Gum Hai Kisi Ke Pyar Mein 7 February: ‘गुम है किसी के प्यार में’ 7 फरवरी 2023, सई को सताएगी वीनू के मानसिक आघात की चिंता, केस लेगी वापस

Gum Hai Kisi Ke Pyar Mein In Hindi:     नील भट्ट और आयशा सिंह का जाना माना चर्चित शो ‘गुम है किसी के प्यार में’ इन दिनों जबरदस्त ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं फैंस इसका जमकर आनंद ले रहे है gum hai kisi ke pyar mein natak सब का पसंदीदा बनता चला जा रहा है

Gum Hai Kisi Ke Pyar Mein 7 February: 'गुम है किसी के प्यार में' 7 फरवरी 2023, सई को सताएगी वीनू के मानसिक आघात की चिंता, केस लेगी वापस
Gum Hai Kisi Ke Pyar Mein 7 February: ‘गुम है किसी के प्यार में’ 7 फरवरी 2023 gum hai kisi ke pyar mein natak,

Gum Hai Kisi Ke Pyar Mein: गुम है किसी के प्यार में

स्टार प्लस पर तहलका मचाने वाला ‘गुम है किसी के प्यार मे‘ सबका पॉपुलर होता जा रहा है बढ़ती टीआरपी से मेकर्स भी जोश में नजर आ रहे हैं और रोज कोई ना कोई नया खुलासा करते हैं पिछले एपिसोड में हमने देखा था जज के सामने सई विराट और पाखी से सच बताने को कहती है,

सई  चाहती है कि उसके बच्चे को मानसिक आघात से दूर रखा जाए बाकी भी इसके पक्ष में होती है जज साहब ऐसे मामले को गहराई से लेने को कहते हैं और इसमें बच्चे से पर्सनल सवाल कर उनकी राय जानने की बात कहते हैं सई अपने बच्चे को मानसिक आघात से बचाने के लिए सई केस वापस लेती है

इस पर सई के वकील उस से दोबारा विचार करने को कहते हैं नहीं तो फिर से मौका नहीं मिलेगा सई अपने फैसले पर अड़ी रहती है

 

Read Also: Anupama Written Update 7 February: अनुपमा रिटेन अपडेट 7 फरवरी 2023, माया का अतीत जानकर सब हुए शर्मिंदा,मागनी पड़ी माफी

 सई के केस वापस लेने से खुश दिखाई देंगे सब

 भवानी और अश्विनी को जब पता चलता है कि सई ने केस वापस ले लिया है तो वह सब बहुत खुश होते हैं और इसे अपनी जीत और सही का डर बताते हैं लेकिन विराट सच्चाई को जानता है विराट जानता है कि सई ने अपने मात् प्रेम  और वीनू को मानसिक आघात से बचाने के लिए ऐसा किया है

 

 पाखी और विराट करेंगे सही का धन्यवाद 

 पाखी और विराट सई के पास जाते हैं और उसे धन्यवाद देते हैं कि उसे बीनू के खातिर केस वापस ले लिया इस पर सई कहती है कि केस वापस जरूर लिया है लेकिन बीनू की कस्टडी के लिए लड़ाई जारी रखेगी इस पर विराट और पाखी उसे गलत ठहराते हैं सई कहती है कि वह बीनू को उसकी बहन सावी के बारे में बताएगी ताकि उन्हें भाई बहन का प्यार मिल सके

 

Read Also: Gum Hai Kisi Ke Pyar Mein 5 February: ‘गुम है किसी के प्यार में’ 5 फरवरी 2023, भवानी ने दी सई को केस वापस लेने की नसीहत, सई करेगी अपने दोनों बच्चों के लिए पूजा

 स्कूल के प्रिंसिपल  का विराट को आएगा फोन

 विराट को विनायक के स्कूल से फोन आता है और वह विनायक के स्कूल ना आने का कारण पूछते हैं इस पर विराट और पाखी घर में समारोह की वजह से ना आने की बात कहते हैं और उन्होंने होम स्कूलिंग करने की बात बताते हैं 

सई के घर लौटने पर सावी उससे पूछती है कि क्या उसकी इच्छा पूरी हुई इस पर  सई जल्द ही इच्छा पूरी होने की बात बताती है वे दोनों आपस में बातें करने लगते हैं

 

Read Also: gandhi godse ek yodha release date: राजकुमार संतोषी की फिल्म गांधी-गोडसे एक युद्ध 2022 की रिलीज डेट का हुआ ऐलान

 पाखी वीनू को रखेगी सभी से दूर

सॉरी परेशानियों को देखते हुए पाखी यह फैसला करती है कि अब वह बीनू को सबसे दूर रखेगी खासकर सई और सावी से दूर रखेगी, निनाद कहता है कि सई की बात सही है वीनू एर सवी को भाई-बहन की जरूरत है इस पर भवानी उस पर जमकर भड़क जाती है और कहती है कि जिंदगी की घटनाओं से अकेले ही सहनी पड़ती है 

सवी,वीनू को फोन करती है लेकिन पाखी उसकी बात नहीं होने देती और बीनू को पढ़ाई के लिए बोलती है लेकिन वीनू सावी से बात करना चाहता है लेकिन थोड़ी देर बाद पाखी उसे मना लेते हैं

 

Read Also: Mai Atal Hoo: अटल बिहारी वाजपेई के किरदार में दिखाई देंगे पंकज त्रिपाठी ‘मै अटल हूं’ 2022 का फर्स्ट लुक हुआ जारी, इस दिन होगी रिलीज

 Gum Hai Kisi Ke Pyar Mein written update: 

‘गुम है किसी के प्यार में’ अपकमिंग ट्विस्ट 7 फरवरी  2023 एपिसोड के बारे में आपकी क्या राय है आपको यह  सीरियल कैसा लगता है हमें कमेंट करके जरूर बताएं,  आपके कमेंट हमारे लिए विशेष महत्व रखते हैं 

 

 

टीवी शो, साउथ, बॉलीवुड, बिग बॉस, हॉलीवुड, मूवीज, वेब सीरीज, और इंटरटेनमेंट से जुड़ी सारी जानकारी हिंदी में जानने के लिए आप हमारे crazygyaan.com के  इंस्टाग्राम पेज, फेसबुक पेज, और ट्विटर पेज को फॉलो कर सकते हैं

 

Leave a Comment