Anupama Written Update In Hindi: रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर शो ‘अनुपमा सीरियल’ (anupama serial) इन दिनों बेहद रोमांच से गुजर रहा है दर्शक इसका पूरा आनंद ले रहे हैं अनुपमा सीरियल में रोज नया रोमांच देखने को मिल रहा है, किसी के लिए है खुशियों का समा तो कोई है बेबस और लाचार, आइए जानते है anupama upcoming twist के बारे मे विस्तार से

Anupama Written Update: अनुपमा रिटेन अपडेट 19 जनवरी 2023
पिछले एपिसोड में हमने देखा था शाह हाउस की समस्याएं घटने की वजह बढ़ती चली जा रही हैं वह भी तोशु की वजह से, इसी वजह से बा भी बुरा मान जाती है और अनुपमा के पीछे पड़ जाती है तो वहीं दूसरी ओर अनुपमा- अनुज की जिंदगी में भी अब एक नई मुसीबत आती दिख रही है
Anupama Upcoming Twist: अनुपमा अपकमिंग ट्विस्ट
कहानी अब एक और नया मोड़ लेती दिख रही है इधर अनुज- अनुपमा की जिंदगी में माया की एंट्री मारते ही धमाका होगा और वहीं दूसरी तरफ काव्या की जिंदगी में आने वाला है एक नया शख्स जिससे वनराज का भी सुख चैन उड़ता दिख रहा है
काव्या और मोहित की बढ़ती नजदीकियों से परेशान होगा वनराज
anupama today episode: टीवी पर धमाका मचाने वाला अनुपमा सीरियल के हैरान कर देने वाले ट्विस्ट बड़े ही मजेदार है शाह हाउस में मकर संक्रांति की तैयारियों के बीच एक और धमाका होगा चारों तरफ मकर संक्रांति की तैयारियां चल रही हैं सब इसका आनंद ले रहे हैं तभी काव्या को लेने उनके घर उसका डायरेक्टर मोहित आ जाता है
यह सब देखकर वनराज परेशान दिखता है काव्या, मोहित से गले मिलती है और उसे सभी घरवालों से मिलवाती है मोहित, वनराज से उस दिन हुई बात के लिए माफी मांगता है और काव्या की जमकर तारीफ करता है
मोहित कहता है कि काव्या एक दिन बहुत बड़ी स्टार बनेगी और उसके नाम से ही घर के बाकी लोग जाने जाएंगे काव्या और मोहित की ऐसी बॉन्डिंग देखकर वनराज काफी असहज महसूस करने लगता है लीला और वनराज को यह सब बिल्कुल भी पसंद नहीं आ रहा है
वनराज और काव्या याद करेंगे अपना बुरा समय
वनराज पुरानी बातें सोचने लगता है और वह काव्या की बेरुखी को भी याद कर रहा है काव्या ने उसे पैसे की मदद करने से इंकार कर दिया था यह सोच सोच कर वनराज काफी उदास होता है और इधर काव्या भी अपने मॉडल बनने को लेकर की जाने वाली बातों से उदास होती है
वह याद कर रही है कि कैसे उसे गलत शब्दों के साथ नीचा दिखाया गया लेकिन काव्या इसे अपनी जिद्द बना लेती है और इसे पूरा करने का वादा करती है और ना रुकने को कहती है इस पर वनराज उसे जो चाहे करने को कहता है
काव्या अब काम करने को कहती है तो वनराज उससे पूछता है कि अब जब पूरा परिवार साथ है तो क्या उसे छुट्टी नहीं है इस पर काव्या उसे ताना मारने लगती है और अपने काम की इंपॉर्टेंस समझा देती है इस पर और लोग भी उसका साथ देते हैं और मामले को शांत करने की कोशिश करते हैं
अनुज -अनुपमा में जारी है रोमांस, नजर रखेगी माया
मकर संक्रांति के त्यौहार की तैयारियां करते हुए सब खुश दिखाई देते हैं अनुज -अनुपमा एक दूसरे के साथ रोमांस करते हैं और छोटी अनु की पसंद का तिल के लड्डू बनाते हैं इसके साथ और भी कई अन्य खाद्य सामग्री के बारे में बात करते दिख रहे हैं अनुज -अनुपमा की हर हरकत पर माया की नजर होती है वह इसे रिकॉर्ड भी करती है
छोटी अनु खरीदेगी पतंग
छोटी अनु अनुज के साथ पतंग खरीदने जाती है वे सब त्यौहार के लिए उत्साहित दिखाई देते हैं और जमकर तैयारियां करते हैं छोटी अनु छोटी दुकान से पतंग क्यों लेने की बात कहती है तो इस पर अनुपमा उसे छोटे दुकानदारों की कठिनाई और स्ट्रगल के बारे में बताती है
माया यहां भी उन सब पर नजर रख रही है और रिकॉर्डिंग भी करती रहती है
बरखा, अंकुश के नाजायज़ बेटे को लेकर है गरम
बरखा इस बात पर भड़क रही है कि वह नहीं चाहती कि अंकुश का नाजायज बेटा घर में आए, पर अंकुश उसे घर मे लाने की बात करता है इस बात पर दोनों एक दूसरे पर खूब भड़कते हैं
यह सब अनुज की कुछ समझ मे नहीं आ रहा है और वे उस लड़के के बारे में जानना चाहता है तो बरखा उसे बता देती है कि वह अंकुश के नाजायज बेटे की बात कर रहे हैं वह इस घर में नहीं आएगा अनुज -अनुपमा यह सब सुनकर चौंक जाते हैं उधर माय इन सब की फोटो क्लिक करती रहती है
छोटी अनु की ऑनलाइन ड्रेस पर होता है बवाल
छोटी अनु त्यौहार के लिए काफी खुश दिखाई देती है और वह एक ऑनलाइन ड्रेस पसंद करती है लेकिन वह बिक चुकी होती है लेकिन वह छोटी अनु को बहुत पसंद आती है और वह त्यौहार पर वही ड्रेस पहनना चाहती है
यह सब देखकर अनुपमा कहती है कि वो वह ड्रेस घर पर ही बना देगी और यह भी कहती है कि इसके लिए उसे थोड़ा इंतजार करना होगा इस पर छोटी अनु खुशी से झूम उठती है
anupama written update: अनुपमा अपकमिंग ट्विस्ट 19 जनवरी 2023 एपिसोड के बारे में आपकी क्या राय है आपको यह सीरियल कैसा लगता है हमें कमेंट करके जरूर बताएं, आपके कमेंट हमारे लिए विशेष महत्व रखते हैं
टीवी शो, साउथ, बॉलीवुड, बिग बॉस, हॉलीवुड, मूवीज, वेब सीरीज, और इंटरटेनमेंट से जुड़ी सारी जानकारी हिंदी में जानने के लिए आप हमारे crazygyaan.com के इंस्टाग्राम पेज, फेसबुक पेज, और ट्विटर पेज को फॉलो कर सकते हैं
1 thought on “Anupama Written Update 19 January: अनुपमा रिटेन अपडेट 19 जनवरी 2023, काव्या- मोहित के बीच बड़ी नजदीकिया, मकर संक्रांती की तैयारियों मे जुटेंगे सब”