devoleena bhattacharjee Marriage 2022: क्या अपने देवर विशाल सिंह संग शादी कर रही है देवोलीना भट्टाचार्य

devoleena bhattacharjee Marriage:     देवलीना भट्टाचार्य ने एक वीडियो साझा करके अपने  ऑनस्क्रीन देवर विशाल सिंह के साथ हल्दी सेरिमनी की तस्वीरें और वीडियो शेयर कर धमाल मचा दिया है  वीडियो में वे  ‘छोकरा जवान’ गाने पर डांस करते हुए नजर आ रही है  इस मौके पर दोनों एक दूसरे को टाइट हग देते हुए अपनी खुशी का इजहार कर रहे है 

 

इस आर्टिकल मे  devoleena bhattacharjee: देवोलीना भट्टाचार्य और विशाल सिंह की शादी के शेयर विडिओ के बारे मे जानगे, क्या है पूरा मामला 

devoleena bhattacharjee Marriage: क्या अपने देवर विशाल सिंह संग शादी कर रही है देवोलीना भट्टाचार्य

Read Also:   honey singh tina thdanai: तलाक के तुरंत बाद हनी सिंह की गर्लफ्रेंड टीना थडानी आई सामने, अपने रिश्ते को किया कुबूल

 devoleena vishal singh marrige

जानी-मानी टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए एक वीडियो शेयर कर अपने फैंस और फिल्म इंडस्ट्री के लोगों को चौका दिया है वीडियो ने देवोलीना अपने ऑनस्क्रीन देवर विशाल सिंह के साथ हल्दी सेरिमनी करती हुई नजर आई 

वीडियो में देवोलीना और विशाल ‘छोकरा जवान’ गाने पर जमकर थिरकते हुए नजर आ रहे है  दोनों ने एक दूसरे को कसकर हग करते हुए अपनी खुशी और प्यार का इजहार किया है

                                                हालांकि उनकी शादी के भी कयास लगाए जा रहे हैं लेकिन फैंस पूरी तरह से कंफ्यूज है इसके पहले भी उन्होंने अपनी शादी को लेकर कुछ तस्वीरें साझा की थी जिसको बाद में उन्होंने एक गाने की शूटिंग का बताया था इसी को लेकर यूजर्स तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं उन दोनों की तरफ से अभी उसका कोई ऐलान नहीं किया गया है लेकिन तस्वीरों से मेहंदी, हल्दी और शादी की बात सामने आ रही है

 

vishal singh wife devoleena: देवोलीना भट्टाचार्य ने शेयर किया विडिओ 

 टीवी सीरियल की गोपी बहू के रूप में जानी जाने वाली देवोलीना भट्टाचार्य जाने माने टीवी सीरियल ‘साथ निभाना साथिया’ से घर-घर में जानी गई इस सीरियल से उनके फैंस उन्हें बेहद पसंद करते हैं इसके बाद उन्होंने बिग बॉस में भी अपनी कटीली अदाओं का जलवा दिखाया है

                                   अचानक गोपी बहू ने तब सबको चौंका दिया जब उन्होंने अपने ऑनस्क्रीन देवर के साथ अपनी हल्दी की रस्म की तस्वीरें और वीडियो साझा किए इसे देखकर फैंस काफी कंफ्यूज है इस वीडियो में देवोलीना पीले रंग की पोशाक और आभूषण में बेहद खूबसूरत लग रही है अब उनका यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है

devoleena bhattacharjee Marriage: क्या अपने देवर विशाल सिंह संग शादी कर रही है देवोलीना भट्टाचार्य

 

Read Also;  Hansika Motwani Wedding Photos: शादी के पवित्र बंधन मे बधी हंसिका मोटवानी, तस्वीरे वायरल

हालांकि शादी के बारे में अभी तक उनकी तरफ से कोई अधिकारिक डेट सामने नहीं आई है लेकिन हल्दी सेरिमनी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह जल्द ही शादी करने वाले हैं तस्वीरों में विशाल, देवलीना को हल्दी लगाते  हुए नजर आ रहे हैं और देवलीना अपने प्यार का इजहार करती दिख रही है

 

devoleena engagement: पहले भी उड् चुकी है देवोलीना भट्टाचार्य -विशाल सिंह की शादी की अफवाह 

देवोलीना भट्टाचार्जी अक्सर लोगों को चौंका देती है इससे पहले भी उन्होंने ऐसा किया था जब फरवरी 2022 में अपने बॉयफ्रेंड विशाल सिंह के साथ उन्हें प्रपोज करने वाली तस्वीरें पोस्ट की थी हालांकि बाद में उन्होंने कहा था कि एक गाने की शूटिंग के दौरान का है

इसी बात से उनके फैंस अभी भी कंफ्यूजन की स्थिति में बने हुए हैं फिलहाल तो देवोलीना भट्टाचार्जी और विशाल सिंह इंजॉय करके दिख रहे है वैसे इस हल्दी सेरेमनी में उनके साथ उनके दोस्त और करीबी भी दिखाई दे रहे हैं

devoleena bhattacharjee Marriage: क्या अपने देवर विशाल सिंह संग शादी कर रही है देवोलीना भट्टाचार्य

Read Also:  Ira Khan Engagement News: आमिर खान की बेटी, इरा खान की सगाई मे किस करती दिखी फातिमा सना शेख

देवोलीना भट्टाचार्य

गोपी बहू के नाम से मशहूर देवोलीना भट्टाचार्जी ‘साथ निभाना साथिया’ सीरियल और बिग बॉस 13 जैसे रिएल्टी शो मे नजर एए चुकी है  और बिग बॉस 15 में वाइल्ड कार्ड एंट्री के जरिए उन्होंने शो मे धमाल मचाया था फैंस उनकी अदायगी के दीवाने है 

 

Devoleena Bhattacharjee Vishal Singh Saath Nibhaana Saathiya Bigg Boss

 

 हालांकि यह तो अब कुछ समय बाद ही पता चल पाएगा कि यह हल्दी सेरिमनी असली है या फेक

 

Read Also:  Athiya Shetty-KL Rahul Wedding: सात फेरे लेने जा रहे है आथिया शेट्टी- केएल राहुल

 

 

फिलहाल आपका देवोलीना भट्टाचार्जी और विशाल सिंह की हल्दी सेरेमनी और शादी पर क्या राय है हमें कमेंट करके जरूर बताएं 

 

Leave a Comment