honey singh tina thdanai: जाने – माने रैपर और सिंगर यो यो हनी सिंह एक बार फिर अपने प्यार के साथ हैं हाल ही में अपनी नई गर्लफ्रेंड टीना थड़ानी के साथ हाथों में हाथ डाले देखें गए, उनका यह वीडियो वायरल होते ही फैंस तरह तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं इस वीडियो पर हनी सिंह को काफी ट्रोल भी किया जा रहा है
इस आर्टिकल मे honey singh tina thdanai: तलाक के तुरंत बाद हनी सिंह की गर्लफ्रेंड टीना थडानी आई सामने, अपने रिश्ते को किया कुबूल की बारे मे विस्तार से जानगे, क्या है वजह

honey singh tina thdanai: तलाक के तुरंत बाद हनी सिंह की गर्लफ्रेंड टीना थडानी आई सामने, अपने रिश्ते को किया कुबूल
honey singh Girlfriend: रैपर और सिंगर हनी सिंह अपने रिलेशनशिप को लेकर काफी समय से विवादों में चल रहे थे तभी उनका एक नया वीडियो सामने आया है जिसमें उन्हें काफी ट्रोल किया जा रहा है
दरअसल हनी सिंह अपनी नई गर्लफ्रेंड टीना थडानी की बाहों में बाहें डाले नजर आए यह वीडियो दिल्ली में आयोजित एक इवेंट का है जिस पर कुछ फैंस काफी नाराज दिखे और हनी सिंह को जमकर ट्रोल किया जाने लगा है
सिंगर यो यो हनी सिंह हुए ट्रोल
जब से सिंगर हनी सिंह का वीडियो अपनी गर्लफ्रेंड के साथ वायरल हुआ है तब से उन्हें काफी ट्रोल किया जा रहा है उन्हें ट्रोल करते हुए यूजर्स ने लेखा ‘इंट्रोडक्शन जो करवाना चाहिए था, तभी तो तलाक हुआ था’ तो वहीं एक फैंस ने अपनी प्रतिक्रिया में लिखा ‘बीवी सही कह रही थी’
इस पर एक यूजर्स ने काफी नाराज होते हुए लिखा ‘बॉलीवुड के लोगों के पास कोई काम ही नहीं है पहले शादी करो तलाक करो और फिर नई गर्लफ्रेंड बनाओ’ एक फैंस ने लिखा ‘इसको भी अब्यूज़ करेगा’
तो वहीं पर कई फैंस ऐसे भी हैं जो हनी सिंह की गर्लफ्रेंड पर प्यार लुटाते नजर आए

हनी सिंह और शालनी सिंह तलाक
आपको बताते चलें कि हनी सिंह की पत्नी शालिनी सिंह से उनका काफी समय से विवादों के चलते उनका तलाक हो गया था जिसमें अब 3 महीने बीत चुके हैं
2021 में हनी सिंह की पत्नी शालनी ने हनी सिंह और उनकी फैमिली पर उन्हें मेंटली और इमोशनली टॉर्चर करने का आरोप लगाया था इसके साथ ही उन्होंने हनी सिंह पर मारपीट का भी आरोप लगाया था जिसके बाद हनी सिंह काफी मुश्किलों में पडते नजर आए थे
रिपोर्ट के अनुसार हनी सिंह और शालिनी का तलाक एक करोड़ रुपए में सेटलमेंट हुआ था आपको याद होगा हनी सिंह और शालनी सिंह बचपन के दोस्त हैं और उन्होंने 2011 में शादी की थी
हनी सिंह की गर्लफ्रेंड है टीना थडानी
यो यो हनी सिंह और उनकी पत्नी शालिनी सिंह ने अक्टूबर 2022 में तलाक लेने के 3 महीने बाद ही हनी सिंह अपनी नई गर्लफ्रेंड टीना थड़ानी के साथ दिल्ली में आयोजित एक इवेंट में दिखाई दिए उन्होंने अपने इस रिश्ते को ऑफिशियल करते हुए नए संगीत एलबम के शीर्षक को बताते हुए कहा कि यह टीना द्वारा सजेस्ट किया गया है
टीना ने हनी सिंह के साथ उनके नए सॉन्ग ‘पेरिस का ट्रिप’ में भी परफॉर्म किया है जिसमें हनी सिंह, मिलिंद गाबा, और टीना थड़ानी है

हनी सिंह और टीना थडानी ने अपने रिश्ते को सबके सामने स्वीकार करते हुए हनी सिंह ने इवेंट में टीना की ओर इशारा करके कहा ‘यह मेरी गर्लफ्रेंड टीना है’, इसी ने मुझे “हनी 3.0 “नाम दिया है
सूत्रों की माने तो पेरिश ट्रिप सॉन्ग से ही हनी सिंह और टीना के बीच नजदीकिया बड़ी थी
टीना थडानी – Teena Thadani
हनी सिंह की नई गर्लफ्रड टीना थड़ानी सुपर मॉडल और डांसर भी हैं टीना रैप वाक् करती है और ‘द मोल’ और ‘ड्रिफ्टर्स अनारकली’ जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं उनकी अदायगी के लोग दीवाने हैं और काफी संख्या में उनके फैंस भी हैं जो उन्हें बेहद पसंद करते हैं
यो यो हनी सिंह और टीना थडानी इवेंट लुक
दिल्ली में आयोजित एक इवेंट में हनी सिंह अपनी नई गर्लफ्रेंड टीना थड़ानी के साथ बेहद खुले अंदाज में दिखाई दिए दोनों ने इवेंट में शानदार तरीके से एंट्री की दोनों अपने प्यार को दिखाते हुए हाथों में हाथ डाले चल रहे थे
इस इवेंट के दौरान हनी सिंह ने ब्लैक कलर मैचिंग आउटफिट पहना था हनी सिंह ब्लैक रंग टक्सीडो और वाइट रंग शर्ट मे कहर ढा रहे थे तो वहीं टीना थडानी थाई हाई स्लिट ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही थी मीडिया में इनकी फोटो और वीडियो आते ही जमकर वायरल हो रहे है

Yo Yo Honey Singh • Tina Thadani • Shalini Talwar
हनी सिंह और टीना थड़ानी के इस रिलेशनशिप पर आपकी क्या राय है हमें कमेंट करके जरूर बताएं