Bigg Boss Marathi 4: बिग बॉस मराठी 4 की टिकट टू फ़ीनाले (Ticket To Finale) की रेस जीतकर अपूर्वा नेमलेकर फिनाले में पहुंचने वाली पहली कॉन्स्टेन्ट बन गई है टिकट टू फिनाले टास्क के फाइनल में अपूर्वा नेमलेकर ने अक्षय केलकर को कड़ी टक्कर देकर यह जीत पाई है
इस आर्टिकल मे Bigg Boss Marathi Season 4, Ticket To Finale Task के बारे मे विस्तार से जानगे
Bigg Boss Marathi 4: टिकट टू फिनाले मे पहुची अपूर्वा नेमलेकर
चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस मराठी सीजन 4 इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है ताजा एपिसोड में टिकट टू फिनाले टास्क को लेकर भिड़ंत जारी है अपूर्वा नेमलेकर ने इसे अपने नाम किया है
हाल ही में हुए बिग बॉस मराठी सीजन 4 के एपिसोड में टिकट टू फिनाले की घोषणा की गई थी इस कार्य के लिए बिग बॉस द्वारा नामांकित प्रतियोगियों में अमृता ढोंगड़े, राखी सावंत और प्रसाद जावड़े को संचालक के लिए चुना गया था और अक्षय केलकर, अपूर्वा नेमलेकर, किरण माने, आरोह वेलकर को खिलाड़ी के रूप में चुना गया था
मौजूदा टास्क में रेत के चार बड़े कंटेनर थे जिनका ताला प्रतियोगियों द्वारा खोला जाना था बाकी अन्य को इसे बर्बाद करना था जिसके लिए प्रत्येक राउंड में संचालकों द्वारा प्रतियोगियों के बालू स्तर को नापना था
बालू का स्तर कम रह जाने पर उस प्रतियोगी को टिकट टू फिनाले की रेस में बाहर किया जाएगा प्रत्येक खिलाड़ी को अलग-अलग राउंड खेलने के बाद जो आखिरी तक बचेगा वह टिकट टू फिनाले का विनर माना जाएगा

अपूर्वा ने दी कड़ी टक्कर
पहले राउंड की शुरुआत में अक्षय केलकर और किरण माने ने मिलकर आरोह वेलकर को टिकट टू फिनाले से बाहर का रास्ता दिखा दिया
सेकंड राउंड में अपूर्व नेमलेकर और अक्षय केलकर ने किरण को बाहर करवा दिया
तीसरे राउंड में अक्षय केलकर और अपूर्वा नेमलेकर के बीच भिड़ंत हुई जिसमें अपूर्वा लास्ट तक बची नहीं और टिकट टू फिनाले टेस्ट की विनर घोषित की गई

Bigg Boss Marathi • Prasad Jawade • Mahesh Manjrekar • Rakhi Sawant • Aroh Welankar
बिग बॉस ने अपूर्वा नेमलेकर को बधाई देते हुए टिकट 2 फिनाले टास्क का विजेता माना