Gum Hai Kisi Ke Pyar Mein In Hindi: नील भट्ट (Neil Bhatt) और आयशा सिंह (Ayesha Singh) का जाना माना चर्चित शो ‘गुम है किसी के प्यार में’ इन दिनों ट्विस्ट पर ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं फैंस इसका जमकर आनंद ले रहे है, ‘gum hai kisi ke pyar mein natak‘ सबका पसंदीदा बनता चला जा रहा है स्टार प्लस पर तहलका मचाने वाला गुम है किसी के प्यार मे शो पॉपुलर होता जा रहा है बढ़ती टीआरपी से मेकर्स भी जोश में नजर आ रहे हैं और रोज कोई ना कोई नया खुलासा करते हैं

Gum Hai Kisi Ke Pyar Mein Upcoming Twist 14 January 2023
पिछले एपिसोड में हमने देखा था कि पत्रलेखा सबके सामने विराट की क्लास लगा देती है वह भी सिर्फ इसलिए की विराट सई को गले लगा लेता है तो वहीं दूसरी ओर काकू भी सई के पीछे पड़ा रहता है, अब कहानी फिर से एक नया मोड़ लेती दिख रही है, अब इसके आगे —
Ghum Hai Kisikey Pyaar Mein Hotstar Today Episode: सई, विराट को बताती है करिश्मा के बॉयफ्रेंड के बारे में
परेशान सई, विराट को फोन पर कहती है कि अब उसका उसके परिवार से कोई लेना-देना नहीं है बस उसकी फैमिली में कोई प्रॉब्लम ना हो और विराट को करिश्मा के बॉयफ्रेंड के बारे में कुछ बताना चाहती है तो विराट पूछता है कि ऐसा क्या है
सई करिश्मा के बॉयफ्रेंड को सही नहीं मानती है और विराट से कहती है कि वह उसे करिश्मा से दूर रहने के लिए कहे इस पर विराट इन सब का कारण पूछता है तो सई, भवानी का उसके घर आकर सबके सामने नाटक करने की बात बताती है और विराट को उसे भी समझाने के लिए कहती है जिस पर विराट सोच में पड़ जाता है

मोहित को याद आई करिश्मा, विराट खुद करेगा करिश्मा से बात
मोहित को करिश्मा की याद सता रही है उसे वो पल याद आ रहा है जब करिश्मा ने अपने प्रेमी के लिए उस पर आरोप लगाए और घर छोड़ दिया इसको याद कर मोहित रोता है और शराब भी पीता है
यह सब देखकर विराट उसे रोकने की कोशिश करता है इस पर मोहित उसे कुछ दिन अकेला छोड़ देने के लिए कहता है और विराट कहता है कि जब कोई अपना छोड़कर चला जाए तो उसे समझा कर वापस लाना चाहिए, उसे करिश्मा से माफी मांगनी होगी
इस पर मोहित कहता है कि करिश्मा का किसी और से अफेयर चल रहा है इसीलिए वह छोड़ कर गई है इस पर विराट उसे समझाते हुए कहता है कि वह करिश्मा को बहुत अच्छी तरह से जानता है उसे सिर्फ उसका अटेंशन चाहिए उसे अपने प्यार को मना कर वापस लाना होगा, मोहित उसकी प्रवाह ना करने की बात करता है यह सब सुनकर विराट खुद करिश्मा से बात करने के बारे में सोचता है
आखिर विराट क्या छुपा रहा है सबसे
सई आनंदी से फोन पर वीनू के बारे में सब कुछ जान लेती है और उसका आभार व्यक्त करती है आनंदी कहती है कि विराट ने यह सब किसी को ना बताने के लिए कहा था इस पर सई का शक और गहरा जाता है कि आखिर विराट क्या छुपा रहा है
करिश्मा पर टूटा दुखों का पहाड़, होगा गर्भपात
सई अचानक करिश्मा के घर जाती है लेकिन उसकी हालत देखकर सकपका जाती है करिश्मा पूरी तरह दर्द से करा रही है सई विराट की मदद करने को कहती है और करिश्मा को बिस्तर पर ले जाती है, सई इस बात को लेकर बहुत परेशान होती है कि कहीं करिश्मा का गर्भपात ना हो जाए
उधर अश्विनी, शिवानी के बच्चे के लिए स्वेटर बनती है और उसका ख्याल रखते हुए कहती है कि वह अपना ख्याल रखा करें और खाना समय पर खाया करें, उधर पाखी, अश्विनी के गहने लौटाते हुए उसके लायक ना होने की बात कहती है अश्वनी उसे अच्छा सोचने की सलाह देता है
पाखी विराट और सई के बारे में बात करते हए विराट और सई के खुले तौर पर साथ होने की बात कहती है और इसे अपनी बदकिस्मती बताती है इस पर अस्विनी उसके दर्द को समझने की बात कहता है और हार ना मानने की सलाह देता है और अपने बेटे के साथ होने की खुशी बताता है पाखी अपनी ख्वाहिशों के बारे में बात करते हुए कहती है कि हर बार महिलाओं को ही क्यों समझौता करना पड़ता है इस पर अस्विनी उसे समझाना चाहता है
Gum Hai Kisi Ke Pyar Mein Upcomming Twist
सई, विराट और वीनू को साथ देख कर परेशान दिखती है और विराट पर अपने बेटे की सच्चाई छुपाने का शक उसके मन में और गहराने लगता है लेकिन वह उसे ढूंढने की बात कहती है
Gum Hai Kisi Ke Pyar Mein written update: ‘गुम है किसी के प्यार में’ अपकमिंग ट्विस्ट 14 जनवरी 2023 एपिसोड के बारे में आपकी क्या राय है आपको यह सीरियल कैसा लगता है हमें कमेंट करके जरूर बताएं, आपके कमेंट हमारे लिए विशेष महत्व रखते हैं
टीवी शो, साउथ, बॉलीवुड, बिग बॉस, हॉलीवुड, मूवीज, वेब सीरीज, और इंटरटेनमेंट से जुड़ी सारी जानकारी हिंदी में जानने के लिए आप हमारे crazygyaan.com के इंस्टाग्राम पेज, फेसबुक पेज, और ट्विटर पेज को फॉलो कर सकते हैं