Kantara OTT Release Date 2022 Streaming: भारतीय बॉक्स ऑफिस की शानदार सफलता वाली फिल्म कंटारा जिसमने कई बड़ी फिल्मों को पीछे किया है कटारा अब अपने चौथे सप्ताह में है और अभी भी बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है
ऋषभ शेट्टी की फिल्म कटारा की शानदार सफलता का दौर जारी है बॉक्स ऑफिस में तहलका मचाने के साथ-साथ कंटारा समीक्षकों और फैंस के दिलों में भी राज कर रही है वही फैंस को kantara ott release date and time का बेसब्री से इंतजार है
इस आर्टिकक मे हम Kantara OTT Release Date 2022 & Streaming: ऋषभ शेट्टी की कांटारा ओटीटी रिलीज की अनलाइन प्रीमियम तारीख तय के बारे मे विस्तार से जानेगे

Kantara OTT Release Date 2022 & Streaming:
Kantara OTT Release Date 2022 Streaming: अभी हाल ही में आई ऋषभ शेट्टी की फिल्म कांतारा ने हैरान कर देने वाली सफलता हासिल की है इसे फिल्म जगत की बड़ी उपलब्धि के तौर पर देखा जा रहा है गुजरते दिनों के साथ यह मूवी और भी ज्यादा प्रभावशाली होती दिख रही है
फिल्म जगत के पर्यवेक्षकों को की माने तो जल्दी ही यह फिल्म 400 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली है काँटारा की इतनी सकारात्मक प्रतिक्रिया के बीच इस कन्नड़ फिल्म में ऑनलाइन रिलीजिंग की खबरें भी तेज हो गई है फैंस इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं हालांकि फिल्म निर्माताओं ने इस खबर की कोई घोषणा अभी तक नहीं की है फिल्म निर्माताओं की माने तो इस फिल्म को एक तारीख तक अंतिम रूप दे दिया जाएगा
kantara amazon prime release date: कांटारा अमेजन प्राइम रिलीज डेट
Kantara OTT Release Date 2022 Streaming: ट्रेड ट्रेनिंग हैंडल की खबरों के अनुसार कांटारा नवंबर महीने में 24 तारीख को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो सकती है बात अगर कंटारा मूवी की भाषा की करें तो यह मूवी सभी भारतीय दक्षिण भाषाओं के साथ-साथ हिंदी भाषा में भी आ सकती है हालांकि इसके लिए अभी फैंस को थोड़ा और इंतजार करना होगा

kantara kannada movie Release: कांटारा कन्नड फिल्म
कंटारा मूवी को 30 सितंबर और 14 अक्टूबर को कन्नड़ भाषा और हिंदी भाषा में रिलीज किया गया था इस फिल्म के निर्देशक की बात करें तो जाने-माने निर्देशक ऋषभ शेट्टी इसके निर्देशक और लेखक हैं इस फिल्म में सप्तमी गौड़ा और किशोर कुमार प्रमुख भूमिकाओं में नजर आए हैं

About kantara: कांटारा के बारे मे
Kantara OTT Release Date 2022 Streaming: वैसे कंटारा कर्नाटक का तटीय इलाका है इस इलाके में अक्सर भूमि पर राजनीति होते देखी जाती है कंटारा फिल्म इसी राजनीति को उजागर करते हुए जमीन और प्राकृतिक मुद्दों को दर्शाती है
इस मूवी को कर्नाटक के तटीय इलाके में ही फिल्माया गया है ऋषभ शेट्टी द्वारा निर्देशित फिल्म कंटारा एक एक्शन थ्रिलर मूवी है इस मूवी को विजय किरंगुडूर द्वारा निर्मित किया गया है इस फिल्म में ऋषभ को कम्बाला विजेता के रूप में दिखाया गया है जो ईमानदार डीआरएफओ अधिकारी मुरली के साथ लोगर हैंड्स में है
kantara IMDF rating: कांटारा रेटिंग
अगर बात कांटारा फिल्म के रेटिंग की करें तो IMDF के अनुसार इसकी रेटिंग 9.5 है वही बात अगर KGF-2 की करें तो इसकी रेटिंग 8.4 और आरआर की रेटिंग 8.0 है
तो रेटिंग के मामले में भी कांटारा फिल्म को बेहतरीन सफलता मिली है

कांटारा विवाद
एक बेहतरीन फिल्म ‘वराहरूपम’ के निर्माताओं ने अपने एक ट्रैक के चोरी होने का दावा किया है दरअसल थंकुदड़म ब्रिज केरल का जाना माना बैंड है निर्देशक पर उनके एक गाने ‘नवरसम’ कॉपी करने का दावा किया गया है उनका दावा है कि वराहरूपम और नवरसम का राग एक है जो की कॉपी है
उन्होंने वायलिन स्पेक्ट्रम के एक जैसा होने का दावा किया है इस बैंड ने सोशल प्लेटफॉर्म के जरिए यह आरोप लगाया है और अपनी नाराजगी व्यक्त की है, खबरों की माने तो वे कानूनी कार्रवाई करने पर भी विचार कर रहे हैं ताकि इस मुद्दे को जल्द से जल्द सुलझाया जा सके

Kantara OTT Release Date 2022 Streaming: दक्षिण भारत में ही नहीं बल्कि इस फिल्म की प्रशंसा भारत के हर कोने में हो रही है हम आपको बताते चलें कि कांटारा को 1 महीने से भी ज्यादा समय से सिनेमाघरों में चलाया जा रहा है बावजूद इसके इस फिल्म की दीवानगी कम होने का नाम ही नहीं ले रही है
यही कारण है कि इस फिल्म निर्माताओं द्वारा ओटीटी अमेजॉन प्राइम रिलीज की तारीखों में देरी हो रही है हाक्बले फिल्म द्वारा निर्मित यह फिल्म कम बजट वाली बताई जा रही है जिसने फिल्म उद्योग को एक नया शीर्ष प्रदान किया है ।