Anupama Written Update In Hindi: रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर शो ‘अनुपमा सीरियल’ (anupama serial) इन दिनों बेहद रोमांच से गुजर रहा है दर्शक इसका पूरा आनंद ले रहे हैं अनुपमा सीरियल में घमासान देखने को इस समय मिल रहा है, किसी के लिए है खुशी का पल तो कोई है प्परेसान, आइए जानते है anupama upcoming twist के बारे मे विस्तार से
Anupama Written Update 18 January: अनुपमा रिटेन अपडेट 18 जनवरी 2023
पिछले एपिसोड में हमने देखा था कि परितोष विवादित प्रॉपर्टी में फंसता है और अनुपमा अनुज की तरफ से भी उसे कोई मदद नहीं मिल रही है जिससे बा बहुत परेशान होती है और सारी परेशानियों के लिए अनुपमा को जिम्मेदार ठहराती हैं अब इसके आगे आया नया ट्विस्ट देखने को मिलेगा
बा की बद्दुआ से परेशान होगी अनुपमा
अनुपमा द्वारा परितोष की मदद ना करने पर बा बुरा मान जाती है और सब चल रही परेशानियों के लिए अनुपमा को जिम्मेदार मानती है बा अनुपमा के घर पहुंच कर उसे बहुत बुरा भला कहती है
और बद्दुआ भी देती है, यहा तक की बा कहती है कि तेरा परिवार बिखर जाएगा जिससे अनुपमा बहुत परेशान दिखती है और अपने आप को समझाने की भी बहुत कोशिश करती है
अपनी गलती पर पछताएगी बा, फूट-फूटकर रोएगी
अनुपमा को बद्दुआ देने और भला बुरा कहने के बाद बा को भी बहुत दुख हो रहा है और इसके लिए बा भगवान से माफी भी मांग रही है
इस मैटर में अब वनराज भी बा को समझाता है और अनुज -अनुपमा द्वारा किए गए अहसानों को बताता है इसके बाद बा को अपनी गलती का एहसास होता है और पश्चाताप में वह खूब रोती है और अपने आप को बेबस और लाचार महसूस करती है
Read Also: Mujhe Pyaar Hua Tha: ‘मुझे प्यार हुआ था’ पूरी जानकारी,Drama Cast,Timing,Pakistani Serial In Hindi
अनुज अनुपमा की जिंदगी में आने वाला है फिर से तूफान
अनुज और अनुपमा इन दिनों साथ हैं और अपना प्यार भरा वक्त बिता रहे हैं लेकिन जल्द ही अनुज और अनुपमा की जिंदगी में फिर से नया तूफान आने वाला है
बरखा घर में सबसे अंकुश की नाजायज बेटी के बारे में बतायेगी, जिससे घर में फिर घमासान होता नजर आ रहा है
anupama written update: अनुपमा अपकमिंग ट्विस्ट 18 जनवरी 2023 एपिसोड के बारे में आपकी क्या राय है आपको यह सीरियल कैसा लगता है हमें कमेंट करके जरूर बताएं, आपके कमेंट हमारे लिए विशेष महत्व रखते हैं
टीवी शो, साउथ, बॉलीवुड, बिग बॉस, हॉलीवुड, मूवीज, वेब सीरीज, और इंटरटेनमेंट से जुड़ी सारी जानकारी हिंदी में जानने के लिए आप हमारे crazygyaan.com के इंस्टाग्राम पेज, फेसबुक पेज, और ट्विटर पेज को फॉलो कर सकते हैं