Anupama Written Update In Hindi: रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर शो ‘अनुपमा सीरियल’ (anupama serial) इन दिनों बेहद रोमांच से गुजर रहा है दर्शक इसका पूरा आनंद ले रहे हैं अनुपमा सीरियल में कहीं प्यार तो कहीं तीखी तकरार देखने को इस समय मिल रही है, किसी के लिए है खुशियों का समा तो कोई है बेबस और लाचार, आइए जानते है anupama upcoming twist के बारे मे विस्तार से

Anupama Written Update: अनुपमा रिटेन अपडेट 13 जनवरी 2023
‘अनुपमा सीरियल’ के पिछले एपिसोड में हमने देखा कि अनुज और अनुपमा अपना सब कुछ भुला कर रोमास में डूब जाते हैं तो वहीं परितोष पैसों के चक्कर में विवादित संपत्ति मामले में बुरा फसता नजर आता है और उसे मार भी पड़ जाती है, परितोष को बचाने के लिए वनराज आगे आता है और पैसे के भुगतान की बात भी करता है और कहानी नया मोड़ लेती है
Read Also: अनुपमा रिटेन अपडेट 11 जनवरी फुल एपिसोड, अनुज-अनुपमा के रिश्ते मे आया नया मोड, तोशु ने की चोरी
Anupama Upcoming Twist: अनुज, धीरज से बयां करता है बचपन के कुछ खास पल
अनुपमा अपकमिंग ट्विस्ट एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनुज अपने बचपन के यादगार पलों को धीरज के साथ बाटता है और इसमें अनुपमा को भी शामिल करता है, उधर वनराज को परितोष की बहुत चिंता सताती है और वह परितोष को आगाह करता है कि अगर जयंती ने पुलिस में शिकायत कर दी तो जल्द ही वह फ्रॉड केस में सलाखों के पीछे होगा
और वनराज परितोष से अपने पैसे मांगता है इस पर परितोष पैसे खर्च होने की बात कहता है इस पर वनराज भड़क जाता है तभी समर परितोष पर लापरवाही का आरोप लगाता है इस पर परितोष उसे उसके मैटर से दूर रहने की सलाह देता है

लीला और डिंपल के बीच हुई तीखी तकरार
इस तकरार में अब डिंपल भी कूद पड़ती है और लीला से अपनी फैमिली पर ध्यान देने की बात कहती है लीला और डिंपल आपस में बहस करने लगते हैं तभी लीला, डिंपल से अपने काम से काम रखने को कहती है इस बहस को देखकर वनराज दोनों से शांत रहने को कहता है
अनुज -अनुपमा को होती है धीरज और देविका की लव लाइफ की चिंता
अनुपमा सीरियल में कहानी हर वक्त एक नया मोड़ लेती है अनुज और अनुपमा, धीरज -देविका की लव लाइफ पर बात करते हैं और चाहते हैं कि उनकी प्रेम कहानी भी अब पूरी होनी चाहिए
इसी सिलसिले में वे मिलते हैं, चारों मिलकर साथ में एंजॉय करते हैं स्कूटी सफर पर वे सोचते हैं कि साथ में सब कितने अच्छे लगते है धीरज -देवका को साथ आ जाना चाहिए
काव्या को पैसों के लिए परेशान करता है वह वनराज
काव्या अपने फोटो शूट में बहुत बिजी होती है तभी वनराज उसे फोन करता है लेकिन मोहित, काव्या को फोटोशूट के दौरान किसी भी कॉल को उठाने से मना करता है कुछ देर बाद काव्या वनराज का फोन उठा लेती है तो वनराज उससे लॉकर की चाबी मांगता है, जिससे वह परितोष को बचा सके
इस पर काव्या उसे साफ मना कर देती है तभी मोहित, काव्या से फ्लर्ट करता है तो इस पर वनराज भड़कते हुए मोहित को अपनी पत्नी से दूर रहने की सलाह देता है काव्या फोन को तुरंत काट देती है उधर अनुज और अनुपमा, धीरज और देविका साथ में खूब इंजॉय कर रहे हैं और पहाड़ों पर खाना बनाने का आनंद ले रहे हैं
परितोष की मदद करने से इनकार करेंगे अनुज-अनुपमा
मजबूर वनराज काव्या से पैसों की मदद ना मिलने पर अनुज को अपनी उसकी मदद करने के लिए कहता है उधर जिस आदमी से परितोष से की डील होती है वह अनुज – अनुपमा को फोन करके बताता है कि डील अनुज कपाड़िया के नाम से हुई है तो उन्हे उसके पैसे वापस देने चाहिए
इस पर अनुपमा भड़क जाती है और अनुज से फोन लेकर कहती है कि इसका जिम्मेदार परितोष है और वही इस गलती का भुगतान करेगा
anupama written update: अनुपमा अपकमिंग ट्विस्ट 13 जनवरी 2023 एपिसोड के बारे में आपकी क्या राय है आपको यह सीरियल कैसा लगता है हमें कमेंट करके जरूर बताएं, आपके कमेंट हमारे लिए विशेष महत्व रखते हैं
टीवी शो, साउथ, बॉलीवुड, हॉलीवुड, मूवीज, वेब सीरीज, और इंटरटेनमेंट से जुड़ी सारी जानकारी हिंदी में जानने के लिए आप हमारे crazygyaan.com के इंस्टाग्राम पेज, फेसबुक पेज, और ट्विटर पेज को फॉलो कर सकते हैं