Anupama Written Update 16 February: अनुपमा रिटेन अपडेट 16 फरवरी 2023, वनराज की वजह से काव्या की जाएगी नौकरी

Anupama Written Update  In Hindi:     रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर शो ‘अनुपमा सीरियल’ (anupama serial) इन दिनों बेहद रोमांच से गुजर रहा है दर्शक इसका पूरा आनंद ले रहे हैं अनुपमा सीरियल में इन दिनों तोशु के ठीक होने की सब दुआ मांगते है, आइए जानते है anupama upcoming twist के बारे मे विस्तार से 

Anupama Written Update 16 February: अनुपमा रिटेन अपडेट 16 फरवरी 2023, वनराज की वजह से काव्या की जाएगी नौकरी

Anupama Written Update 16 February: अनुपमा रिटेन अपडेट 16 फरवरी 2023

पिछले एपिसोड में हमने देखा था कि तोशु के अस्पताल से डिस्चार्ज होने पर उसे घर लाया जाता है और सब उसका स्वागत करते है और उसके जल्दी ठीक होने की प्रार्थना करते हैं  तोशु भी सबके प्रति काफी इमोशनल दिखता है और अपने आप को सब का दोषी ठहराता है अब इसके आगे —

 

Read Also:  Gum Hai Kisi Ke Pyar Mein 9 February: ‘गुम है किसी के प्यार में’ 9 फरवरी 2023, विराट का हुआ ट्रांसफर, वीनू को आई अपने परिवार की याद

 तोशु के गिरने से घर में मचेगा बवाल

 घर पर तोशु अपने बिस्तर से गिर जाता है जिसके बाद घर में तूफ़ान सा आ जाता है लीला और राखी में तोशु को लेकर जमकर बहस होती है और किंजल भी इसमें शामिल हो जाती है लीला इतनी भड़कती है कि किंजल को जेल भेजने की बात भी कर डालती है

                                                  इतना ही नहीं, लीला यहां पर भी नहीं रुकती और जमकर अपनी भड़ास निकालती है और राखी भी अपना पक्ष रखती है  वनराज उन्हे शांत होने को बोलता है बहस इतनी ज्यादा बडती है कि वनराज उन्हे प्रतिष्ठित परिवार होने के नाते रुकने को कहता है

राखी, लीला पर  किंजल को नौकर मारने का आरोप लगाती है इस पर लीला सफाई देती है और कहती हैं कि वह किंजल को अपनी बेटी मानती है उनमें बहस खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है

 

 वीडियो कॉल से जानेगी अनुपमा, तोशु का हाल

 अनुपमा, समर को वीडियो कॉल करती है यह देख कर समर चौक जाता है और अपनी बात छुपाना चाहता है वह दरवाजा बंद करके कॉल लेता है अनुपमा उससे पूछती है कि क्या सब कुछ ठीक-ठाक है समर कहता है कि कुछ भी ठीक नहीं है क्या वह आएगी 

    अनुपमा कहती है कि वह तोशु को देखना चाहती है तो समर उसे वीडियो कॉल में दिखा देता है तोशु अपनी आंख बंद करके सोया रहता है और सोचता है उसे भी मां की जरूरत है लेकिन वह ऐसा नहीं करेगा

 

Read Also: Anupama Written Update 9 February: अनुपमा रिटेन अपडेट 9 फरवरी 2023, तोशु को आया पैरालिटिक स्ट्रोक, सदमे मे आए सब

 वनराज-काव्या मे फिर हुआ घमासान 

 वनराज अपने कमरे में जाता है लेकिन उसे राखी के ताने याद आ रहे हैं वह तुरंत काव्या को कॉल करता है और पता करता है कि नंबर सही है या गलत और गुस्से मे काव्या की काम वाली जगह पर चल देता है

 

 मोहित ने काव्या को निकाला नौकरी से

मोहित शूटिंग शुरू करता है थोड़ी देर में वनराज भड़कता हुआ शूटिंग के बीच में ही आ जाता है चौकीदार उसे रोकने की असफल कोशिश करता है यह सब देख कर मोहित को गुस्सा आ जाता है और वह काव्या को उसके पति को समझाने की बात करता है

                                 काव्या, वनराज को समझाती है कि यहां नाटक ना करें लेकिन वह नहीं मानता बल्कि वनराज मोहित को भी उल्टा सीधा बोलता है गुस्से में मोहित काव्या को नौकरी से निकाल देता है और गार्ड्स को बुलाकर दोनों को बाहर करवा देता है

 

Read Also:  Mumbai Police Commissoner Vivek Phansalkar Daughter Wedding 2022: पुलिस कमिश्नर की बेटी की शादी में पहुंचे सलमान खान, शिल्पा शेट्टी से लेकर रणवीर सिंह ने बिखेरा जलवा

 Anupama Written Update Precap : 

  अनुज दिखाएगा अनुपमा के प्रति प्रेम कहेगा कभी दूर ना जाने दूंगा,  इधर बा अनुपमा से विनती करती है कि वह शाह हाउस में ही रुक जाए जिससे उसकी सेवा हो सके यह सब देखकर माया अंदर ही अंदर खुश हो रही होती है । 

 

 

 anupama written update: अनुपमा अपकमिंग ट्विस्ट 16 फरवरी 2023 एपिसोड के बारे में आपकी क्या राय है आपको यह  सीरियल कैसा लगता है हमें कमेंट करके जरूर बताएं,  आपके कमेंट हमारे लिए विशेष महत्व रखते हैं 

 

 

टीवी शो, साउथ, बॉलीवुड, बिग बॉस, हॉलीवुड, मूवीज, वेब सीरीज, और इंटरटेनमेंट से जुड़ी सारी जानकारी हिंदी में जानने के लिए आप हमारे crazygyaan.com के  इंस्टाग्राम पेज, फेसबुक पेज, और ट्विटर पेज को फॉलो कर सकते हैं

Leave a Comment