Anupama Written Update In Hindi: रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर शो ‘अनुपमा सीरियल’ (anupama serial) इन दिनों बेहद रोमांच से गुजर रहा है दर्शक इसका पूरा आनंद ले रहे हैं अनुपमा सीरियल मे अब देखने को मिलेगा कि वनराज को चारों तरफ से निराशा मिलने के बाद अब वो बा के जेवर का सहारा लेने की सोचता है उधर अनुज और अनुपमा का चल रहा है रोमांस, आइए जानते है anupama upcoming twist के बारे मे विस्तार से

Anupama Written Update In Hindi: अनुपमा रिटेन अपडेट
पिछले एपिसोड में हमने देखा था कि बेबस वनराज काव्या से पैसे की मदद ना मिल पाने से परेशान होकर अनुज के सामने हाथ फैलाता है लेकिन वहां भी उसे कोई मदद नहीं मिलती है अनुज की इस बेबसी से वह हैरान दिखता है,
तो वहीं दूसरी ओर अनुज -अनुपमा के बीच सारी गलतफहमी को दूर कर साथ में प्यार भरा समय बिता रहे हैं अनुपमा के पिछले एपिसोड में हमे तीखी तकरार और कहीं प्यार ही प्यार देखने को मिला आइए देखते हैं अब इसके आगे —
Anupama Upcoming Twist In Hindi: अनुज -अनुपमा एक दूसरे से शेयर करेंगे अपना दर्द
anupama today episode में देखने को मिलेगा कि अनुज – अनुपमा एक दूसरे से अपना दर्द बांटते हुए नजर आ रहे हैं अनुपमा – अनुज बचपन की ख्वाहिशों पर बात करते है तो अनुज कहता है कि वह चाहता था कि दुनिया का एक भाग कर सके, तो इस पर अनुपमा सहमति जताती हुई कहती है कि बचपन में तो हम जो चाहे वह कर सकते हैं
इसी बातचीत के दौरान अनुज इमोशनल हो जाता है और अनुपमा से उसे हर्ट करने के लिए माफी मांगता है उसे यह बात खाए जा रही है कि अनुपमा, धीरज के सामने रोई उसे बिल्कुल अच्छा नहीं लगा उस पर अनुपमा- अनुज को शांत रहने के लिए कहती है और कहती है कि वह इन सब बातों को भूल जाए और बुरा ना माने ।
Read Also: Akshay Kelkar 2023: बिग बॉस विनर अक्षय केलकर बायोग्राफी, गर्लफ्रेंड, फॅमिली, पूरी डिटेल
समर को याद आई अनुपमा, काव्या लेगी अपना स्टैंड
काव्या इन दिनों बहुत ही ज्यादा कशमकश की स्थिति से गुजर रही है वह अपने आप को दोषी नहीं मानना चाहती हैं उसे अनुपमा और हंसमुख की बात याद आती है वे कहते हैं कि अपने लिए कुछ भी करने से पछतावा नहीं करना चाहिए, उसी को याद करते हुए कव्या अपने लिए स्टैंड लेने का निश्चय करती है और अपने आप को दोषी बोलने से इंकार करती है
तो वहीं दूसरी ओर समर और डिंपल एक दूसरे से अपने मन की व्यथा सुनाते दिख रहे हैं डिंपल समर से किचन में काम में मदद चाहती है लेकिन समर को उदास देखकर पूछती है कि वह सही है तो समर उसे बताता है कि उसे अनुपमा की याद आती है क्योंकि वह ग्रुप है
समर कहता है कि शाह हाउस में पहले भी गलतफहमी होती थी, मुद्दे बनते थे लेकिन अनुपमा के बगैर ये सब चुभते हैं और डिंपल से लीला की बात का बुरा न मानने के लिए कहता है इस पर डिंपल कहती है कि जब वो उसे ताना मारती है तो उसे बहुत बुरा लगता है दोनों इसी तरह से बातचीत में डूबे रहते हैं
काव्या ने मोहित से मांगी माफी
अनुपमा सीरियल में एक नया मोड़ देखने को मिलेगा, काव्या शर्मिंदा होकर मोहित से माफी मांगती है तो वह कहता है कि उसे अपनी पर्सनल लाइफ और प्रोफेशनल लाइफ अलग-अलग रखनी होगी,
इस पर सहमति जताते हुए काव्या कहती है कि वनराज भी प्रोफेशनल लाइफ को समझता है लेकिन कभी-कभी वक्त खराब दौर से भी गुजरता है तो मोहित काव्या को समझाता है कि वह इस बारे में वनराज से बात करें नहीं तो उसे नुकसान उठाना पड़ सकता है
परितोष को बचाने के लिए गहने का सहारा लेगा वनराज
वनराज को परितोष की चिंता सताती है और उसे डर है कि कहीं परितोष को जेल ना हो जाए वह चारों तरफ हाथ फैला फैला कर हार मान चुका होता है और टूट जाता है,
इस पर वनराज बा के गहने गिरवी रखने का फैसला लेता है उधर धीरज और देविका साथ में नूडल्स का मजा ले रहे हैं देविकाय, धीरज से इंप्रेस भी दिख रही है
अनुज अनुपमा के बीच चल रहा है रोमांस
अनुज, अनुपमा को अपनी पसंद बताते हुए कहता है कि वह ऐसी ही अच्छी लगती है उसे किसी के लिए बदलने की जरूरत नहीं है, वो जैसी है अच्छी है
अनुज बहुत ही रोमांटिक मूड भी अपने प्यार का इजहार करते हुए दिख रहा है और छोटी अनु के लिए अपने प्यार को दर्शाता है दोनों साथ में क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हैं उधर धीरज ने अनुज और अनुपमा के लिए सरप्राइज रखा है इस पर दोनों मस्ती करने लगते हैं । । ।
anupama written update: अनुपमा अपकमिंग ट्विस्ट 14 जनवरी 2023 एपिसोड के बारे में आपकी क्या राय है आपको यह सीरियल कैसा लगता है हमें कमेंट करके जरूर बताएं, आपके कमेंट हमारे लिए विशेष महत्व रखते हैं
टीवी शो, साउथ, बॉलीवुड, बिग बॉस, हॉलीवुड, मूवीज, वेब सीरीज, और इंटरटेनमेंट से जुड़ी सारी जानकारी हिंदी में जानने के लिए आप हमारे crazygyaan.com के इंस्टाग्राम पेज, फेसबुक पेज, और ट्विटर पेज को फॉलो कर सकते हैं