Bigg Boss Marathi Season 4 Winner: अक्षय केलकर बने बिग बॉस मराठी सीजन 4 के विनर, जानिए क्या-क्या मिलता है बिग बॉस विनर को, पूरी डिटेल

Bigg Boss Marathi Season 4 Winner:     जाना माना रियलिटी शो बिग बॉस मराठी सीजन 4 के विनर रहे अक्षय केलकर ने फैंस को शुक्रिया कहा है बिग बॉस मराठी सीजन  8 जनवरी को समाप्त हो गया इस सीजन में 19 प्रतिभागियों में अक्षय केलकर विजेता बने और ट्राफी को अपने नाम किया है तो वहीं सेकंड पोजीशन (उपविजेता) अभिनेत्री अपूर्वा नेमलेकर रही है  इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि बिग बॉस मराठी सीजन 4 विनर (bigg boss marathi winner season 4) से संबंधित पूरी डिटेल

Bigg Boss Marathi Season 4 Winner: अक्षय केलकर बने बिग बॉस मराठी सीजन 4 के विनर, जानिए क्या-क्या मिलता है बिग बॉस विनर को पूरी डिटेल

Bigg Boss Marathi Season 4 Winner: अक्षय केलकर ने फैंस का किया शुक्रिया 

bigg boss marathi winner season 4:       जाना माना चर्चित शो बिग बॉस मराठी का सीजन 4 को उसका विनर मिल गया है बिग बॉस देखने वालों के लिए यह खुशी का पल है कि उनको विनर मिल गया है, तो वहीं अब बिग बॉस फैंस शो की समाप्ति को लेकर थोड़े उदास भी हैं और वे शो को हमेशा मिस करते रहेंगे

 

Read Also:  Bigg Boss Marathi 4: टिकट टू फिनाले (Ticket To Finale) की रेस जीती अपूर्वा नेमलेकर, फिनाले मे पहुचने वाली पहली कॉन्स्टेन्ट बनी

                                         

  जैसा कि हम सब जानते हैं कि बिग बॉस मराठी सीजन 4 मे काफी ट्विस्ट और उठापटक देखने को मिली, फैंस ने इसका जबरदस्त मजा उठाया है कभी तीखी तकरार तो कभी प्यार ही प्यार और आखिर सीजन पहुंच गया अपनी समाप्ति की ओर । 

 

19 प्रतियोगियों में अक्षय केलकर इस सीजन के विनर रहे बिग बॉस में हर फैंस अपनी पसंदीदा प्रतियोगी को जिताने के लिए बेताब रहता है और जमकर वोटिंग करता है इसी कड़ी में अक्षय केलकर ने यह मुकाम हासिल किया है और अपने फैंस को धन्यवाद दिया है

Bigg Boss Marathi Season 4 Winner: अक्षय केलकर बने बिग बॉस मराठी सीजन 4 के विनर, जानिए क्या-क्या मिलता है बिग बॉस विनर को पूरी डिटेल

 बिग बॉस मराठी 4 विनर बनने के बाद अक्षय केलकर ने लिखा इमोशनल नोट

 बिग बॉस मराठी सीजन 4 विनर बनने के बाद अक्षय केलकर ने अपने फैंस के नाम एक नोट लिखा है जिसमें अक्षय ने अपनी खुशी का इजहार करते हुए फैंस को धन्यवाद कहा है अक्षय केलकर ने लिखा ‘यह सिर्फ आप फैंस की वजह से ही मुमकिन हो पाया है उनका दिल से आभार व्यक्त करता हूं और दिल की गहराइयों से शुक्रिया अदा करता हूं’ 

उनके इस पोस्ट से फैंस भी काफी उत्साहित दिखे और जमकर कमेंट कर रहे हैं अक्षय केलकर को कई सेलिब्रिटी समेत तमाम लोगों ने जीत की बधाई दी

 

Read Also:  Bigg Boss 16: बिग बॉस 16 काँटेस्टेंट टीना दत्ता की बोल्ड फ़ोटोज़ ने लगाई आग, फैंस बोले ‘इनको काम की जरूरत’

  कौन है अक्षय  केलकर : About Akshay Kelkar 

 अक्षय केलकर का जन्म ठाणे जिले के कलवा में हुआ था बिग बॉस मराठी सीजन 4 विनर रहे अक्षय केलकर ने बिग बॉस के घर मे इंट्री रिक्शे से की थी उनके पिता रिक्शा चलाते हैं 

अक्षय केलकर ने 2013 में अपने कैरियर की शुरुआत ‘बे दू दहा’ सीरियल से की थी उसके बाद ‘कमला’ सीरियल में उनके अभिनय को खूब  सराहा गया जिसमे उन्होंने उदय देशपांडे का किरदार निभाया था

                                                              कैरियर में काफी उतार-चढ़ाव के बाद उन्होंने ‘प्रेमा’ से फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा इसके बाद ‘कॉलेज कैफे’ जैसी फिल्मों में अक्षय मुख्य भूमिका में दिखाई दिए, 2018 में फिल्म माधुरी से उन्हें काफी फेम मिला था जिसके बाद उनकी फैंस की तादाद दिनोंदिन बढ़ती चली गई

 

 बिग बॉस मराठी सीजन 4 विनर प्राइस: Bigg Boss Marathi Season 4 Winner Prize 

 बिग बॉस मराठी सीजन 4 के विनर रहे अक्षय केलकर 19 प्रतियोगियों में से एक थे जिसमें उपविजेता अभिनेत्री अपूर्वा नेमलेकर बनी है  विनर रहे अक्षय केलकर को 1555000 रुपये, सोने के कंगन सहित  5 लाख का चेक 5000 गिफ्ट वाउचर समेत अन्य प्राइज मिले हैं

 

Bigg Boss Marathi Season 4 Contestantsबिग बॉस मराठी सीजन 4 फाइनलिस्ट: Bigg Boss Marathi Season 4 Finelist 

महेश मांजरेकर का शो बिग बॉस मराठी सीजन 4 के फाइनलिस्ट अक्षय केलकर, अपूर्वा नेमलेकर, अम्रता डोगड़े, किरण माने, और राखी सावंत थे जिसमे अक्षय केलकर ( फिनोरएक्स पाइरस कैप्टन ऑफ द सीजन), अपूर्वा नेमलेकर ( पप्रिटी फेस ऑफ द सीजन)  घोषित किया गया फैंस इन्हे जमकर बधाई दे रहे है ।

Bigg Boss Marathi Season 4 Winner: अक्षय केलकर बने बिग बॉस मराठी सीजन 4 के विनर, जानिए क्या-क्या मिलता है बिग बॉस विनर को पूरी डिटेल

Bigg Boss Marathi: उपविजेता रही अपूर्वा नेमलेकर ने किया ‘मेरे डोलना’ गाने पर डांस

बिग बॉस मराठी सीजन 4 की रनअप रही अपूर्वा नेमलेकर ने मेरे डोलना गाने पर जमकर आग लगायी है फाइन को उनका ये अंदाज खूब भा रहा है

 

 

Bigg Boss Marathi Season 4 Winner आपको कैसा लगा हमे कमेन्ट करके जरूर बताए विनर के बारे मे आपकी राय है आप हमारे साथ साझा कर सकते है 

 

 

Leave a Comment