akshay kelkar In Hindi: बिग बॉस मराठी सीजन 4 के विनर अक्षय केलकर (akshay kelkar bigg boss) भारतीय अभिनेता और मॉडल के रूप में प्रसिद्ध है अक्षय केलकर मराठी फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने चेहरे हैं एक बार फिर वे सुर्खियों में छाए हैं अभी हाल ही में उन्होंने जाने-माने मराठी रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 4 के विनर के रूप में अपना नाम बनाया है हर कोई उनके बारे में जानने के लिए बेताब है इस आर्टिकल में आप Akshay Kelkar: बिग बॉस विनर अक्षय केलकर बायोग्राफी, गर्लफ्रेंड, फॅमिली, पूरी डिटेल के बारे में विस्तार से जानेंगे, तो बने रहिए हमारे साथ और ध्यान से पढ़ें —

Akshay Kelkar Biography: अक्षय केलकर बायोग्राफी
16 मार्च को जन्मे बिग बॉस मराठी सीजन 4 विनर बनते ही चर्चा में आए अक्षय केलकर का जन्म महाराष्ट्र के कलवा में हुआ था
बचपन से ही कला निर्देशक् के रूप मे सपने देखने वाले अक्षय केलकर अपनी मेहनत और द्रण निश्चय के चलते उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा अपनी मेहनत और बेहतरीन अदायगी से सफल भी हुए उनके फैंस उन्हे काफी पसंद करते हैं और यही वजह कि अक्षय ने बिग बॉस मराठी सीजन 4 के विनर के रूप मे अपनी पहचान बनाई है

Akshay Kelkar Family: अक्षय केलकर फैमिली
अभिनेता और मॉडल के रूप में अपनी पहचान बनाने वाले अक्षय केलकर के पिता जयेंद्र केलकर और माता कल्पना केलकर हैं
अक्षय की पिता ऑटो रिक्शा चलाते हैं यही कारण है कि अक्षय केलकर ने बिग बॉस के घर में एंट्री भी रिक्शा से ही की थी, अक्षय केलकर अभी तक अविवाहित हैं
Akshay Kelkar Education: अक्षय केलकर एजुकेशन
अक्षय केलकर की शुरुआती पढ़ाई ‘सहकार विद्या प्रसाद मंडल माध्यमिक विद्यालय’ कलवा से ही शुरू हुई इसके बाद वे एल एस रहेजा स्कूल आफ आर्ट बांद्रा से वाणिज्यिक की डिग्री ली और फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा
Akshay Kelkar Carrier: अक्षय केलकर कैरियर
मराठी अभिनेता अक्षय केलकर ने 2013 में आई मराठी धारावाहिक ‘बे दून दुहा’ से अपने कैरियर की शुरुआत की थी इसके बाद मराठी कलर्स पर आए धारावाहिक शो ‘कमला’ में उदय देशपांडे के किरदार में दिखाई दिए थे
उनकी बेहतरीन अदायगी और फैंस के प्यार से अक्षय आगे बढ़ते चले गए और उन्होंने 2016 में आई फिल्म ‘कॉलेज कैफे’ में बतौर नायक दिखाई दिए और इसके बाद उनकी अगली फिल्म ‘कान्हा’ उसी साल रिलीज हुई

इस तरह से अक्षय केलकर एक के बाद एक मूवी और धारावाहिक में दिखाई दिए उन्होंने क्राइम पेट्रोल, एक नंबर, मारवाड़ी, दोन कटिंग जैसे शो में भी काम किया है
Read Also: Bigg Boss 16 Winner: प्रियंका चाहर चौधरी बिग बॉस सीजन 16 की रेस मे सबसे आगे, मचा घमासान
Akshay Kelkar Interview: अक्षय केलकर इंटरव्यू
उसी दौरान साक्षात्कार में अक्षय ने कहा कि हर एक एक्टर अपनी वैल्यू को समझता है मैं परदे पर कई परिपक्व किरदार निभाता हूं, मेरा मानना है कि मैं हर एक किरदार के साथ न्याय कर सकूं हर एक्टर के लिए ज्यादा उम्र वाले किरदार निभाना चुनौतीपूर्ण होता है यह एक चैलेंज ऐसा है
मैं मेरे फैंस का धन्यवाद करना चाहता हूं जो मुझे पसंद करते हैं मेरे बारे में जानते हैं मुझे मेरी वास्तविक उम्र से जानते हैं भले ही में उम्रदराज किरदार निभाता हूं
अक्षय केलकर कहते हैं कि ‘मैं अपनी उम्र से कम दिखता हूं इसलिए कई बार मुझे रिजेक्शन का सामना भी करना पड़ता है ऐसे तो अक्षय ने कई किरदार निभाए हैं लेकिन मुख्य भूमिकाओं के लिए वे अक्सर पीछे रह जाते हैं इसलिए वे टीवी शो का धन्यवाद करते हैं जो उनकी वास्तविकता को सबके सामने लाता है
अक्षय कहते हैं कि इस बारे में उन्हें अब कोई पछतावा नहीं है वे आगे अपने इंटरव्यू में कहते हैं कि मैंने संघर्ष देखा है 2017 की बात करें तो मैं अपने कई प्रोजेक्ट खो चुका था और बहुत भयानक दौर से गुजर रहा था लेकिन मुझे खुशी है कि मैं आगे बढ़ रहा हूं और मैं अच्छा कर रहा हूं मैं इसके लिए बहुत ही ज्यादा एक्साइटेड हूं
FAQ :
When was Akshay Kelkar born ?
अक्षय केलकर का जन्म ठाड़े महराष्ट के कलवा मे हुआ था
Who is Akshay in Bigg Boss Marathi ?
अक्षय केलकर मराठी अभिनेता और माडल है
Who is winner of Bb Marathi 4 ?
अक्षय केलकर मराठी ऐक्टर और माडल
Who is the winner of Bigg Boss Marathi ?
अक्षय केलकर मराठी ऐक्टर और माडल
Akshay Kelkar Instagram — Click Here
बिग बॉस मराठी सीजन 2 का विनर रहे अक्षय केलकर के बारे में आपकी क्या राय है आपने कितना पसंद करते हैं हमें कमेंट करके जरूर बताएं आपके कमेंट हमारे लिए महत्वपूर्ण होते हैं
टीवी शो, साउथ, बॉलीवुड, बिग बॉस, हॉलीवुड, मूवीज, वेब सीरीज, और इंटरटेनमेंट से जुड़ी सारी जानकारी हिंदी में जानने के लिए आप हमारे crazygyaan.com के इंस्टाग्राम पेज, फेसबुक पेज, और ट्विटर पेज को फॉलो कर सकते हैं