Anupama Written Update 7 February: अनुपमा रिटेन अपडेट 7 फरवरी 2023, माया का अतीत जानकर सब हुए शर्मिंदा,मागनी पड़ी माफी

Anupama Written Update  In Hindi:     रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर शो ‘अनुपमा सीरियल’ (anupama serial) इन दिनों बेहद रोमांच से गुजर रहा है दर्शक इसका पूरा आनंद ले रहे हैं अनुपमा सीरियल में इन दिनों माया का अतीत जानने के लिए सब परेशान दिखते है और अपने-अपने तरीके से पता लगाने की कोशिश करते है यह तक कि अंकुश, माया कि क्लास पर ही सवाल उठाया देता ही ,  आइए जानते है anupama upcoming twist के बारे मे विस्तार से —

Anupama Written Update 7 February: अनुपमा रिटेन अपडेट 7 फरवरी 2023, माया का अतीत जानकर सब हुए शर्मिंदा,मागनी पड़ी माफी
Anupama Written Update 7 February: अनुपमा रिटेन अपडेट 7 फरवरी 2023,

Anupama Written Update 7 February: अनुपमा रिटेन अपडेट 7 फरवरी 2023

अनुपमा सीरियल के पिछले एपिसोड़ मे माया को लेकर जमकर बवाल देखने को मिला  और छोटी अनु ने अपना जन्मदिन खूब धूमधाम से मनाया अब इसके आगे —

 

माया ने खुद सबके सामने बताया अपना अतीत

 माया ने खुद अपने अतीत को सबके सामने कबूल किया माया ने बताया कि क्लब डांसर को देखकर लोग उस पर कई तरह के आरोप लगाते हैं और उसे अपनी बर्बादी का कारण भी मान लेते हैं लोग कहते हैं कि ऐसी महिलाएं समाज को बर्बाद करती हैं लोग तरह तरह की टिप्पणियां करते हैं और कहते हैं कि हमें कोई और काम कर लेना चाहिए लेकिन जिंदगी इतनी आसान नहीं होती है

                                                             और औरत तो अपने गहनों को भी संभाल कर रखती है ताकि बुरे वक्त पर उन्हें बेच सके इस दुनिया में कई अच्छे लोग भी होते हैं जैसे अनुज, और कई बुरे लोग भी होते हैं जैसे अरुण जो क्लब में डांस करने वाली लड़कियों के लिए मरते हैं

माया बताती है कि उसके पिता ने उसका नाम उत्तरा रखा था जिसका मतलब होता है ‘एक तारा’ उसके पिता एक पुजारी थे  इसलिए उसे अच्छे संस्कार दिए और कई मंदिरों को उन्होंने घूमा था

 

Read Also: Gum Hai Kisi Ke Pyar Mein 5 February: ‘गुम है किसी के प्यार में’ 5 फरवरी 2023, भवानी ने दी सई को केस वापस लेने की नसीहत, सई करेगी अपने दोनों बच्चों के लिए पूजा

 माया की आपबीती सुनकर पिघली अनुपमा

 माया की इस दुख भरी दास्तां सुनकर अनुपमा सहम जाती है और उसे दिलासा देती है माया आगे भी अपनी बात जारी रखती है और बताती है कि एक बार किस्मत ने उसे ऐसे लड़के से मिलवाया जिस से उसे प्यार हो गया लेकिन बाद में लड़का उसे धोखा दे गया

माया बताती है कि उसने अपने माता पिता के खिलाफ जाकर उस लड़के के साथ मुंबई चली गई और शादी कर ली वहां अपनी मौसी के घर जो कि वेश्यालय चलाती थी के घर पर ही रहने लगे माया ने अपनी सहेली सुषमा के बारे में भी सबको बताया कि वह इसी समस्या उलझी है

                                     माया कहती है कि आप लोगों ने ऐसी समस्या के बारे में सुना होगा लेकिन हमने ऐसी समस्या को जिया है वह बार-बार भागने की कोशिश करती रही और पकड़ ली जाती थी और उसके साथ मारपीट होती थी एक बार तो वह पूरी तरह टूट गई थी लेकिन सुषमा ने उसे संभाला था

 

Read Also: Anupama Written Update 5 February: अनुपमा रिटेन अपडेट 5 फरवरी 2023, धूमधाम से मनाया जाएगा छोटी अनु का जन्मदिन

