Anupama Written Update 9 February: अनुपमा रिटेन अपडेट 9 फरवरी 2023, तोशु को आया पैरालिटिक स्ट्रोक, सदमे मे आए सब

Anupama Written Update  In Hindi:     रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर शो ‘अनुपमा सीरियल’ (anupama serial) इन दिनों बेहद रोमांच से गुजर रहा है दर्शक इसका पूरा आनंद ले रहे हैं अनुपमा सीरियल में इन दिनों माया और छोटी अनु के आसपास स्टोरी घूम रही है ,  आइए जानते है anupama upcoming twist के बारे मे विस्तार से 

Anupama Written Update
anupama upcoming twist, anupama serial, anupama written update, anupama upcoming story, anupama written episode, anupama today episode, upcoming story of anupama, written update of anupama, अनुपमा रिटेन अपडेट,

Anupama Written Update 9 February: अनुपमा रिटेन अपडेट 9 फरवरी 2023

पिछले एपिसोड में हमने देखा था कि माया ने सबके सामने खुद अपने अतीत को कबूल कर लिया और उसका अतीत जानने के बाद सबको शर्मिंदगी महसूस हुई और सबने माया से माफी मांगी इसके अलावा अनुपमा, माया को दिलासा देती हुई भी नजर आई थी अब इसके आगे —

 

 तोशु की बिगड़ी हालत, होगा बेहोश

 लीला, तोशु के बारे में अफसोस जताती है और कहती है कि न जाने उसने कौन सा पाप किया कि तोशु उनके परिवार में पैदा हुआ समर तोशु के बारे में चिंता जताता है और एक बार उसे देखने की बात करता है क्योंकि रात काफी हो गई है

                     लेकिन वनराज उसे ऐसा करने से रोक देता है और चेतावनी देता है तभी तोशु का असिस्टेंट आता है और बताता है कि तोशु को कुछ हुआ है लेकिन वनराज को यह सब एक नाटक लगता है और उसे नाटक बंद करने को कहता है लेकिन तोशु का असिस्टेंट विनती करता है कि एक बार आकर उसे देख लें क्योंकि उसकी हालत खराब है तोशु सड़क पर बेहोश पड़ा होता है समर एंबुलेंस बुलाता है और उसे अस्पताल में भर्ती करवाया जाता है

 

Read Also: Gum Hai Kisi Ke Pyar Mein 7 February: ‘गुम है किसी के प्यार में’ 7 फरवरी 2023, सई को सताएगी वीनू के मानसिक आघात की चिंता, केस लेगी वापस

 तोशु की हालत देखकर टूटा वनराज 

 तोशु को आईसीयू में शिफ्ट किया जाता है तोशु की ऐसी हालत देखकर बनराज पूरी तरह से टूट जाता है लीला और हंसमुख को लगता है कि शायद तोशु कमजोरी के कारण बेहोश हुआ है वह घबरा जाता है और डॉक्टर से अपने बेटे का हाल पूछता है

डाक्टर रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कह सकते हैं ऐसा बोलते हैं लेकिन जो भी हुआ अच्छा नहीं हुआ

 

 समर करेगा अनुपमा को फोन

 तोशु की ऐसी हालत देखकर सब घबरा जाते हैं समर, अनुपमा को फोन करता है लेकिन फोन साइलेंट में होने से अनुपमा फोन नहीं उठा पाती थोड़ी देर बाद जब समर की मिस्ड कॉल देखती है तो बुरा महसूस करती है 

                          तोशु के बारे में सुनकर अनुपमा घबरा जाती है और अनुज को जगा कर सारी बात बताती है

 

Read Also:  Anupama Written Update 7 February: अनुपमा रिटेन अपडेट 7 फरवरी 2023, माया का अतीत जानकर सब हुए शर्मिंदा,मागनी पड़ी माफी

