mujhe pyaar hua tha in hindi: शानदार पाकिस्तानी ड्रामा ‘मुझे प्यार हुआ था’ (Mujhe Pyar Hua Tha) देखते ही देखते लोकप्रिय टीवी सीरियल में तब्दील हो गया है इस टीवी सीरियल को बहुत ज्यादा पसंद किया जा रहा है इसके किरदार भी काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं, इस आर्टिकल में आपको ‘मुझे प्यार हुआ था’ सीरियल की पूरी जानकारी मिलेगी तो अगर आप भी किसी रोमांटिक, सस्पेंस से भरे टीवी शो को देखने का इंतजार कर रहे हैं तो यह टीवी शो आपके लिए सबसे बेस्ट हो सकता है

Mujhe Pyaar Hua Tha: मुझे प्यार हुआ था
मुझे प्यार हुआ था सीरियल पाकिस्तान का चर्चित टीवी शो है जिसका प्रसारण 12 दिसंबर 2022 से शुरू हुआ है जो कि एआरवाई डिजिटल नेटवर्क (ARY Digital Network) द्वारा चलाया जा रहा है इस सीरियल के राइटर सिदरा सेहर इमरान है और यह बदर महमूद द्वारा निर्देशित किया जा रहा है
यह पाकिस्तानी ड्रामा डॉक्टर अली कजमी और फहद मुस्तफा द्वारा निर्मित किया गया है आपको बताते चलें कि मुझे प्यार हुआ था एक रोमांस से भरा जबरदस्त ड्रामा है जिसे पाकिस्तान, भारत समेत अन्य जगहों पर बेहद पसंद किया जा रहा है अगर आप भी रोमास देखना चाहते हैं तो इस सीरियल को जरूर देख सकते हैं इसमें कलाकारों के अभिनय की हर जगह चर्चा हो रही है

Mujhe Pyar Hua Tha Serial Cast: कास्ट
चर्चित टीवी शो मुझे प्यार हुआ था सीरियल में कई जाने-माने छोटे पर्दे के सितारे आपको दिखाई देने वाले हैं जिसमें सबसे लोकप्रिय टीवी एक्ट्रेस हानिया आमीर अभिनेता जावियार नोमान एजाज और वहाज अली प्रमुख किरदारों में दिखाई देने वाले हैं

हानिया आमीर – Haniya Aamir
चर्चित टीवी शो मुझे प्यार हुआ था मे लोकप्रिय अभिनेत्री हानिया आमीर जोकि माहीर के किरदार को बखूबी निभाते हुए दिख रही है इस सीरियल में माहिर एक सीधी-सादी सिंपल लड़की होती है जो कि अपने मां-बाप की इकलौती संतान है

माहीर को माता-पिता दोनों का खूब प्यार मिलता है 25 वर्ष की अभिनेत्री हानिया आमीर टीवी जगत मे काफी अच्छा कर रही है इनके करोड़ों फैंस है जो इन्हें बेहद प्यार देते हैं
हानिया आमीर का कैरियर 2016 में ‘जनान’ फिल्म से शुरू हुआ था इसके बाद 2017 में ‘तितली’ और 2018 में आई ‘विशाल’ में मुख्य भूमिकाओं में देखी गयी है अपनी मेहनत से इन्होंने यह मुकाम हासिल किया है
Read Also: Bigg Boss 16 Winner: प्रियंका चाहर चौधरी बिग बॉस सीजन 16 की रेस मे सबसे आगे, मचा घमासान
जामिया नोमान एजाज : Jamiya Noman Ajaj
जाने -माने मशहूर अभिनेता नोमान एजाज के बेटे जामिया नोमान अजाज इस सीरियल में आपको दिखने वाले हैं जो कि 26 साल के हैं और एक उभरते हुए सितारे के तौर पर देखे जा रहे है इनकी एक्टिंग को लोग काफी पसंद कर रहे हैं इस सीरियल में यह अरीब की भूमिका में नजर आएंगे

वहाज अली : Vhaj Ali
34 वर्षीय पाकिस्तानी अभिनेता वहाज अली कई टीवी सीरियलों में काम करने का अनुभव रखते हैं थिएटर अभिनेता के रूप में अपने कैरियर की शुरुआत करने वाले वहाज अली काफी अच्छा कर रहे हैं और इस मुकाम पर जा पहुंचे है मुझे प्यार हुआ था टीवी सीरियल में वह साद की भूमिका में नजर आएंगे

इसके अलावा इस सीरियल में आपको और भी कई चर्चित टीवी स्टार देखने को मिलेंगे जिनमें माहीर के पिता बने शाहूद अलवी भी मुख्य भूमिका में नजर आने वाले है
Mujhe Pyar Hua Tha Serial Timing:टाइमिंग
‘मुझे प्यार हुआ था’ टीवी सीरियल एआरवाई डिजिटल नेटवर्क पर रात 8:00 बजे प्रसारित किया जा रहा है जैसा कि आपको पता होगा कि यह एक रोमांटिक टीवी सीरियल जिसमें हानियां आमीर, जावियार नोमान एजाज और वहाज अली प्रमुख भूमिकाओं में है
Mujhe Pyar Hua Tha Serial Story: स्टोरी
आपको बताते चलें कि रोमांटिक पाकिस्तानी ड्रामा मुझे प्यार हुआ था एक लव ट्रायंगल स्टोरी है ऐसी स्टोरी आज के लोगों द्वारा काफी पसंद की जाती है अभिनेत्री हानिया आमीर (माहीर) के मुख्य किरदार मे है जो कि दो प्यार करने वालों के बीच फंस जाती हैं
हानिया आमीर (माहीर), जावियार नोमान एजाज (अरीब), वहाज अली (शाद) को पसंद करने वाले उनके फैंस इनके बीच की केमिस्ट्री को काफी पसंद कर रहे हैं और जमकर प्यार लुटा रहे हैं, तो अगर आप भी इन तीनों की केमिस्ट्री देखना चाहते हैं तो हमें फॉलो जरूर करें हम और आप इस सीरियल को साथ- साथ पूरा करेंगे

साद को अपनी चचेरी बहन माहिर से प्यार हो जाता है और वह शादी का ख्वाब देखने लगता है इस पर घर वाले भी राजी होते हैं लेकिन माहीर को इस बात की कोई भनक भी नहीं होती है तभी अचानक एक शादी पार्टी के दौरान माहिर अरीब से टकराती है और कुछ ही मुलाकातो मे अरीब माहीर को शादी के लिए प्रपोज कर देता है
कहानी बहुत ही रोमांटिक और मजेदार है तो इस तरह से टीनो का Love traigal बन जाता है कहानी कुछ इस तरह से ही शुरू होती है जहां पर सस्पेंस, रोमांस, दर्द, प्यार देखने को मिलेगा हालांकि अब यह तो आगे ही पता चलेगा कि माहीर किसके नशीब मे होती है किसको मिलता है उसका सच्चा प्यार और किसका टूटेगा दिल ।

Mujhe Pyaar Hua Tha Promo:
mujhe pyaar hua tha in hindi:
‘मुझे प्यार हुआ था’ ‘Mujhe Pyaar Hua Tha’ ड्रामे के बारे में आपकी क्या राय है और यह सीरियल आपको कैसा लगता है हमें कमेंट करके जरूर बताए