Gum Hai Kisi Ke Pyar Mein In Hindi: नील भट्ट और आयशा सिंह का जाना माना चर्चित शो ‘गुम है किसी के प्यार में’ इन दिनों जबरदस्त ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं फैंस इसका जमकर आनंद ले रहे है gum hai kisi ke pyar mein natak सब का पसंदीदा बनता चला जा रहा है

Gum Hai Kisi Ke Pyar Mein: गुम है किसी के प्यार में
स्टार प्लस पर तहलका मचाने वाला ‘गुम है किसी के प्यार मे’ सबका पॉपुलर होता जा रहा है बढ़ती टीआरपी से मेकर्स भी जोश में नजर आ रहे हैं और रोज कोई ना कोई नया खुलासा करते हैं पिछले एपिसोड में हमने देखा था कि सई बीनू को अपने साथ ले जाना चाहती है जिससे विराट की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है और सई, विराट को 72 घंटे की मोहलत भी देती है अब इसके आगे —
सई परेशान होकर विराट से सच उगलवाने के लिए एक चाल चलेगी और पूजा पाठ का सहारा लेगी जिससे विराट भी फंसता नजर आ रहा है इससे सई को विराट के बेटे विनायक का सच पता चलेगा
Ghum Hai Kisikey Pyaar Mein Hotstar Today Episode: सई को पूजा से रोकेगा विराट
हमने देखा था कि सई, विराट से सच उगलवाने के लिए पूजा -पाठ का सहारा लेती है और काकू भी विनायक के नाम से पूजा करने की बात कहते हैं लेकिन विराट नहीं चाहता कि ऐसा हो
वह इसके लिए कई प्रयास भी करता है और सई को पूजा से भी उठा देता है क्योंकि विराट को लगता है कि सई उसके बेटे की पुण्यतिथि की पूजा कर रही है लेकिन सही तो विनू की लंबी उम्र की पूजा करती है और विराट को सच नहीं बताती है
विराट खुद बताएगा सच
सई बहुत परेशान होती है कि वह विनू के बारे में सच जान पाए इसीलिए कई तरीके निकाल चुकी होती है जगताप विराट और सई के बीच आ जाता है और सब कुछ पता चल जाने की बात करता है और उसकी सच्चाई सई को बताता है
जगताप नया खुलासा करते हुए कहता है कि कि असली विनायक उसका वीनू ही है और गोद लेने की बात करता है सई सब सुनकर खुशी से उछल पड़ती है और गले लगती है
सई, विराट पर लगाएगी सच छुपाने का आरोप
सई यह सब देखकर विराट पर सच न बताने का आरोप लगाती है और जमकर भड़कती है, विराट सई को शांत रहकर अपनी मजबूरी बताता है और कहता है कि पत्रलेखा की खराब तबीयत की वजह से वह ऐसा ना कर पाया
सई अपने बेटे को साथ ले जाने की बात करेगी इसके लिए वो 72 घंटे की मोहलत भी देती है अब आगे देखना है कि वह क्या करती है
Gum Hai Kisi Ke Pyar Mein written update: ‘गुम है किसी के प्यार में’ अपकमिंग ट्विस्ट 18 जनवरी 2023 एपिसोड के बारे में आपकी क्या राय है आपको यह सीरियल कैसा लगता है हमें कमेंट करके जरूर बताएं, आपके कमेंट हमारे लिए विशेष महत्व रखते हैं
टीवी शो, साउथ, बॉलीवुड, बिग बॉस, हॉलीवुड, मूवीज, वेब सीरीज, और इंटरटेनमेंट से जुड़ी सारी जानकारी हिंदी में जानने के लिए आप हमारे crazygyaan.com के इंस्टाग्राम पेज, फेसबुक पेज, और ट्विटर पेज को फॉलो कर सकते हैं