Anupama Written Update In Hindi: रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर शो ‘अनुपमा सीरियल’ (anupama serial) इन दिनों बेहद रोमांच से गुजर रहा है दर्शक इसका पूरा आनंद ले रहे हैं अनुपमा सीरियल में इन दिनों छोटी अनु को लेकर खीचतान चल रही है और उधर माया सबकी आँखों मे खटक रही है आइए जानते है anupama upcoming twist के बारे मे विस्तार से

Anupama Written Update Today In Hindi – अनुपमा रिटेन अपडेट 1 फरवरी 2023
पिछले एपिसोड में हमने देखा था कि कैसे माया अनुपमा और अनुज के घर में ही रहने लगती है और छोटी अनु को पाने के लिए कुछ भी करने को तैयार है उसके लिए अनुपमा और माया में 15 दिनों की चुनौती भी स्वीकार हो जाती है अब इसके आगे —
कपाड़िया हवेली में माया के रहने से नाराज होगे बरखा और अंकुश
अंकुश को माया का कपाड़िया हाउस में रहना नागवार गुजर रहा है बरखा भी इसके खिलाफ है बरखा कहती है कि क्या सारी समस्याओं का हल कपाड़िया हाउस मे रहना ही है डिंपल भी यहां पहले से ही रहती है और अब माया भी यहां डेरा डाले हुए हैं जो आता है यहां बस जाता है और फिर जाना ही नहीं चाहता वैसे अनुपमा की गलती नहीं है क्योंकि उन्हें हर हाल में अपनी बेटी चाहिए
माया के अतीत के बारे में पता करेगा अंकुश
अंकुश को माया का इस तरह से रहना पसंद नहीं आ रहा है और वह उसके अतीत के बारे में पता करने की कोशिश करता है और अनुज को सलाह देता है कि सीधी उंगली से घी नहीं निकलता है उसे उंगली टेढ़ी करनी ही पड़ेगी अब सब मिलकर माया के माया जाल को काटने में लग जाते हैं
छोटी अनु अपने जन्मदिन पर करेगी सबको इनवाइट
छोटी अनु, हसमुख को फोन करती है और सपरिवार अपने जन्मदिन पर बुलाती है इस पर सब आने के लिए तैयार दिखते हैं छोटी अनु यह भी बताती है कि इस बार का बर्थडे कुछ खास है और वह अपनी दोनों माताओं के साथ मिल कर मनाएगी
यह सुनते ही काव्या और हंसमुख भ्रम में पड़ जाते हैं लेकिन तब तक छोटी अनु फोन काट देती है तब लीला और वनराज उनका भ्रम दूर करते हुए बताते हैं कि माया छोटी अनु की मां है
इधर तोशु अपनी ड्रामेबाजी से बाज नहीं आता है और अपने व्यवसाय को बड़ाने कि तरकीब सोचता रहता है छोटी अनु बर्थडे को लेकर काफी उत्साहित है और अनुज को बताती है कि उसने शाह हाउस को बर्थडे पार्टी के लिए आमंत्रित किया है इस पर अनुज भी खुश होता है और सब कुछ अच्छे होने की उम्मीद करता है
छोटी अनु के जन्मदिन को खास बनाने में लगे माया -अनुपमा
माया और अनुपमा छोटी अनु के जन्मदिन को खास बनाना चाहती हैं और सोचते हैं कि कैसे खास बनाया जाए बरखा भी इसमे शामिल हो जाती है और माया से उसकी गेस्टलिस्ट के बारे में पूछती है तो माया उसे अपने बिजनेस पार्टनर और छोटी अनु के बारे में बताती हैं इसके अलावा कोई नहीं
इस पर बरखा अफसोस जताते हुए कहती है कि छोटी अनु के पिता नहीं है माया छोटी अनु के केक् की तैयारी करने लगती है और अनुपमा को भी इसमें शामिल होने के लिए कहती है बरखा, अनुपमा की तारीफ करते हुए कहती है कि वह बहुत अच्छी रसोईया है तो माया अलग-अलग दो केक तैयार करने की बात करती है छोटी अनु यह सब देखकर बहुत खुश हो रही है
Read Also: Urfi Javed-Chetan Bhagat: चेतन भगत-उर्फी जावेद 2022: चेतन भगत पर भड़की उरफी जावेद,जमकर लगाईं लताड़
अंकुश के हाथ लगा माया का अतीत, अनुज करेगा जन्मदिन का इंतजार
अंकुश, अनुज को बताता है कि उसे माया के खिलाफ कुछ मिला है जो कि काफी महत्वपूर्ण है अब आगे क्या करना चाहिए तो अनुज कहता है कि उन्हें अपनी बेटी के जन्मदिन का इंतजार करना होगा इस पर अंकुश भी अपनी सहमति जताता है और माया के खिलाफ सबूत इकट्ठा करने की बात कहता है
इधर माया और अनुपमा केक तैयार करती है और छोटी अनु से प्यार करती दिख रही हैं लेकिन अनुज को माया की दखलअंदाजी बिल्कुल भी पसंद नहीं आ रही है तो अनुपमा उसे समझाती है और माया को स्वीकार करने की बात कहती है
तोशु खरीदेगा छोटी अनु के लिए सबसे महंगा गिफ्ट
तोशु, छोटी अनु के बर्थडे के लिए सबसे महंगा गिफ्ट खरीदता है और बड़ी-बडी डींगे मारता हैं तो वनराज ताना मारते हुए कहते हैं कि बटुए के आकार का गिफ्ट ही अच्छा लगता है औकात के बाहर का नहीं लेकिन तोशु इसे माया को इंप्रेस करने के लिए बताता है
छोटी अनु के बर्थ्डै कार्ड को माया बनाती है और अनुपमा को भी बनाने के लिए देती है और अनुपमा के कार्ड की तारीफ भी करती है, अनुपमा भी माया की तारीफ करती है और कहती है कि उसने अच्छा प्रयास किया है फिर वे छोटी अनु के बचपन की तस्वीरों को देखकर भावुक हो जाते हैं
Anupama Written Update Precap :
लीला -वनराज काव्या को लंदन जाने से रोकने के लिए प्लान बनाएंगे जैसे उन्होंने अनुपमा को अमेरिका जाने से रोका था, छोटी अनु अनुज और अनुपमा के कमरे में जाती है बी उसे जन्मदिन की बधाई देते हैं और जब माया उठती है और छोटी अनु को अपने पास नहीं देखती है तो काफी दुखी होती है
anupama written update: अनुपमा अपकमिंग ट्विस्ट 1 फरवरी 2023 एपिसोड के बारे में आपकी क्या राय है आपको यह सीरियल कैसा लगता है हमें कमेंट करके जरूर बताएं, आपके कमेंट हमारे लिए विशेष महत्व रखते हैं
टीवी शो, साउथ, बॉलीवुड, बिग बॉस, हॉलीवुड, मूवीज, वेब सीरीज, और इंटरटेनमेंट से जुड़ी सारी जानकारी हिंदी में जानने के लिए आप हमारे crazygyaan.com के इंस्टाग्राम पेज, फेसबुक पेज, और ट्विटर पेज को फॉलो कर सकते हैं