पुरस्कार आए नेटवर्थ  

         26 की उम्र में अपना फिल्मी कैरियर शुरू करने वाले अभिनेता विक्रम गोखले 1971 में अपनी पहली फिल्म जगत में कदम रखते हैं सन 2010 में मराठी फिल्म ‘अनुमति’ के लिए उन्हें बेस्ट एक्टर अवार्ड से नवाजा गया

 मराठी bio.com के अनुसार अभिनेता विक्रम गोखले की नेटवर्थ  10 मिलीयन बताई जाती है 

Leave a Comment