Gum Hai Kisi Ke Pyar Mein In Hindi: नील भट्ट और आयशा सिंह का जाना माना चर्चित शो ‘गुम है किसी के प्यार में’ इन दिनों जबरदस्त ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं फैंस इसका जमकर आनंद ले रहे है gum hai kisi ke pyar mein natak सब का पसंदीदा बनता चला जा रहा है
Gum Hai Kisi Ke Pyar Mein: गुम है किसी के प्यार में’ 4 फरवरी 2023
स्टार प्लस पर तहलका मचाने वाला ‘गुम है किसी के प्यार मे‘ सबका पॉपुलर होता जा रहा है बढ़ती टीआरपी से मेकर्स भी जोश में नजर आ रहे हैं और रोज कोई ना कोई नया खुलासा करते हैं पिछले एपिसोड में हमने देखा था सई, विराट और पाखी पर आरोप लगाती है कि वे उसके अच्छे से उसे दूर कर रहे है अब इसके आगे —
सई के नोटिस से चव्हाण हाउस में मची अफरा तफरी
सई द्वारा भेजे गए नोटिस से चव्हाण हाउस में सब लोग सकते में आ जाते हैं निनाद उन सब को बताता है कि सई ने विनायक को पाने के लिए एक मामला दर्ज किया है और कोई कानूनी कार्यवाही भी नहीं होगी अगर वह बिना किसी शर्त के विनायक को चुपचाप उसे सौंप देते हैं
लेकिन अगर उन्होंने ऐसा नहीं किया तो सई सब को कोर्ट में घसीटेंगी निनाद बताता है कि सई ने ये मामला पाखी की पुरानी हिस्ट्री के आधार पर दर्ज करवाया है जिसमें यह साबित हो जाएगा कि पाखी, विनायक के लिए एक अच्छी मां नहीं है
सई के फैसले से पाखी के उड़े होश
पाखी के पुराने कर्मों के आधार पर मामला दर्ज होते ही पाखी के होश उड़ जाते हैं उसको भरोसा ही नहीं हो रहा है कि सई ऐसा कैसे कर सकती है भवानी सई के इस कारनामे को देखकर भड़क जाती है और कहती है कि मुझे पता था सई ऐसा ही कुछ करेगी
अश्वनी को भी सई की ये हरकत पसंद नहीं आती है कि विनायक को पाने के लिए सई ऐसा भी कर सकती है लेकिन शिवानी सई के पक्ष में बोलती है और कहती है कि सई को अपने बच्चे के लिए लड़ने और उसे पाने का अधिकार है
शिवानी लेगी पाखी का स्टैंड
सई की इस हरकत से सब के सब सकते में आ जाते हैं और परेशान दिखाई देते हैं शिवानी, पाखी का पक्ष लेते हुए कहती है कि पाखी ने जो भी किया अपने बच्चे के लिए किया है तभी भवानी उसे डांट कर उसके परिवारिक मामले में दखल ना देने को कहती है
पाखी, विनायक को अपने माता-पिता के घर ले जाने को कहती है लेकिन भवानी उसे मना कर देती है और कहती है कि वह विनायक को अपनी नजरों से दूर नहीं कर सकती है इस पर निनाद सब को शांत रहने और सई की भावनाओं को समझने की बात करता है लेकिन सोनाली, सई को ही इसका कसूरवार ठहराती है
सई से मिलेगा विराट केस वापस लेने को कहेगा
विराट, सई से मिलता है और उसे बाहर ले जाता है ताकि इस बारे में बात कर सके विराट, सई को समझाता है कि उसे अपना केस वापस ले लेना चाहिए और अपनी मजबूरी बताते हुए कहता है कि अगर उसने पाखी के पक्ष में फैसला न किया होता तो पाखी अपने आप को नुकसान पहुंचा लेती
लेकिन सई अपने बेटे को ऐसी मां के पास नहीं रहने देना चाहती जिसका अपने ऊपर नियंत्रण ही ना हो वह कभी भी विनायक को नुकसान पहुंचा सकती है
विराट को याद आया सई के साथ बिताया समय, होगा भावुक
विराट बार-बार सई को समझाने की कोशिश कर रहा है कि उसे अपना केस वापस ले लेना चाहिए वह सई को पाखी के नजरिया से सोचने को कहता है लेकिन सई अपनी बात पर अड़ी रहती है और धमकी देती है कि अगर उन्होंने उसके बेटे को नहीं लौटाया तो वह कोर्ट चली जाएगी
मजबूर विराट सई के साथ बिताए हर एक पल को याद कर रहा है उधर पाखी विनायक को होम स्कूलिंग के लिए मना रही है लेकिन विनायक मना कर रहा है विनायक पूछता है कि वह सई के घर जा रहा है तो विराट मना कर देता है
भवानी करेगी अनाथालय में पूजा
भवानी कहती है कि विनायक उससे दूर ना हो इसके लिए वे अनाथालय में पूजा करेगी उधर पाखी को चिंता भी है कि विनायक की कस्टडी के बारे में सोच सोच कर, भवानी विनायक को अपने साथ रखने का फैसला करती है
Read Also: Athiya Shetty-KL Rahul Wedding 2023: सात फेरे लेने जा रहे है आथिया शेट्टी- केएल राहुल
Gum Hai Kisi Ke Pyar Mein written update: ‘गुम है किसी के प्यार में’ अपकमिंग ट्विस्ट 4 फरवरी 2023 एपिसोड के बारे में आपकी क्या राय है आपको यह सीरियल कैसा लगता है हमें कमेंट करके जरूर बताएं, आपके कमेंट हमारे लिए विशेष महत्व रखते हैं
टीवी शो, साउथ, बॉलीवुड, बिग बॉस, हॉलीवुड, मूवीज, वेब सीरीज, और इंटरटेनमेंट से जुड़ी सारी जानकारी हिंदी में जानने के लिए आप हमारे crazygyaan.com के इंस्टाग्राम पेज, फेसबुक पेज, और ट्विटर पेज को फॉलो कर सकते हैं