isha ambani twins photos 2022: अपने खूबसूरत जुड़वा बच्चों के साथ दिखी मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी, बच्चों के लिए हुई खास व्यवस्था

isha ambani twins photos:      रिलायंस इंडस्ट्री के चेयरमैन मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी को दो जुड़वा बच्चे पिछले महीने हुए थे यह उनके लिए बड़ी ही खुशी का अवसर था तो इन बच्चों के जन्म के बाद अब ईशा  और उनके पति आनंद पीरामल अमेरिका से मुंबई लौट आए हैं

isha ambani twins photos: अपने खूबसूरत जुड़वा बच्चों के साथ दिखी मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी, बच्चों के लिए हुई खास व्यवस्था

                           

   उनके ट्विंस के साथ की फोटो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है फैंस उन्हे बेहद प्यार दे रहे हैं वायरल तस्वीरों में ईशा अंबानी अपने दोनों बच्चों के साथ हैं इस मौके पर उनके साथ मुकेश अंबानी, नीता अंबानी, अनंत अंबानी, आकाश अंबानी समेत और भी अंबानी परिवार के सदस्य मौजूद रहे, यह सब के लिए खुशी का पल है

 

इस आर्टिकल मे isha ambani twins child Photos, isha ambani twins in hindi  के बारे मे विस्तार से जानगे

 

isha ambani twins child Photos : ईशा अंबानी ट्विन्स बेबी 

 पिछले महीने यानी कि 19 नवंबर 2022 को ईशा अंबानी और आनंद को जुड़वा बच्चों का सौभाग्य प्राप्त हुआ था ये  अब लगभग 1 महीने के हो गए है, ईशा और आनंद ने अपने बच्चों के नाम, बेटी का नाम आदिया आनंद पीरामल और बेटे का नाम कृष्णा आनंद पीरामल रखा है

isha ambani twins photos: अपने खूबसूरत जुड़वा बच्चों के साथ दिखी मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी, बच्चों के लिए हुई खास व्यवस्था
isha ambani twins photos

               

Read Also:  apoorva agnihotri and shilpa saklani baby: आखिर शादी के 18 साल बाद पेरेंट्स बन ही गए अपूर्व अग्नीहोत्री और शिल्पा सकलानी, फैंस संग बाटी खुशी 

इस पर अंबानी परिवार की तरफ से एक बयान भी साझा किया गया है जिसमें कहा गया है कि

“हम इशा अंबानी और आनंद पीरामल, कृष्णा आनंद पीरामल, आदिया पीरामल  को उनके इस खूबसूरत चरण में आपका आशीर्वाद और शुभकामनाएं चाहते हैं” 

isha ambani twins photos: अपने खूबसूरत जुड़वा बच्चों के साथ दिखी मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी, बच्चों के लिए हुई खास व्यवस्था

isha ambani twins photos: अपने खूबसूरत जुड़वा बच्चों के साथ दिखी मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी, बच्चों के लिए हुई खास व्यवस्था

आपको बताते चलें ईशा को अगस्त में रिलायंस समूह खुदरा व्यापार का लीडर बनाया गया है और मुकेश अंबानी की सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी को एनर्जी बिजनेस कर लीडर बनाया गया है तो वही आकाश और ईशा जियो और रिटेल में भी नेतृत्व कर रहे हैं । 

 

Read Also:   Amitabh Bachchan: बिना परमीशन अमिताभ बच्चन के नाम, तस्वीर और आवाज इस्तेमाल पर रोक, दिल्ली हाईकोर्ट हुआ सख्त 

 

300 किलो सोने के चढ़ावे के साथ होगा ईशा अंबानी के जुड़वां बच्चों का स्वागत

 ईशा अंबानी अपने जुड़वा बच्चों के साथ भारत लौटी हैं बच्चे एक महीने के हो गए हैं उनके भारत लौटने की खुशी में अंबानी परिवार ने बच्चों के स्वागत के लिए 300 किलो सोने का चढ़ावा चढ़ाने की बात कही है इसके साथ ही ट्विनस के लिए घर पर कई पंडितों के आशीर्वाद की व्यवस्था भी की गई है और कई प्रसिद्ध मंदिरों का प्रसाद भी लाया जाएगा

isha ambani twins photos: अपने खूबसूरत जुड़वा बच्चों के साथ दिखी मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी, बच्चों के लिए हुई खास व्यवस्था
isha ambani blessed with twins