 माया नहीं बता पाई छोटी अनु की पिता के बारे में

 माया अपनी दर्द भरी दास्तां सुना रही है और बताती है कि उसके साथ अनगिनीत पुरुषों ने शारीरिक यातना और मानसिक पीड़ा दी है उसे नहीं पता कि छोटी अनु के पिता कौन है वह बस अपनी बेटी की रक्षा करती रही और वैषयाले वाले लोगों के खिलाफ भी चली गई

                       फिर एक दिन वह सुषमा की मदद से बच निकली इसलिए उसकी हमेशा आभारी है वहां से निकलने के बाद  वह सीधे अपने घर गई जहां पता चला कि उसके पिता की मौत हो चुकी है और उसकी मां ने उसे उसके पिता की मौत का जिम्मेदार मानते हुए मरा हुआ मान लिया है फिर उसने अपनी पुत्री को अनाथालय में छोड़ दिया और एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी की जॉब पकड़ ली जहां वे नए नए मॉडल्स को प्रमोट करने का काम करती थी और अब अपनी बेटी को लेने आई है

 

Read Also: Bigg Boss Marathi Season 4 Winner: अक्षय केलकर बने बिग बॉस मराठी सीजन 4 के विनर, जानिए क्या-क्या मिलता है बिग बॉस विनर को, पूरी डिटेल

  अनुपमा देगी माया को दिलासा

 माया के अतीत के बारे में जानकरअनुज और अनुपमा बहुत ही शर्मिंदा होते है माया खुला चैलेंज करती है कि  उसने अपने अतीत को स्वीकार किया है और सबके सामने रखा है जबकि बाकी लोग अपनी बातें छुपाते फिर रहे हैं लोग अपने विवाह, बच्चे, वित्तीय धोखाधड़ी को छुपा रहे हैं

                     माया कहती है कि अंकुश की बेटी की कोई परवाह नहीं करते बस अपनी समस्याओं में उलझे रहते हैं लीला अपने पोते की गलतियों को जानकर भी माफ कर देती है और जब कोई परेशानी आती है तो उनको अनुपमा ही दिखाई देती है माया आगे कहती है कि वह एक टूटता तारा है जो अपनी याद से वापस लेने आया है

अनुपमा उसकी परेशानी समझने की बात कहती है और कहती है उसने भी कई मुसीबतें देखी है लेकिन वास्तव में उसकी समस्या बड़ी है

 

 माया पर उंगली उठाने को लेकर शर्मिंदा हुए  सब, मांगी माफी

 माया की कहानी और उसका दुख देखकर सब के सब शर्मिंदगी में डूब जाते हैं माफी मांगते हैं काव्या, किंजल, अंकुश भी माफी मांगते है और माया के साथ खडे दिखाई देते है और शर्मिंदगी महसूस करते हैं काव्या उसे प्रेरणा बताते हए माफी मांगती है

 

Read Also: Mission Majnu-मिशन मजनू 2023: फिल्म ‘मिशन मजनू’ के ‘रब्बा जानदा’ (Rabba Janda) गाने ने मचाई धूम, सिद्धार्थ-रश्मिका की खूबसूरत केमिस्ट्री देख लोग हुए दीवाने

 अनुपमा देगी चूड़ियों पर ज्ञान, माया के ऊपर करेगी गर्व

 अनुपमा चूड़ियों पर ज्ञान देती है और कहती है कि पुरुष हमें अलग-अलग भावनाओं से देखते हैं और महिलाओं की आलोचना करते है वह कहती है कि माया के नाम मे ‘माँ’ है और अनुपमा के नाम मे भी ‘माँ’ है और उसे गर्व है कि माया ने छोटी अनु को जन्म दिया

 

 Anupama Written Update Precap : 

   अनुपमा अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि  हसमुख की फैक्ट्री को गिरवी रखने पर वनराज और तोशु में होगी जमकर बहस, तोशु को पड़ेगा दौरा 

 

 

 anupama written update: अनुपमा अपकमिंग ट्विस्ट 7 फरवरी 2023 एपिसोड के बारे में आपकी क्या राय है आपको यह  सीरियल कैसा लगता है हमें कमेंट करके जरूर बताएं,  आपके कमेंट हमारे लिए विशेष महत्व रखते हैं 

 

 

टीवी शो, साउथ, बॉलीवुड, बिग बॉस, हॉलीवुड, मूवीज, वेब सीरीज, और इंटरटेनमेंट से जुड़ी सारी जानकारी हिंदी में जानने के लिए आप हमारे crazygyaan.com के  इंस्टाग्राम पेज, फेसबुक पेज, और ट्विटर पेज को फॉलो कर सकते हैं

 

 

Leave a Comment