Adipurush Recreate Scene: ‘आदिपुरुष’ अन्डरवाटर रीक्रीयेट सीन: अभिनेता प्रभास की ‘आदिपुरुष’ का ट्रेलर जब से सामने आया है तब से वह किसी ना किसी बात को लेकर चर्चा में है इस टीजर को काफी क्रिटिसाइज किया जा रहा है अब आदि पुरुष फिल्म की चर्चा तब फिर से शुरू हुई जब एक यूट्यूब ने आदिपुरुष के अंडर वाटर सीन को रीक्रिएट कर डाला
इस आर्टिकल मे ” Adipurush Recreate Scene: यूट्यूबर ने ‘आदिपुरुष’ अन्डरवाटर सीन कर दिया रीक्रीयेट, हो रही जमकर तारीफ” के बारे मे विस्तार से जानगे, क्या है पूरी वजह

Adipurush Recreate Scene: यूट्यूबर ने प्रभास के ‘आदिपुरुष’ अन्डरवाटर सीन को ही कर दिया रीक्रीयेट
Adipurush Recreate Scene: फिल्म आदि पुरुष का टीजर जबसे सामने आया है फिल्म विवादों को लेकर चर्चा का विषय बनी हुई है फिल्म मेकर्स को इस बात का बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि इस फिल्म को इतना ज्यादा क्रिटिसिज्म झेलना पड़ेगा
कोई प्रभास के राम बनने पर सवाल उठा रहा है, तो कोई रावण का किरदार निभाने वाले अभिनेता सैफ अली खान पर सवाल खड़े कर रहा है इससे पहले फिल्म की विजुअल इफैक्ट्स और बीएफएक्स की वजह से फिल्म को काफी ट्रोल किया जा चुका है
आपको बताते चलें की फिल्म ‘आदिपुरुष’ के बायकाट तक की मांग उठ चुकी है इस फिल्म की चर्चा तब फिर से शुरू हो गई जब एक यूटूबर ने फिल्म के अंडर वाटर सीन को ही क्रिएट कर डाला
Prabhas • Crore • Saif Ali Khan • Kriti Sanon
Adipurush Recreate Scene: दरअसल आदि पुरुष की टीजर मे दिखाई गई प्रभास की अंडर वाटर सीन को कुवर (Kunwar) नाम के यूट्यूबर ने रीक्रिएट किया है जो की बहुत ही शानदार ढंग से किया गया है लोगों ने इस वीडियो की जमकर तारीफ की और इसे फिल्म से भी ज्यादा बढ़िया बता दिया
इस वीडियो को देखने के बाद लोग इतने ज्यादा एक्साइटेड दिखाई दिए कि उन्होंने पूरी फिल्म ही रीक्रिएट करने की बात कर डाली कुछ लोगों का कहना है कि कुंवर को आदिपुरुष के मेकर से संपर्क कर लेना चाहिए
लोगों को भाया कुवर (Kunwar) का रीक्रिएट सीन
Adipurush Recreate Scene: हिंदुस्तान टाइम्स रिपोर्ट के अनुसार मशहूर यूट्यूबर और आर्टिस्ट कुवर के अंडर वाटर सीन ने तहलका मचा दिया है उन्होंने इस सीन को बनाने के लिए किरी इंजन का इस्तेमाल किया है और 3D स्कैन की मदद से एडिट करके ही रीक्रिएट किया है1 यह वीडियो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया इसके बाद लोगों ने तरह-तरह की प्रतिक्रिया देते हुए उनकी प्रशंसा की है
अंडर वाटर सीन का कमाल का रिक्रिएशन
दरअसल टीजर में प्रभास पानी के अंदर बैठे हुए होते हैं इसी अंडरवाटर सीन को यूट्यूबर ने किरी इंजन की मदद से 3D स्कैन कर दिया है लोग अब इसकी जमकर तारीफ कर रहे हैं
यूट्यूबर द्वारा रीक्रीयेट किए गए अंडरवाटर सीन को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते हुए Kunwar ने लिखा क्या आप चाहते हैं कि मैं और सीन रीक्रिएट करूं, लोग इस वीडियो पर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं और कुवर की तारीफ कर रहे हैं
500 करोड़ का नुकसान
कुंवर का यह वीडियो अब धमाल मचा रहा है तो इस पर फैंस तरह- तरह के कमेंट कर रहे हैं
एक यूजर्स ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा ‘500 करोड़ बर्बाद हो गए’, तो वही दूसरे यूजर ने लिखा ‘भाई पूरी मूवी बना डालो, पक्का सारे रिकॉर्ड तोड़ डालेगी’ इस तरह के एक्साइटिग कमेंटो की बाढ़ आ गई है
यूजर्स इस रीक्रिएट सीन पर प्यार लुटाते नजर आए हैं फैस यह मानने पर मजबूर हो गए हैं कि कुंवर ने फिल्मेकर से भी ज्यादा बेहतर काम किया है

आदिपुरुष बनी सबसे मंहगी फिल्म
आपको बताते चलें की फिल्म आदि पुरुष रामायण पर आधारित है इस फिल्म में साउथ के सुपरस्टार प्रभास श्री राम के किरदार को निभा रहे हैं और सैफ अली खान रावण के किरदार में है, माता सीता का किरदार कृति सेनन अदा कर रही है
आदि पुरुष अब तक की सबसे महंगी फिल्म मानी जा रही है, यह तो रिलीज होने के बाद ही पता चलेगा कि यह फिल्म कितना कमाल करती है
आपकी इस फिल्म के बारे में क्या राय है हमें कमेंट करके जरूर बताएं