Anupama Written Update In Hindi: रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर शो ‘अनुपमा सीरियल’ (anupama serial) इन दिनों बेहद रोमांच से गुजर रहा है दर्शक इसका पूरा आनंद ले रहे हैं अनुपमा सीरियल में इन दिनों छोटी नु को लेकर विवाद चल रहा है , आइए जानते है anupama upcoming twist के बारे मे विस्तार से —

Anupama Written Update Today – अनुपमा रिटेन अपडेट
पिछले एपिसोड में हमने देखा था अनुज -अनुपमा के बीच माया को लेकर मिसअंडरस्टैंडिंग बढ़ती चली जा रही है और माया, छोटी अनु को अपनाने की पूरी कोशिश में लगी है यहां तक कि अनुज, अनुपमा को जिम्मेदारियों से भागने का आरोप भी लगाता है और मजबूर होकर अनुपमा, माया को अपने घर में ही रहने की इजाजत दे देती है
अनुज -अनुपमा के बीच फिर शुरू हुई मिसअंडरस्टैंडिंग
अनुपमा, छोटी अनु की खुशी के लिए माया को घर में रहने की इजाजत दे देती है जबकि यह सब अनुज को बिल्कुल भी पसंद नहीं आता है इसी बात को लेकर अनुज-अनुपमा में बहस छिड़ जाती है और बात इतनी बढ़ जाती है कि अनुज, अनुपमा को जिम्मेदारियों से भागने का आरोप भी लगा देता है
अनुज को लगता है कि शायद अनुपमा, छोटी अनु की देखभाल नहीं करना चाहती है इसीलिए वह माया को घर में ला रही है ऐसी बातें सुनकर अनुपमा रोने लगती है और कहती है कि इससे पहले वह मर जाती, लेकिन छोटी अनु के लिए उसे ऐसा फैसला करना पड़ा अनुज इन बातों को समझने से इंकार कर देता है और कहता है कि छोटी अनु कहीं नहीं जाएगी
लेकिन अनुपमा को माया के लिए कोर्ट के आदेश का डर सता रहा है और अनुपमा को डर है कि कहीं उसके साथ कुछ उल्टा -सीधा ना कर दे उसे माया द्वारा छोटी अनु के अपहरण का डर भी सता रहा है
अनुपमा अपने मातृप्रेम का वास्ता देते हुए कहती है कि वह अपने बच्चों के लिए कुछ भी करेगी और वह चाहती है कि छोटी अनु और माया दोनों खुश रहे, अनुपमा चाहती है कि उसकी बेटी कभी उससे दूर ना हो और छोटी अनु अपनी खुशी से जिसे भी चुनेगी उसका फैसला स्वीकार होगा
माया रहेगी कपाड़िया हाउस में
अनुपमा के कहने पर माया उनके ही घर में रहने लगेगी लेकिन उन्हे डर सता रहा है कि कहीं माया उसके साथ कोई खेल ना खेलें, अनुपमा माया को 15 दिन का समय देती है अगर इन 15 दिनों में उन्होंने छोटी अनु का दिल ना जीत पाया तो उसे यहां से चुपचाप जाना होगा इस पर माया भी इस बात को स्वीकार करती है
अनुपमा के फैसले से परेशान होंगे बरखा और अंकुश
माया को घर में रखने के अनुपमा के फैसले से बरखा और अंकुश आश्चर्यचकित दिखाई देते हैं दोनों को समझ ही नहीं आया कि अनुपमा ऐसा कैसे कर सकती है बरखा अनुपमा को समझदार होते हुए भी ऐसा फैसला कैसे ले सकती है का सवाल उठाती है
बरखा का का कहना है कि माया बहुत शातिर खिलाड़ी है जो मॉडलों को प्रशिक्षण देती है और उन्हें दूसरे देशों में भेजने का काम करती है और वह काव्या के साथ भी ऐसा ही करेंगी माया को छोटी अनु से दूर रहना चाहिए, वह मां नहीं हो सकती बरखा अनुज का साथ देने को कहती है
Read Also: Akshay Kelkar 2023: बिग बॉस विनर अक्षय केलकर बायोग्राफी, गर्लफ्रेंड, फॅमिली, पूरी डिटेल
छोटी अनु करेगी माया से मिलने की जिद
छोटी अनु, माया को काफी पसंद करती है और उससे मिलने की जिद करती है तो वही अनुज छोटी अनु को लेकर काफी सीरियस है उसे डर है कि छोटी अनु की अच्छाइयों का फायदा ना उठा लिया जाए और उसके खिलाफ कोई प्लान ना बना ले
माया अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहती है कि उसे इतनी अच्छी माता पिता मिले और वे अपनी बेटी से प्यार भी बहुत करते हैं लेकिन वह इतनी पागल नहीं है कि अपनी बेटी को किसी और को सौंप दें और चली जाए
अनुपमा उसे 15 दिन के समय का याद दिलाती है और कहती है कि अगर छोटी अनु ने उसके साथ जाने से मना किया तो उसे जाना होगा परंतु वह जब भी मिलना चाहे तो मिल सकती है
anupama written update: अनुपमा अपकमिंग ट्विस्ट 30 जनवरी 2023 एपिसोड के बारे में आपकी क्या राय है आपको यह सीरियल कैसा लगता है हमें कमेंट करके जरूर बताएं, आपके कमेंट हमारे लिए विशेष महत्व रखते हैं
टीवी शो, साउथ, बॉलीवुड, बिग बॉस, हॉलीवुड, मूवीज, वेब सीरीज, और इंटरटेनमेंट से जुड़ी सारी जानकारी हिंदी में जानने के लिए आप हमारे crazygyaan.com के इंस्टाग्राम पेज, फेसबुक पेज, और ट्विटर पेज को फॉलो कर सकते हैं