Gum Hai Kisi Ke Pyar Mein 3 February: ‘गुम है किसी के प्यार में’ 3 फरवरी 2023, सई विराट और पाखी पर लगाएगी अपने बच्चे से दूर करने का आरोप

Gum Hai Kisi Ke Pyar Mein In Hindi:     नील भट्ट और आयशा सिंह का जाना माना चर्चित शो ‘गुम है किसी के प्यार में’ इन दिनों जबरदस्त ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं फैंस इसका जमकर आनंद ले रहे है gum hai kisi ke pyar mein natak सब का पसंदीदा बनता चला जा रहा है

Gum Hai Kisi Ke Pyar Mein 3 February: 'गुम है किसी के प्यार में' 3 फरवरी 2023, सई विराट और पाखी पर लगाएगी अपने बच्चे से दूर करने का आरोप

Gum Hai Kisi Ke Pyar Mein: ‘गुम है किसी के प्यार में’ 3 फरवरी 2023

स्टार प्लस पर तहलका मचाने वाला ‘गुम है किसी के प्यार मे’ सबका पॉपुलर होता जा रहा है बढ़ती टीआरपी से मेकर्स भी जोश में नजर आ रहे हैं और रोज कोई ना कोई नया खुलासा करते हैं पिछले एपिसोड में हमने देखा था सई विनायक को लेकर काफी परेशान है अब इसके आगे —

 

Ghum Hai Kisikey Pyaar Mein Hotstar Today Episode

 सई वकील से मुलाकात करती है और उसे सारी सच्चाई बताती है सई, विराट और पाखी पर आरोप लगाती है कि वे उसे अपने ही बच्चे से दूर कर रहे हैं वकील सारी बातों को सुनकर पाखी और विनायक के रिश्ते के बारे में सवाल करता है

                    वकील पूछता है कि विराट को पता है कि विनायक उसका बेटा है जब उसे गोद लिया गया था इस पर सई कहती है कि उन्हें अभी यह सब पता चला है पहले पता नहीं था इस पर वकील उस आधार पर उनके खिलाफ मामला दर्ज न करने की बात कहता है

 

Read Also: honey singh tina thdanai 2022: तलाक के तुरंत बाद हनी सिंह की गर्लफ्रेंड टीना थडानी आई सामने, अपने रिश्ते को किया कुबूल

 सई को सताएगी अपने बेटे से दूर होने की चिंता

 वकील के समझाने पर कि अदालत का फैसला पाखी और विराट के पक्ष में जा सकता है क्योंकि उन्होंने पहले ही विनायक को गोद ले लिया है इस पर सई भड़क जाती है और कहती है कि वह अपने बेटे से दूर नहीं हो सकती और विनायक को किसी भी तरह अपने हिरासत मे करवाने की बात करती है 

                         सई वकील से कोई तरकीब निकालने की बात कहती है और विराट को अपने बेटे से दूर न करने की बात करती है परेशान सई रोते हुए पाखी के गलत कामों को बताती है और उस पर लगे केस को भी बयां करती है वकील सई से पूरा मामला बताने को कहता है जिस मामले में पाखी को जेल हुई थी

सई पूरा मामला बताती है और कहती है कि अगर विनायक की कस्टडी उसके पास आ जाए तो वह जज के सामने भी सब कुछ बता देगी इस पर वकील सई की मदद करने को तैयार हो जाता है

 

 फिलहाल विनायक की देखभाल करेगी पाखी

 विनायक का पूरा ख्याल इस समय पाखी रख रही है और उसे कहानी सुनाती है कि कैसे एक चुड़ैल राजकुमार को अलग करने की कोशिश करता है और रानी अपने बच्चों की रक्षा करती है

 

Read Also:  Malaika Arora: Balenciaga ब्रांड की ड्रेस पहन ट्रोल हुई मलाइका अरोड़ा, जमकर भड़के यूजर्स

 पाखी को लताड़ेगी भवानी

 भवानी- विनायक के लिए रसोई में खाना बनाती हैं और अश्विनी और सोनाली उसके मजे ले रहे हैं इसी समय पाखी की भी एंट्री हो जाती है जिससे भवानी उसे देखते ही जमकर भड़क जाती है और याद दिलाती है कि उसने विनायक को दूर करने की कोशिश की थी

                                                यहां तक कि भवानी, पाखी को अपनी नजरों से दूर चले जाने को भी कहती है और उसी समय पाखी को चोट लग जाती है और पाखी को वहां से जाना पड़ता है

 

 विराट सई के बारे में सोचकर होगा बेचैन

 विराट को सई की ऐसी हालत बिल्कुल भी पसंद नहीं आ रही है और वह इसे देखकर काफी दुखी होता है विराट की बेचैनी बढ़ती चली जा रही है उसे अपने साथ बिताए पलों को याद कर रहा है

                                            तभी पाखी वहां आ जाती है और विनायक और सई को दूर रखने के लिए कहती है पाखी, विनायक को खोना नहीं चाहती है तो विराट उसे शांत रहने के लिए कहता है 

 

 सई करेगी विनायक की हिरासत के लिए मामला दर्ज

 सई विनायक को खोजने की कोशिश करती है पर नहीं पाती, विनायक परिवार के साथ अपना अच्छा समय को बिता रहा है विराट एक कोरियर मिलता है जिसे देखकर वह चौक जाता है और विनायक को दूर कर देता है उसे सई द्वारा विनायक की हिरासत के लिए मामला दायर होने का पता चलता है जिससे सब लोग चौक जाते हैं

 

Gum Hai Kisi Ke Pyar Mein Precap

विराट एक महिला को भागते हुए देखता है जिसे पाखी समझ लेता है और रोकने की कोशिश करने लगता है लेकिन वह भाग जाती है उसके साथ विनायक और सवी  भी होती हैं यह सब देख कर वह परेशान हो जाता है

                                    अपने सामने सई को देखकर वह चौक जाता है वे मुस्कुराते हैं और एक दूसरे का हाथ पकड़ लेते हैं लेकिन तभी उसे पता चलता है कि यह उसका स्वप्न था और वह एक मीठी मुस्कान के साथ सई का नाम लेते हुए उठता है   यह सब सुनकर पाखी भड़क जाती है 

 

Read Also: Hansika Motwani Wedding Photos 2022: शादी के पवित्र बंधन मे बधी हंसिका मोटवानी, तस्वीरे वायरल

 

 

Gum Hai Kisi Ke Pyar Mein written update:  ‘गुम है किसी के प्यार में’ अपकमिंग ट्विस्ट 3 फरवरी  2023 एपिसोड के बारे में आपकी क्या राय है आपको यह  सीरियल कैसा लगता है हमें कमेंट करके जरूर बताएं,  आपके कमेंट हमारे लिए विशेष महत्व रखते हैं 

 

 

 

टीवी शो, साउथ, बॉलीवुड, बिग बॉस, हॉलीवुड, मूवीज, वेब सीरीज, और इंटरटेनमेंट से जुड़ी सारी जानकारी हिंदी में जानने के लिए आप हमारे crazygyaan.com के  इंस्टाग्राम पेज, फेसबुक पेज, और ट्विटर पेज को फॉलो कर सकते हैं

Leave a Comment