Mission Majnu-मिशन मजनू: साल 2022 में बॉलीवुड इंडस्ट्री और साउथ इंडस्ट्री में कई धमाकेदार फिल्में रिलीज हुई जो पूरे साल सुर्खियां बटोरती रही, ऐसी ही एक फिल्म जिसने दर्शकों को बहुत इंतजार करवाया ‘मिशन मजनू’ (Mission Majnu) का आखिरकार एक गाना ‘रब्बा जानदा'(Rabba Janda) रिलीज हो गया है इस सॉन्ग के आते ही धमाल मच गया है रब्बा जानदा गाने में सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) – रश्मिका मंदाना (Rashmika mandanna) की खूबसूरत केमिस्ट्री दिख रही है जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं
इस आर्टिकल मे Mission Majnu-मिशन मजनू: फिल्म ‘मिशन मजनू’ के ‘रब्बा जानदा’ (Rabba Janda) गाने ने मचाई धूम, सिद्धार्थ-रश्मिका की खूबसूरत केमिस्ट्री देख लोग हुए दीवाने के बारे मे विस्तार से जानगे
Mission Majnu-मिशन मजनू: ‘रब्बा जानदा’ (Rabba Janda) गाने मे राश्मिका सिद्धार्थ की जबरदस्त केमिस्ट्री
‘फिल्म मिशन’ मजनू का ‘रब्बा जानदा’ सॉन्ग रविवार देर रात बांद्रा फोर्ट अमफीथिएटर मे रिलीज किया गया यह सिद्धार्थ मल्होत्रा और रश्मिका मंदाना की नई फिल्म मिशन मजनू का पहला गाना है इस गाने में दोनों की खूबसूरत केमिस्ट्री के लोग दीवाने हो रहे हैं गाना आते ही इंटरनेट पर वायरल हो गया है
Read Also: Adipurush Recreate Scene: यूट्यूबर ने ‘आदिपुरुष’ अन्डरवाटर सीन कर दिया रीक्रीयेट, हो रही जमकर तारीफ
‘रब्बा जानदा’ गाने की रिलीजिंग पर बोले सिद्धार्थ मल्होत्रा
‘रब्बा जानदा’ फिल्म की रिलीजिग पर सिद्धार्थ मल्होत्रा बोले कि फिल्मे तो आएगी और जाएगी, लेकिन गाने को भूल पाना हमेशा मुश्किल होता है आगे वे कहते हैं कि मैं बचपन से ऐसे रोमांटिक गानों को पसंद करता रहा हूं जैसे किशोर कुमार के गाने ‘कह दूं तुम्हें’ मेरा फेवरेट गाना रहा है मुझे एक्शन और रोमांस करना बेहद पसंद है फिर वह अपने देश के लिए हो या मोहतरमा के लिए
मुझे 70 के दशक की फिल्मों ने मेरे दिल में घर किया है और मैं उसी पृष्ठभूमि की फिल्में करना चाहता हूं मुझे अमिताभ बच्चन की फिल्में बेहद पसंद रही है और वही मेरे फेवरेट अभिनेता है, लेकिन बात अगर इश्क और मोहब्बत की है तो मैं अपने देश के वास्ते मजनू बनना चाहूंगा मेरे दादाजी इंडियन आर्मी में थे और मैं हमेशा देश के जवानों का सम्मान करता हूं
सिद्धार्थ मल्होत्रा ने ही दिया था रश्मिका मंदाना का नाम
सिद्धार्थ से हुई बातचीत में उन्होंने इस बात का खुलासा करते हुए कहा कि फिल्म ‘मिशन मजनू’ में नसरीन की भूमिका के लिए उन्होंने ही रश्मिका मंदाना का नाम सुझाया था सिद्धार्थ कहते हैं कि उन्हें रश्मिका की आंखें बेहद पसंद है राश्मिका इस फिल्म में एक अंधी लड़की के किरदार को निभा रही हैं
मिशन मजनू फिल्म का पहला गाना देखने के बाद काजोल की फिल्म फ़ना की याद आती है हालांकि ‘मिशन मजनू’ और ‘फना’ की स्टोरी में काफी अंतर है दोनों एकदम अलग है
