Anupama Written Update 5 February: अनुपमा रिटेन अपडेट 5 फरवरी 2023, धूमधाम से मनाया जाएगा छोटी अनु का जन्मदिन

Anupama Written Update  In Hindi:     रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर शो ‘अनुपमा सीरियल’ (anupama serial) इन दिनों बेहद रोमांच से गुजर रहा है दर्शक इसका पूरा आनंद ले रहे हैं अनुपमा सीरियल में इन दिनों छोटी अनु के बर्थ्डै को लेकर सभी उत्साहित हो तो वही अनुज, माया का राज खोलने के लिए इंतजार कर रहा है ,  आइए जानते है anupama upcoming twist के बारे मे विस्तार से 

Anupama Written Update 5 February: अनुपमा रिटेन अपडेट 5 फरवरी 2023, धूमधाम से मनाया जाएगा छोटी अनु का जन्मदिन
Anupama Written Update 5 February: अनुपमा रिटेन अपडेट 5 फरवरी 2023, धूमधाम से मनाया जाएगा छोटी अनु का जन्मदिन

 

Anupama Written Update – अनुपमा रिटेन अपडेट 5 फरवरी 2023

पिछले एपिसोड में हमने देखा था कि अनुपमा भगवान से प्रार्थना करती है कि उसकी वजह से किसी भी मां का हक नहीं छीनना चाहिए और माया घर में हुई पूजा के लिए अनुज और अनुपमा से माफी मांगती है और उधर काव्या को रोकने के लिए वनराज रोमांटिक कार्ड का सहारा लेता है अब आगे —

 

Read Also: Gum Hai Kisi Ke Pyar Mein 4 February: ‘गुम है किसी के प्यार में’ 4 फरवरी 2023, सई ने दी कोर्ट जाने की धमकी, भवानी करेगी अनाथालय मे पूजा

 माया को फोटो से हटाने की कोशिश करेगा अनुज

 अनुज, छोटी अनु की दी हुई फोटो को सुरक्षित रखता है उसे लगता है कि माया छोटी अनु की जिंदगी में आना चाहती है इसलिए वह कोशिश करता है कि माया एक भी फोटो में ना आए

                                                                 माया यह सब जानकर अनुज से कहती है कि वह चाहे तो पूरी दुनिया की फोटो फाड़ ले लेकिन छोटी अनु को उससे दूर नहीं कर सकता इस पर अनुज बस एक दिन और का इंतजार करने की बात सोचता है

 

 बर्थडे ड्रेस में छोटी अनु लगेगी बेहद खूबसूरत

 छोटी अनु अपने जन्मदिन को लेकर बेहद उत्साहित दिखती है और बर्थडे वाली ड्रेस पहन कर डांस भी करती है छोटी अनु इस ड्रेस में बहुत ही खूबसूरत लग रही है अनुज और अनुपमा भी अपनी ड्रेस में बेहद ही खूबसूरत लग रहे हैं वे नजर उतारते हैं और एक दूसरे की तारीफ भी करते हैं और थोड़ा रोमांटिक भी होते नजर आते हैं छोटी अपने बर्थडे पार्टी के शुरू होने का इंतजार कर रही है

 

Read Also: Anupama Written Update 4 February: अनुपमा रिटेन अपडेट 4 फरवरी 2023, अनुपमा करेगी प्रार्थना, एक माँ का हक न छिने

 अंकुश उठाएगा माया की क्लास पर सवाल, लीला- बरखा की होगी आपस में टक्कर

 अंकुश अपने दोस्त को पार्टी में बुलाता है और अनुज को बताता है कि वह अहमदाबाद किसी मीटिंग के सिलसिले में आया है इसलिए उसे यहां बुला लिया बरखा,  माया की तारीफ करते हुए कहती है कि माया ने सजावट की है इस पर अंकुश कहता है कि माया जैसे लोगों की कोई क्लास नहीं होती

                                                                  उधर लीला और बरखा आपस में टकरा जाती है तो लीला, बरखा पर भड़क जाती है बरखा भी पलटवार करते हुए कहती है कि उसे इतनी दिक्कत है तो यहां क्यों आई है लीला छोटी अनु का दिल रखने की बात कहती है बरखा, लीला पर ताना मारते हुए कहती है कि सब यहां जन्मदिन मनाने आए हैं लेकिन लीला नाटक देखने आई है 

 

 अनुज अनुपमा के साथ आएगी अनू, अनुज होगा इमोशनल

 अनुपमा, छोटी अनु के बर्थडे पर बधाई देती है और सब से आशीर्वाद मागती है पाखी, अनुपमा को गले लगाती है बरखा और लीला फिर से भिड़ जाती है तो अनुपमा आज के दिन तो शांत रहने को बोलती है 