                         अभी हाल ही में विरल भियानी ने अंबानी परिवार की तैयारियों की कई फोटो और वीडियो शेयर किए थे उनके स्वागत के लिए घर को खूबसूरती से सजाया गया है मुंबई एयरपोर्ट से अंबानी निवास तक ईशा और उनके जुड़वां बच्चों को कड़ी सुरक्षा के साथ घर लाया गया और अब उनके स्वागत की तैयारियां हो रही हैं

isha ambani twins photos: अपने खूबसूरत जुड़वा बच्चों के साथ दिखी मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी, बच्चों के लिए हुई खास व्यवस्था

 ईशा के जुड़वा बच्चों के लिए हैरान करने वाली तैयारियां

 रिपोर्ट के अनुसार ईशा और उनके जुड़वा बच्चों के लिए खास तैयारियां की गई हैं उन्हें कतर एयरवेज की स्पेशल फ्लाइट से मुंबई लाया गया, इस सफर के दौरान उनके साथ स्पेशल डॉक्टरों और सलाहकारों की टीम भी मौजूद रही  इसके साथ ही अंबानी निवास को भी मोडीफाई किया गया है जिसमें बच्चों के वातावरण, नेचुरल लाइट का भी ध्यान रखा गया है बच्चे इस माहौल में सही से ऐडजस्ट कर सके इसका पूरा ध्यान रखा गया है

isha ambani twins photos: अपने खूबसूरत जुड़वा बच्चों के साथ दिखी मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी, बच्चों के लिए हुई खास व्यवस्था
isha ambani twins photos

 ईशा अंबानी रखती हैं विशेष शौक

 जाने-माने बिजनेसमैन और रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी के दो बेटे और एक बेटी है जिसमें से सबसे बड़े बेटे आकाश और ईशा जुड़वा है और छोटे बेटे अनंत अंबानी है 

 

Read Also:  Samantha Ruth Prabhu Health Update: सामंथा रूथ प्रभु की तबीयत बिगड़ने की खबर को मैनेजर ने बताया महज अफवाह

 

ईशा का जन्म 23 अक्टूबर 1991 को हुआ था ईशा अपने कई विशेष शौक के लिए जानी जाती हैं ईशा को पियानो बजाना और फुटबॉल खेलना बेहद पसंद है वे लग्जरी कारों को भी काफी पसंद करती हैं उनकी पसंदीदा कारों में रेंज रोवर, मिनी कूपर, mercedes-benz जैसे ब्रांड आते हैं

isha ambani twins photos: अपने खूबसूरत जुड़वा बच्चों के साथ दिखी मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी, बच्चों के लिए हुई खास व्यवस्था
isha ambani twins photos

                         

     बचपन से ईशा टीचर बनना चाहती थी शुरुआती पढ़ाई उन्होंने धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से की है इसके आगे की पढ़ाई के लिए वे अमेरिका चली गई जहां पर उन्होंने साइकोलॉजी की पढ़ाई की इसके बाद स्टैनफोर्ड ग्रैजुएट स्कूल से एमबीए की पढ़ाई पूरी की है लेकिन वे अपनी पारिवारिक परंपरा को आगे बढ़ाते हुए आज एक सफल बिजनेसमैन के रूप में सबके सामने है 

 

Read Also:   IFFI 2022: आईएफएफआई-2022, 53वा गोवा भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का शुभारंभ 

 

 

 

isha ambani blessed with twins: 

Isha Ambani Mukesh Ambani Anand Piramal Nita Ambani 

ईशा अंबानी के जुड़वा बच्चों को सबका प्यार मिल रहा है इस बारे मे आपकी क्या राय है हमे कमेन्ट करके जरूर बताए 

 

Leave a Comment