Urfi Javed-Chetan Bhagat: चेतन भगत-उर्फी जावेद : अभी हाल ही में चेतन भगत और उर्फी जावेद का विवाद सामने आया है, दरअसल जाने-माने लेखक चेतन भगत अभी हाल ही में हुए एक कार्यक्रम में युवाओं को सीख देने पहुंचे थे जिसमें उन्होंने उर्फी जावेद का जिक्र कर दिया जिस पर अब ऊर्फी जावेद भड़क गयी है और उन्होंने राइटर चेतन भगत को जमकर लताड़ लगाई है
इस आर्टिकल मे Urfi Javed-Chetan Bhagat: चेतन भगत-उर्फी जावेद : चेतन भगत पर भड़की उरफी जावेद,जमकर लगाईं लताड़ की बारे मे विस्तार से जानेग, आइए जानते है क्या है पूरा मामला

Urfi Javed-Chetan Bhagat: चेतन भगत पर भड़की उरफी जावेद,जमकर लगाईं लताड़
Urfi Javed-Chetan Bhagat: चेतन भगत-उर्फी जावेद : हाल ही में हुये एक साहित्य कार्यक्रम में लेखक चेतन भगत शिरकत करने पहुंचे थे उन्होंने युवाओं को सीख देते हुए कहा कि ‘आज के युवाओं को किताबें पढ़नी चाहिए, लेकिन सभी बिस्तर में घुसकर उर्फी जावेद की तस्वीरें निहारते हैं
इसी बात को लेकर उर्फी जावेद भड़क गई और उन्होंने लेखक को जमकर लताड़ लगाई एक्ट्रेस का मानना है, कि बिना उनके नाम पर प्रतिक्रिया दिए भी वे अपनी बात युवाओं तक पहुंचा सकते थे उन्होंने कहा कि पता नहीं उनके दिमाग में क्या चल रहा है
दरअसल साहित्य आज तक 2022 के मंच पर अपनी बात रखते हुए जाने-माने राइटर चेतन भगत ने उर्फी जावेद पर टिप्पणी की, तो ऊर्फी जावेद भी पलटवार करने से नहीं चूकी
आपको बताते चलें कि चेतन भगत अपनी कही बातों को लेकर अक्सर विवादों में रहते हैं और बात अगर ऊर्फी जावेद की करें तो वे भी अपने खतरनाक अतरंगी पहनावे को लेकर अक्सर चर्चा में रहती है तो कहने का मतलब दोनों का ही विवादों से गहरा नाता है
उर्फी जावेद पर क्या बोले लेखक चेतन भगत
साहित्य इवेंट मे चेतन भगत ने आज के युवाओं को किताबें पढ़ने की सलाह देते हुए कहा कि इंटरनेट बहुत अच्छी चीज है लेकिन इसमें हमारा यूथ कमजोर हो रहा है, लड़के सारा दिन फोन में इंटरनेट की मदद से रील्स देखते हैं, फोटो लाइक और शेयर करते हैं
आज हमारा यूथ उरफी जावेद की फोटो लाइक कर रहा है मुझे उनकी सारी ड्रेस के बारे में पता है लेखक कमेंट करते हुए यहीं नहीं रुके और उन्होंने अपनी बात रखते हुए आगे कहा इसमें उरफ़ी की कोई गलती नहीं है वह तो अपना कैरियर बनाने में लगी है और हमारा यूथ बिस्तर में घुसकर उसी की तस्वीरें देख रहा है
उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि आज मैं भी उरफ़ी की तस्वीर देख कर आया हूं आगे उन्होंने कहा कि उरफी जैसे लोग मिलते रहते हैं और इन पर कहानियां भी बनती रहती हैं
उर्फी का लेखक चेतन भगत पर पलटवार
राइटर चेतन भगत द्वारा ऊर्फी जावेद पर की गई टिप्पणी के बारे में अभिनेत्री उरफी जावेद ने लेखक को जमकर लताड़ लगाई, पैपराजी से हुई बातचीत में जब पैपराजी ने उनके रिएक्शन के बारे मे जानना चाहा तो अभिनेत्री ने कहा मुझे समझ नहीं आ रहा उनके दिमाग में क्या चल रहा था जो इन्होंने मेरा नाम लिया एक साहित्य समारोह के मंच पर उनका नाम नहीं लेना चाहिए था वे कोई लेखिका तो नहीं है
Urfi Javed-Chetan Bhagat: चेतन भगत-उर्फी जावेद : वहीं दूसरी ओर उरफी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर चेतन भगत की जमकर क्लास लगाई है इतना ही नहीं उरफ़ी, चेतन के #Metoo मंच पर कमेंट करने से भी नहीं चूकी और अपनी स्टोरी में लिखा –
Uorfi Javed • Chetan Bhagat: जब अपनी से आधी उम्र की लड़कियों को इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप पर चैट करते हो तब कौन सी लड़कियों ने तुम्हें भटकाया था, उन्होंने लिखा ‘कुछ ऐसे ही लोग होते हैं जो अपनी गलती मानने की बजाय लड़कियों को गलत बताते हैं’ अभिनेत्री ने आगे कहा “चेतन भगत जैसे लोग युवाओं को गुमराह कर रहे हैं”
Urfi Javed-Chetan Bhagat: चेतन भगत-उर्फी जावेद – और उर्फी ने चेतन भगत के वायरल मैसेज शेयर करते हुए जमकर गुस्सा निकाला उन्होंने कहा कि आप विचित्र हैं तो इसका मतलब यह नहीं कि आप लड़कियों को दोष देंगे, अनावश्यक रूप से मुझे साहित्य समारोह में घसीटना मेरे कपड़े पर कमेंट करना क्या यह युवाओं को भटकाना नहीं है ऊर्फी जावेद यहीं नहीं रुकी और उन्होंने लेखक के लिए यह तक कह डाला कि ‘रेप कल्चर को बढ़ावा देना बंद क’रें आप जैसे लोगों की सोच -छोटी है

Uorfi Javed • Chetan Bhagat:
वैसे उर्फी जावेद और चेतन भगत के इस विवाद पर आपकी क्या राय है हमें कमेंट करके जरूर बताएं