Ira Khan Engagement News: बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान की बेटी इरा खान ने 18 नवंबर को अपने बॉयफ्रेंड नूपुर शिखरे से सगाई कर ली हालांकि इस सगाई समारोह में सिलेक्टेड मेहमानों को ही बुलाया गया था लेकिन खास बात यह रही कि इरा की सगाई पार्टी में सिलेक्टेड मेहमानों में दंगल गर्ल फातिमा सना शेख भी शामिल रही
इस आर्टिकल मे Ira Khan Engagement News: आमिर खान की बेटी, इरा खान की सगाई मे किस करती दिखी फातिमा सना शेख, Ira Khan • Fatima Sana Shaikh • Aamir Khan • Dangal • के बारे मे विस्तार से जनेगे क्या है पूरा मामला
Ira Khan Engagement News: आमिर खान की बेटी, इरा खान की सगाई मे किस करती दिखी फातिमा सना शेख
इन दिनों शादी सगाई का सीजन चल रहा है बहुत सारे प्यार मुकम्मल हो रहे हैं इसी सीजन का लुफ्त बॉलीवुड भी पूरी तरह से उठा रहा है बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान की बेटी इरा खान ने आखिरकार सगाई कर ही ली
काफी समय से वे अपने बॉयफ्रेंड को लेकर चर्चा में बनी हुई थी आपको बताते चलें की आमिर खान की बेटी इरा खान ने अपने बॉयफ्रेंड नूपुर शिखरे से सगाई कर ली है नूपुर शिखरे इरा के फिटनेस ट्रेनर है और वे दोनों एक दूसरे को 2 साल से डेट कर रहे थे
Ira Khan Engagement News: यह सगाई समारोह मुंबई में गुपचुप तरीके से आयोजित हुआ और इसमें सिलेक्टेड मेहमानों को ही निमंत्रण दिया गया था इस सगाई समारोह में अभिनेत्री फातिमा सना शेख जो कि दंगल गर्ल के नाम से जानी जाती हैं भी शामिल हुई
दरअसल इस बात का खुलासा तब हुआ जब एक्ट्रेस ने अपनी सोशल मीडिया अकाउंट पर अंदर की कुछ तस्वीरें साझा की, इन तस्वीरों में अभिनेत्री फातिमा सना शेख, इरा खान और नूपुर शिखरे काफी मजे करते हुए दिख रहे हैं तस्वीरों में साफ है कि तीनों ने साथ में मजेदार समय बताया है
फातिमा सना शेख ने आमिर खान की बेटी पर लुटाया प्यार
Ira Khan Engagement News: अभिनेत्री फातिमा सना शेख, आमिर खान की बेटी पर प्यार लुटाती नजर आई सोशल मीडिया पर आई तस्वीरों में फातिमा सना ,इरा को गाल में किस करते दिखी दोनों ने मिलकर जमकर मस्ती की और इरा के ब्वॉयफ्रेंड के साथ जमकर डांस भी किया
अभिनेत्री ने तस्वीर साझा करते हुए लिखा ‘क्या मस्त था, लोगों को आपके लिए जश्न मनाते देखकर बेहद खुशी हुई यह सकारात्मक अनुभव था मेरे दिल में आप दोनों के लिए प्यार और स्नेह है मुझे बेहद खुशी है कि मैं इस समारोह का हिस्सा हूं आपको बहुत सारा प्यार इन तस्वीरों के जवाब में इरा के बॉयफ्रेंड नूपुर शिखरे ने लव इमोजी बनाते हुए दिया है

अपनी बेटी की सगाई में थिरके आमिर खान
बॉलीवुड स्टार आमिर खान अपनी बेटी इरा खान की सगाई में डांस करते हुए नजर आए इस समारोह में उनके साथ टीना दत्ता, मंसूर खान, किरण राव, इमरान खान सहित कई करीबी शामिल हुए
इससे पहले सगाई समारोह का एक वीडियो साझा किया गया था जिसमें आमिर खान ‘पापा कहते हैं’ गाने पर बेहद खूबसूरत डांस करते नजर आए थे वह अपनी बेटी की शादी में जमकर थिरके और इस पूरे समारोह का आनंद उठाया

इस सगाई के बारे मे आपकी क्या राय है हमे जरूर बताए । । ।