Malaika Arora: Balenciaga ब्रांड की ड्रेस पहन ट्रोल हुई मलाइका अरोड़ा – जाने-माने फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के 56 वें जन्मदिन की पार्टी अटेंड करने पहुंची मलाइका अरोड़ा को यूजर्स ने जमकर ट्रोल किया इस मौके पर मलाइका ने बैलेसिएगा ब्रांड का आउटफिट पहन रखा था इस पर यूजर्स जमकर भड़क गए
इस आर्टिकल मे Malaika Arora: Balenciaga ब्रांड की ड्रेस पहन ट्रोल हुई मलाइका अरोड़ा के बारे मे विस्तार से जानगे, क्या है वजह

Malaika Arora: Balenciaga ब्रांड की ड्रेस पहन ट्रोल हुई मलाइका अरोड़ा
Malaika Arora Balenciaga वैसे तो बॉलीवुड की दुनिया ग्लैमर और चकाचौंध कर देने वाली होती है एक्टर और एक्ट्रेस अपने आप को अच्छा दिखाने के लिए कई तरह के आउटफिट का इस्तेमाल करते हैं
तो वहीं अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा अपनी ग्लैमरस स्टाइल और फैशन सेंस के लिए जानी जाती है कई बार वे अपनी स्टाइल से लोगों को दीवाना बना देती है लेकिन इस बार मलाइका के स्टाइल सेंस ने लोगों को दीवाना तो नहीं बनाया बल्कि भड़का दिया है
दरअसल मनीष मल्होत्रा ने अपना 56 वा बर्थडे खूब धूमधाम से मनाया, इस बर्थडे पार्टी में बॉलीवुड के लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा कई बड़े चेहरे नजर आए जिसमें मलाइका अरोड़ा, करीना कपूर, शिल्पा शे,ट्टी जानवी कपूर, कार्तिक आर्यन भी शामिल हुए

बॉलीवुड सितारों ने अपनी स्टाइल से लोगों को इंप्रेस करते हुए उन्हें अपना दीवाना बना दिया तो वही स्टाइलिश अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा जी बैलेसिएगा ब्रांड के आउट्फिट मे पहुंची, फिर क्या था यूजर्स जमकर भड़क गए और कई कमेंट कर डाले कुछ तो इतना भी कह गए कि ‘शर्म करो मैडम’
बैलेसिएगा ब्रांड से यूजर्स को इतनी नफरत क्यू
दरअसल अभी हाल ही में बैलेसिएगा ब्रांड पर बच्चों को सेक्सुलाइज का आरोप लगा था यह आरोप इस ब्रांड के एक रीसेंट कैंपेन के दौरान लगा था जिस पर काफी बवाल भी हुआ था
ऐसे में बॉलीवुड अभिनेत्री द्वारा बैलेसिएगा ब्रांड का आउट्फिट डाल कर पार्टी में पहुंचना काफी आश्चर्यचकित करने वाला था इसी को यूजर्स बर्दाश्त नहीं कर पाए और उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है
मनीष मल्होत्रा के बर्थडे पार्टी की तस्वीरें और वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल होते ही लोगों ने अपना गुस्सा निकाला, मलाइका ने बैलेसिएगा ब्रांड की शॉर्ट् शिमरी ड्रेस के साथ ब्लैक थाई हार्ड बूटस पहन रखे थे उनके खुले बाल और ब्लैक बैग बूट ही जबरजस्त लग रहे थे
मलाइका अरोड़ा की ड्रेस पर यूजर्स की प्रतिक्रियाए
मलाइका अरोड़ा काफी स्टाइलिश अभिनेत्रियों में से एक है लेकिन ऐकट्रेस द्वारा ऐसे ब्रांड का आउट्फिट पहनना जिस पर बच्चों के सेक्सुलाइज का आरोप हो यूजर्स को बिल्कुल भी पसंद नहीं आ रहा है ऐसे ब्रांड को सपोर्ट करने पर यूजर्स तरह – तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं
चाइल्ड एब्यूज को बढ़ावा देने वाले को बैलेसिएगा ब्रांड को सपोर्ट करने पर एक यूजर्स ने कहा ‘आपको शर्म आनी चाहिए’ तो वही एक यूजर्स का कहना है कि ‘इतनी कंट्रोवर्सी के बाद भी वह बैलेसिएगा पहने हुए हैं कुछ तो शर्म करो’ इस पर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए एक यूजर्स ने कहा ;बैलेसिएगा ब्रांड ने बच्चों को सेक्सुलाइज किया है, ऐसे में वह इनके कपड़े कैसे पहन सकती हैं’ तो उनके एक फैंस ने लिखा ‘सच कहूं तो मलाइका को बैलेसिएगा ब्रांड में देखकर काफी हैरान हूं, पता नहीं उनके दिमाग में क्या है’
Read Also: Madonna Trolled: ‘अवतार’ और ‘अवतार द लास्ट ऐरबेन्डर’ मे फर्क न कर पाने से ट्रोल हुई मैडोना
आपको बताते चलें कि हॉलिवुड अभिनेत्री किम कार्दशियन बैलेसिएगा ब्रांड की एबेसडर भी रह चुकी है ऐसे में बैलेसिएगा ब्रांड द्वारा बच्चों को सेक्सुलाइज का आरोप लगने पर ऐक्ट्रेस काफी नीरस हुई थी और जमकर भड़की थी उन्होंने कहा था बैलेसिएगा ब्रांड संग अपने रिश्ते पर मैं फिर से विचार करूंगी तो वहीं दूसरी और मलाइका का ऐसे ब्रांड को सपोर्ट करना काफी शर्मनाक है
Malaika Arora
इन दिनों मलाइका अरोड़ा अपनी चर्चित शो ‘मूविंग विद मलाइका’ में काफी व्यस्त हैं बीते दिन इस शो का पहला एपिसोड आया है जिसमे मलाइका अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खुलकर बात करती दिखी मलाइका फराह खान से बात करते हुए काफी इमोशनल भी दिख रही थी
Read Also: Manushi Chhillar Trolled: फिर ट्रोल हुई मानुषी छिल्लर, फैंस ने उड़ाया मज़ाक
तो मलाइका अरोड़ा द्वारा बैलेसिएगा ब्रांड का आउटफिट पहनने पर आपकी क्या राय है हमें कमेंट करके जरूर बताएं