 किंजल को सताएगी तोशु की चिंता

 वनराज, किंजल को घर जाने को कहता है लेकिन किंजल उसे मना कर देती है और कहती है कि भले ही वह उससे गुस्सा है लेकिन तोशु को ऐसी हालत में छोड़कर घर कैसे जा सकती है वह तोशु को इस हालत में बिल्कुल भी नहीं देख सकती है

अनुज और अनुपमा कार से अस्पताल पहुंच जाते हैं अनुपमा रोती है तो अनुज उसे आश्वासन देता है कि सब ठीक हो जाएगा उसे कुछ नहीं होगा

 

Read Also: Bigg Boss Marathi Season 4 Winner: अक्षय केलकर बने बिग बॉस मराठी सीजन 4 के विनर, जानिए क्या-क्या मिलता है बिग बॉस विनर को, पूरी डिटेल

 तोशु की हालत देखकर सदमे में  हाई अनुपमा

 अनज और अनुपमा, तोशु की खबर पाते ही अस्पताल पहुंचते हैं तो उसकी हालत देखकर अनुपमा घबरा जाती है और उसकी बचपन की यादें उसके दिमाग में चलने लगती हैं

                                                                                उधर वनराज को यकीन ही नहीं हो रहा कि ऐसा कैसे हो सकता है अभी कुछ देर पहले वह उससे लड़ाई कर रहा था और अब उसकी यह हालत है अनुपमा पूछती है तोशु को क्या हुआ इस पर वनराज उसे बताता है कि डॉक्टर ने रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कह सकते हैं कि बात कही है

 

 तोशु की हालत से परेशान लीला, अनुपमा को मानेगी जिम्मेदार

 तोशु की ऐसी हालत देखकर सब परेशान है लीला, तोशु की हालत का जिम्मेदार अनुपमा को मानती है और जमकर भड़ास निकालती है लीला अनुपमा को श्राप देने की बात भी करती है हसमुख उसे शांत रहने को कहता है और अनुज कहता है कि घबराहट में ऐसा हो जाता है लेकिन समझदार होने के नाते उसे शांत हो जाना चाहिए

                                                    इस पर वनराज भी सहमति जताता है इस पर अनुपमा लीला का श्राप स्वीकार करने की बात कहटी है लेकिन तोशु के ठीक हो जाने के बाद

अनुज, वनराज को संभालता है और डॉक्टर से बात करने को कहता है वनराज और अनुपमा तोशु के लिए अपने प्यार को दर्शाते हैं वनराज अपने आप को दोषी मानता है अनुज सबको दिलासा देता है कि जल्द ही सब कुछ ठीक हो जाएगा

 

Read Also:  Bigg Boss 16 Winner: प्रियंका चाहर चौधरी बिग बॉस सीजन 16 की रेस मे सबसे आगे, मचा घमासान

 Anupama Written Update Precap : 

   छोटी अनु और माया कार से  स्कूल जाते हैं जबकि अनुपमा ऑटो से जाती है और उधर तोशु की मेडिकल रिपोर्ट में खुलासा होता है कि उसे पैरालिटिक स्ट्रोक हुआ है यह बात सुनकर सब के सब सदमे में आ जाते हैं अनुपमा ऐसा सुनते ही अपना आपा खो बैठती है 

 

 

 anupama written update: अनुपमा अपकमिंग ट्विस्ट 9 फरवरी 2023 एपिसोड के बारे में आपकी क्या राय है आपको यह  सीरियल कैसा लगता है हमें कमेंट करके जरूर बताएं,  आपके कमेंट हमारे लिए विशेष महत्व रखते हैं 

 

 

 

टीवी शो, साउथ, बॉलीवुड, बिग बॉस, हॉलीवुड, मूवीज, वेब सीरीज, और इंटरटेनमेंट से जुड़ी सारी जानकारी हिंदी में जानने के लिए आप हमारे crazygyaan.com के  इंस्टाग्राम पेज, फेसबुक पेज, और ट्विटर पेज को फॉलो कर सकते हैं

 

 

Leave a Comment