gandhi godse ek yodha release date: फिल्म मेकर राजकुमार संतोषी 9 साल बाद फिर से धमाकेदार वापसी कर रहे हैं उनकी फिल्म गांधी गोडसे एक युद्ध की रिलीजिंग का ऑफिशियल ऐलान हो गया है यह फिल्म गांधी और गोडसे की विचारधाराओ पर आधारित फिल्म है
इस आर्टिकल मे gandhi godse ek yudh movie के बारे मे पूरी जानकारी देखेंगे, तो बने रहिये हमारे साथ और इस आर्टिकल का लुफ़त उठाइए
Read Also: pitchers season 2 release date: पिचर्स सीजन 2 का प्रोमो हुआ लांच, फैंस बोले जीतू भैया कहा है
gandhi godse ek yodha release date: गांधी-गोडसे एक युद्ध की रिलीज डेट का ऐलान
gandhi godse ek yudh movie: जाने-माने बॉलीवुड फिल्म मेकर राजकुमार संतोषी 9 साल बाद एक बार फिर वापसी कर रहे हैं उनकी फिल्म गांधी गोडसे एक युद्ध, 26 जनवरी को रिलीज होगी क्रिटिम तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए फिल्म की रिलीजिंग डेट की जानकारी दी है
इस वीडियो में घायल, दामिनी, अंदाज अपना अपना, पुकार, अजब प्रेम की गजब कहानी, लज्जा, खाकी के कुछ सीन दिखाए गए हैं फिलहाल इस वीडियो में फिल्म के टाइटल और रिलीजिंग डेट को ही रिवील किया गया है राजकुमार संतोषी की यह फिल्म महात्मा गांधी और नाथूराम गोडसे की विचारधारा को व्यक्त करती है
राजकुमार संतोषी फिल्म्स: Rajkumar Santoshi Films
बॉलीवुड के मशहूर निर्देशकों में से एक राजकुमार संतोषी ने बॉलीवुड को कई बड़ी फिल्में दी है उनकी कई फिल्में सुपरहिट रही है 1990 में उनकी पहली फिल्म घायल आई थी जो कि हिट फिल्मों में से एक थी
इसके बाद उन्होंने कई बड़ी फिल्में जैसे बरसात ,दामिनी, अंदाज अपना अपना, चाइना गेट, अजब प्रेम की गजब कहानी, फटा पोस्टर निकला हीरो जैसी फिल्में दी है उनकी फिल्मों को फैंस द्वारा काफी पसंद किया जाता है
gandhi godse ek yudh movie hindi
आपको बताते चलें कि भारत देश की आजादी के बाद से कई बार गांधीजी और गोडसे की विचारधाराओं को लेकर विवाद खड़ा होता रहा है इस विचारधाराओं ने कई लोगों का भी बांटने का काम किया है इस पर हमें कई फिल्में और नाटक भी देखने को मिलते रहते हैं
अभी हाल ही में शरद पूछे का एक नाटक ‘नाथूराम गोडसे ‘काफी हिट रहा और इसकी चर्चा चारों तरफ हुई इन्हीं विचारधाराओं को समझने के लिए एक बार फिर से बड़े पर्दे पर एक फिल्म ‘गांधी गोडसे एक युद्ध’ हमें देखने को मिलने वाली है
फिल्मकार राजकुमार संतोषी 80 के दशक के जाने-माने फिल्म मेकर हैं और उन्हें अपनी कई फिल्मों से धमाल मचाया है ऐसे ही इनकी नई मूवी गांधी गोडसे एक युद्ध की रिलीजिंग डेट सामने आ गई है और अभी से ही यह फिल्म सुर्खियों में है
gandhi godse ek yudh movie cast: gandhi godse ek yudh
करीब 9 साल बाद निर्देशक राजकुमार इस फिल्म के साथ वापसी कर रहे हैं इनके द्वारा दी गई फिल्मों को खूब सराहा गया है और दर्शकों ने खूब सारा प्यार दिया है
हालांकिअभी फिल्म की ज्यादा डिटेल अभी सामने नहीं आई है रिपोर्ट के अनुसार इस फिल्म में पवन चोपड़ा और मराठी एक्टर चिन्मय मंडलेकर भी है इस फिल्म में निर्देशक राजकुमार संतोषी की बेटी तनीषा संतोषी बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं जोकि कियारा आडवाणी की हमशक्ल कहीं जाती हैं
चिन्मय मंडलेकर ने भी अपनी सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए यह जानकारी साझा की है इसे लेकर फैंस अभी से ही खासे उत्साहित दिखाई दे रहे है
Read Also: Govinda Naam Mera Release Out: खुशखबरी! विक्की कौशल की ‘गोविंदा नाम मेरा’ की रिलीज डेट जारी
जैसा कि आपको मालूम है कि गांधी गोडसे एक युद्ध फिल्म के निर्देशक राजकुमार संतोषी है इस फिल्म में संगीतकार ए आर रहमान है और यह फिल्म LLP और PVR पिक्चर्स द्वारा प्रोडयूस की गई है यह फिल्म 26 जनवरी 2023 गणतंत्र दिवस के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी
Rajkumar Santoshi • Mahatma Gandhi • Nathu Ram Godse
राजकुमार संतोषी की फिल्म गांधी गोडसे एक युद्ध के बारे में आपकी क्या राय है हमें कमेंट करके अवश्य बताएं हमें आपकी राय जानकर खुशी होगी