vicky kaushal interview about katrina kaif 2022: कैटरीना कैफ से शादी को लेकर क्या बोले विकी कौशल के पेरेंट्स, एक्टर ने खुद किया खुलासा

vicky kaushal interview about katrina kaif:   बॉलीवुड की चर्चित जोड़ी विकी कौशल और कैटरीना कैफ की शादीशुदा जिंदगी बेहद ही खूबसूरत तरीके से चल रही है अभी हाल ही में हुए एक इंटरव्यू में अभिनेता विकी कौशल ने कैटरीना से शादी को लेकर अपने पेरेंट्स के रिएक्शन पर बात की

 

इस आर्टिकल मे  vicky kaushal interview about katrina kaif: कैटरीना कैफ से शादी को लेकर क्या बोले विकी कौशल के पेरेंट्स, एक्टर ने खुद किया खुलासा  के बारे मे विस्तार से जानेगे

vicky kaushal interview about katrina kaif: कैटरीना कैफ से शादी को लेकर क्या बोले विकी कौशल के पेरेंट्स, एक्टर ने खुद किया खुलासा
vicky kaushal interview about katrina kaif

Read Also:  पुलिस कमिश्नर की बेटी की शादी में पहुंचे सलमान खान, शिल्पा शेट्टी से लेकर रणवीर सिंह ने बिखेरा जलवा 

vicky kaushal interview after marriage

 बॉलीवुड में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले कपल में से एक कैटरीना कैफ और विकी कौशल अक्सर चर्चा में रहते हैं दोनों मोस्ट लविंग रियल लाइफ कपल से फैंस इस कपल को खूब सारा प्यार देते हैं इनके सोशल मीडिया अकाउंट में भी खूब सारे फॉलोवर है 

दोनों की शादी को एक साल हो गया है पिछले साल दिसंबर में ही इस खूबसूरत जोड़ी ने सात फेरे लेकर सात जन्मों के बंधन में बनने का फैसला किया था अभी हाल ही में इन्होंने अपनी वेडिंग एनिवर्सरी भी बनाई है

                                                  इसी बीच एक इंटरव्यू में विकी कौशल ने बताया कि जब उनके पेरेंट्स को उनकी शादी के बारे में पता चला तो उनका रिएक्शन कैसा था

vicky kaushal interview about katrina kaif: कैटरीना कैफ से शादी को लेकर क्या बोले विकी कौशल के पेरेंट्स, एक्टर ने खुद किया खुलासा

Read Also:  devoleena bhattacharjee Marriage 2022: क्या अपने देवर विशाल सिंह संग शादी कर रही है देवोलीना भट्टाचार्य

 विकी कौशल के पैरंट्स को पहले से ही पसंद थी कैटरीना कैफ

बॉलीवुड अभिनेता विकी कौशल के माता-पिता शाम कौशल और वीना कौशल हमेशा से ही कैटरीना कैफ को बेहद पसंद करते थे जब उन्हें पता चला कि विक्की  कैटरीना से शादी करना चाहता है तो उन्हें बेहद खुशी हुई और उन्होंने इस रिश्ते को तुरंत ही कबूल कर लिया  

विकी कहते हैं कि कैटरीना से शादी का फैसला उनके और उनके परिवार को बहुत पसंद था और उनके माता-पिता ने खुशी-खुशी इस रिश्ते को तुरंत स्वीकार कर लिया था 

vicky kaushal interview about katrina kaif: कैटरीना कैफ से शादी को लेकर क्या बोले विकी कौशल के पेरेंट्स, एक्टर ने खुद किया खुलासा

Read Also:  honey singh tina thdanai: तलाक के तुरंत बाद हनी सिंह की गर्लफ्रेंड टीना थडानी आई सामने, अपने रिश्ते को किया कुबूल

विक्की कौशल को है कैटरीना कैफ से बेहद प्यार  

फिल्मफेयर को दिए इंटरव्यू में विकी ने बताया कि वे अपनी पत्नी कैटरीना से बेहद प्यार करते हैं कहते हैं कि जब आपके अंदर अच्छाई होती है तो आपके द्वारा किए गए सारे कामों में अच्छाई की झलक दिखाई देती है

जब उनसे पूछा गया कि उन्हें कैटरीना से प्यार कब हुआ तो इस पर वे मुकरते हुए नजर आए और उन्होंने कहा ‘यह बेहद निजी और खास पल था मेरे लिए’

 

विकी ने माना शादीशुदा जिंदगी होती है बेहद खूबसूरत

 विकी कौशल ने अपनी शादी पर बात करते हुए माना कि वाकई में मेरिड लाइफ बेहद खूबसूरत होती है यह एक अमेजिंग एहसास है जब आपको एक ऐसा लाइफ पार्टनर मिलता है जो आपको हर वक्त समझता है और आप उसे समझते हैं वह आपके लिए हमेशा खड़े रहते हैं तो यह वाकई में खूबसूरत होता है

                        क्योंकि ऐसी शादीशुदा जिंदगी से आप शांति, सुकून और हर समय आनंदित होते हैं ऐसे में आप हर समय प्यार में होते हैं और आपकी अच्छाई बाहर आती है उन्होंने माना कि कैटरीना कैफ जैसा लाइफ पार्टनर पाकर वे वाकई में खुश हैं 

vicky kaushal interview about katrina kaif: कैटरीना कैफ से शादी को लेकर क्या बोले विकी कौशल के पेरेंट्स, एक्टर ने खुद किया खुलासा

विक्की कौशल कैटरीना कैफ वर्कफ्रन्ट 

विक्की कौशल  को आखिरी बार फिल्म ‘गोविंदा नाम मेरा’ मे देखा गया था इस फिल्म मे भूमि पेड़नेकर और कियारा आडवाणी भी अहम रोल मे थी  उनकी अगली फिल्म ‘सैम बहादुर’  जल्दी ही आने वाली है ये फिल्म लक्षमन उटेकर द्वारा निर्देशित है इसमे सारा और मेघना गुलजार भी दिखाई देंगे 

तो वही कैटरीना कैफ साउथ मूवी  ‘मेरी क्रिसमस’ मे दिखाई देंगी 

 

Katrina Kaif Vicky Kaushal

विक्की कौशल कैटरीना कैफ की जोड़ी पर आपकी क्या राय है हमे कमेन्ट करके जरूर बताए  

Leave a Comment