Mission Majnu Song Rabba Janda: ‘रब्बा जानदा’ (Rabba Janda) गाना
फिल्म ‘मिशन मजनू’ के गाने ‘रब्बा जानदा’ मे सिद्धार्थ मल्होत्रा और रश्मिका मंदाना की जबरदस्त केमिस्ट्री लोगों को खूब पसंद आ रही है और लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं इस गाने को जाने-माने सिंगर जुबिन नौटियाल द्वारा गाया गया है और इसे शब्बीर अहमद ने लिखा है तथा तनिष्क बागीच ने संगीत दिया है रब्बा जानदा सॉन्ग जी म्यूजिक द्वारा जारी किया गया है इसका निर्देशक शातनु बागीच कर रहे हैं
mission majnu real story
फिल्म ‘मिशन मजनू’ में सिद्धार्थ मल्होत्रा एक रा- एजेंट की भूमिका निभा रहे हैं जो पाकिस्तान में भारत के गुप्त ऑपरेशन को बखूबी अंजाम देते हुए दिखाई दे रहे हैं तो वही नसरीन बनी रश्मिका मंदाना एक अंधी लड़की के किरदार में दिखाई देंगी, जो पहले सिद्धार्थ मल्होत्रा की गर्लफ्रेंड और बाद में बेगम का रोल अदा करेंगे
Read Also: Jubin Nautiyal Accident Injury: सीडियों से गिरे जुबिन नौटियाल पसलिया टूटी, अस्पताल मे भर्ती
Mission Majnu based on
बात अगर ‘मिशन मजनू’ की स्टोरी की करे तो यह भारत पाकिस्तान के बीच हुए युद्ध 1971 की रियल स्टोरी पर आधारित है
Mission Majnu Release Date: मिशन मजनू रिलीज डेट
ताजा खबरों के अनुसार ‘mission majnu movie’ को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफलिक्स पर 20 जनवरी 2023 को रिलीज किया जाएगा इसका दर्शकों को काफी समय से इंतजार था
Mission Majnu Movie Cast
इस फिल्म में कई बड़े चेहरे दिखाई देने वाले हैं इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म कितनी जबरदस्त होगी फिल्म ‘मिशन मजनू’ में सिद्धार्थ मल्होत्रा और रश्मिका मंदाना के अलावा परमीत सेठी, वीर सरवार, जाकिर हुसैन, कुमुद मिश्रा, अर्जन बाजवा, शरीफ हाशमी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे
रश्मिका मंदाना ने शेयर किया रब्बा जानदा सॉन्ग
साउथ अभिनेत्री रश्मिका मंदाना ने अपनी सोशल मीडिया अकाउंट पर रब्बा जानदा गाने को शेयर करते हुए लिखा की “रब्बा जानदा अब आपका हुआ”
गाना रिलीज होते ही जबरदस्त ट्रेंड कर रहा है और इसे फैंस के द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है रश्मिका मंदाना की बॉलीवुड में यह दूसरी फिल्म है इससे पहले वे फिल्म ‘गुडबाय’ में अमिताभ बच्चन और नीना की बेटी के किरदार में दिखी थी उनके इस किरदार को भी काफी पसंद किया गया था
Sidharth Malhotra • Rashmika Mandanna • Gaana
फिल्म मिशन मजनू एक जासूसी थ्रिलर फिल्म है और पूरी उम्मीद है कि यह दर्शकों को काफी पसंद आएगी हालांकि अभी इसे देखने के लिए दर्शकों को थोड़ा इंतजार और करना होगा
फिल्म ‘मिशन मजनू’ और इसके गाने ‘रब्बा जानदा” मे रश्मिका मंदाना और सिद्धार्थ मल्होत्रा की केमिस्ट्री और इस फिल्म पर आपकी क्या राय है हमें कमेंट करके जरूर बताएं