Hansika Motwani Wedding Photos: जानी-मानी साउथ एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी आखिरकार दुल्हन बन ही गई अंशिका ने अपने बॉयफ्रेंड सोहेल कथूरिया संग सात फेरे लिए और जन्मो जन्म तक साथ रहने का वादा किया दोनों काफी समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे
इस आर्टिकल मे Hansika Motwani Wedding Photos: शादी के पवित्र बंधन मे बधी हंसिका मोटवानी, तस्वीरे वायरल के बारे मे विस्तार से जानेगे
Hansika Motwani Wedding Photos: शादी के पवित्र बंधन मे बधी हंसिका मोटवानी, तस्वीरे वायरल
अभिनेत्री हंसिका मोटवानी अपनी खूबसूरती और बेहतरीन अदायगी के लिए जानी जाती हैं हंसिका अपनी शादी के दिन सज सवरकर और भी ज्यादा खूबसूरत लग रही थी उनकी इस खूबसूरती को देखकर लोग उनके दीवाने नजर आए
शादी के लिए हंसिका ने रेड कलर का लहंगा चुना जो उन पर खूब जच रहा था इस लाल रंग के लहंगे के साथ हंसिका ट्रेडिशनल ज्वेलरी और बेंगल संघ कैरी किए हुए थी तो वही हंसिका के मँगेदर सोहेल कथूरिया ने अपने इस दिन के लिए शेरवानी पहन रखी थी
शोहेल कथुरिया इस शेरवानी में काफी हैंडसम दिख रहे थे हंशिका के मिडिल पोर्टेड हेयर और ग्लोइंग मेकअप उन पर काफी आकर्षक लगा, शादी में दोनों की खूबसूरती और इस जोड़ी को लोग दुआएं देते नहीं थक रहे है
Read Also: Ira Khan Engagement News: आमिर खान की बेटी, इरा खान की सगाई मे किस करती दिखी फातिमा सना शेख
Hansika Motwani And Sohael Katuriya Marriage Pices
4 दिसंबर को हंसिका और सोहेल शादी के पवित्र बंधन में बध गए है उनकी शादी जयपुर के मुंडोता फोर्ट में संपन्न हुई शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं बहुत ही ट्रेडिशनल वे मे दोनों की शादी सम्पन्न हुई
मंडप में हंशिका की एंट्री वरमाला, फेरे सब अलग ही ढंग से बेहद खूबसूरत थे शादी की रस्म की शुरुआत माता की चौकी से शुरू हुई इसके बाद हल्दी, संगीत का जमकर जश्न मनाया गया इन सब में सबकी निगाहें हंसिका पर टिकी रहीं वे बेहद खूबसूरत लग रही थी

हंसिका मोटवानी और सोहेल कथुरिया का शादी फंक्शन 2 दिसंबर से ही शुरू हो गया था हंशिका की ड्रीम वेडिंग बेहद आकर्षक थी आपको बताते चलें कि हंसिका के ब्वॉयफ्रेंड ने अपने प्यार का इजहार एफिल टावर के सामने किया था, वे दोनों बिजनेस पार्टनर भी है और अब लाइफ पार्टनर भी हो गए है
वही शादी फंक्शन में हंसिका बेहद खुश और जमकर मस्ती और डांस करती नजर आई इसके पहले उनके पति सोहेल की एक शादी हो चुकी थी ये उनकी दूसरी शादी है, सोहेल की पहली शादी रिंकी बजाज से 2016 में हुई थी
यह शादी बेहद ही भारतीय परंपरा के अनुसार संपन्न हुई इसमें रस्मो रीति-रिवाजों पर ज्यादा ध्यान दिया गया इस शादी समारोह में परिवार के साथ करीबी दोस्त भी शामिल हुए

हंसिका मोटवानी के बॉलीवुड कैरियर की शुरूआत हिमेश रेशमिया की फिल्म आप का सुरूर से हुई थी हंसिका मोटवानी साउथ में एक बड़ा चेहरा मानी जाती है और उनकी थैंक्स उनकी एक्टिंग के दीवाने हैं उन्होंने कई बड़ी फिल्में दी है अपनी आने वाली फिल्म में नजर आने वाली है
हंसिका मोटवानी ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की थी कैरियर की शुरुआत
हंसिका मोटवानी चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में अपने कैरियर की शुरुआत की थी उन्होंने फेमस टीवी शो ‘शा का ला का बूम बूम’ से अपनी पहचान बनाई और घर-घर में जानी जाने लगी इसके बाद ‘कोई मिल गया’ फिल्म में भी बतौर चाइल्ड वे नजर आई थी

मुडोता फोर्ट और पैलेस
जयपुर डेस्टिनेशन वेडिंग ‘मुंडोता फोर्ट और पैलेस’ जयपुर से 30 किलोमीटर दूर अरावली की पहाड़ियों के बीच में है 14 वीं शताब्दी में राजदूतों ने इस फोर्ट को बनवाया था और 15 वीं शताब्दी में मुंडोता फोर्ट से 5 किलोमीटर दूर पैलेस का निर्माण किया गया था
1 अप्रैल 2013 को रिनोवेशन के बाद यह भारत का पहला लग्जरी पोलो रिसोर्ट बन गया अक्सर बॉलीवुड के लोग यहां शादियां करना पसंद करते हैं
कौन है हंसिका के पति सोहेल कथूरिया
Hansika Motwani Wedding Photos: सोहेल कथूरिया और हंसिका मोटवानी काफी समय से बिजनेस पार्टनर है सोहेल टेक्सटाइल का बिजनेस करते हैं और 1985 से गारमेंट एक्सपोर्ट कर रहे हैं
हंशिका संघ यह सोहेल की दूसरी शादी है उनकी पहली शादी ‘रिंकी बजाज’ से हुई थी जिनसे अब उनका तलाक हो चुका है


Hansika Motwani Wedding Photos हंसिका मोटवानी और सोहेल कथुरिया की शादी के बारे मे आपका क्या ख्याल है हमे कमेन्ट करके जरूर बताए