                                           अनुज छोटी अनु के लिए सबको संबोधित करते- करते इमोशनल हो जाता है और छोटी अनु से अपने प्यार को दर्शाता है सब उसके लिए ताली बजाते हैं चारों तरफ खुशियों का माहौल होता है 

 

Read Also: isha ambani twins photos 2022: अपने खूबसूरत जुड़वा बच्चों के साथ दिखी मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी, बच्चों के लिए हुई खास व्यवस्था

 काव्या को लेकर ज्वेलस होता है वनराज

 काव्या, माया को ढूंढ रही है और वनराज कहता है कि उसे मोहित के साथ होना चाहिए तो काव्या उस पर जलने का आरोप लगाती है तो वनराज उसे शांत रहने को बोल देता है

 

 तोशु अपने बेहतरीन अंदाज में पेश करेगा बर्थडे गिफ्ट

 लीला जन्मदिन की बधाई देती है और तोशु अपना गिफ्ट अपने अंदाज में देता है माया कहती है कि छोटी अनू से पूरा परिवार जुड़ा है यह बात नहीं जानती थी और कहती है कि परिवार के सदस्यों में रहना कितना जरूरी है छोटी अनु को अपने मामा नानी की याद आती है भावेश और कांता को देखकर छोटी अनुज खुशी से उछल पड़ती है

 

 अनुपमा को छोटी अनु से दूर होने का सताएगा डर

 अनुपमा को डर है कि अगर छोटी अनू इस घर से चली गई तो यह घर बिल्कुल खाली हो जाएगा अनुपमा कांता को गले लगा कर रोने लगती है तो छोटी अनु रोने का कारण पूछती है और कांता कहती है कि उसकी मां अपनी मां से काफी समय बाद मिली है इसलिए रो रही है

                                                माया कांता से आशीर्वाद लेती है कांता सबको ज्ञान देती है और कहती है कि सभी माये एक जैसी नहीं होती हैं  पाखी, अनुपमा को माया का नाटक बर्दाश्त न करने की चेतावनी देती है लेकिन छोटी अनु का फैसला चाहे कुछ भी हो सब को मानना होगा

 

 माया की सहेली सुषमा पहुंचेगी छोटी अनु के बर्थडे पर

 सुषमा छोटी अनु के बर्थडे पर पहुंचती है उसे देख कर माया खुश हो जाती है और उसका स्वागत करती है माया उसे अनुपमा से मिलवाती है यह सब अनुज को बिल्कुल भी पसंद नहीं आ रहा है और वह छोटी अनु को लेकर वहां से चला जाता है

                         सुषमा को अनुज का यह वव्हार खटकता है और वह इस बारे में माया से पूछती है तो मुझे कल से ऐसा व्यवहार करने की बात बताती है

 

 

Read Also: ऋषभ पंत का ड्रीम-11 विज्ञापन आया विवादों मे, कलाकारों ने बताया अपमानजनक

अनुज करेगा सबके सामने अनुपमा की तारीफ, माया को होगी जलन

 जन्मदिन पर सब खुश नजर आते हैं छोटी अनु, अनुज को कुछ बोलने को कहती है तो वह पहले ही कविता की बात कहता है फिर अनुज अनुपमा की तारीफ करते हुए कहता है कि उसकी वजह से छोटी अन्नू उसके जीवन में आई और भावुक हो जाता है

              छोटी अनु उसे गले लगाती है और माया यह सब देखकर जलन महसूस कर रही है अनुपमा भी अनुज की तारीफ करती है और माया को मंच पर बुलाती है ये सब देखकर अनुज को गुस्सा आ जाता है

 

 Anupama Written Update Precap : 

   अनुपमा अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अंकुश खोलेगा मायाका राज बदले में माया मारेगी थप्पड़

 

 

 anupama written update: अनुपमा अपकमिंग ट्विस्ट 5 फरवरी 2023 एपिसोड के बारे में आपकी क्या राय है आपको यह  सीरियल कैसा लगता है हमें कमेंट करके जरूर बताएं,  आपके कमेंट हमारे लिए विशेष महत्व रखते हैं 

 

 

टीवी शो, साउथ, बॉलीवुड, बिग बॉस, हॉलीवुड, मूवीज, वेब सीरीज, और इंटरटेनमेंट से जुड़ी सारी जानकारी हिंदी में जानने के लिए आप हमारे crazygyaan.com के  इंस्टाग्राम पेज, फेसबुक पेज, और ट्विटर पेज को फॉलो कर सकते हैं

 

 

Leave a Comment