Anupama Written Update In Hindi: रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर शो ‘अनुपमा सीरियल’ (anupama serial) इन दिनों बेहद रोमांच से गुजर रहा है दर्शक इसका पूरा आनंद ले रहे हैं अनुपमा सीरियल में बरखा कि जिंदगी मे तूफान आया है वो भी अंकुश के नाजायज बेटे कि वजह से, और एक तरफ अनुज-अनुपमा भी माया को लेकर काफी परेशान है आइए जानते है anupama upcoming twist के बारे मे विस्तार से


Anupama Written Update : अनुपमा रिटेन अपडेट 20 जनवरी 2023
पिछले एपिसोड में हमने देखा था जब सई को बीनू की सच्चाई पता चलती है तो वह काफी इमोशनल हो जाती है लेकिन उसके बाद उसकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहता और वह नाराज हो जाती है विराट से, और जमकर गुस्सा भी निकलती है । अब इसके आगे —
Anupama Upcoming Story: अंकुश के नाजायज़ बेटे से बरखा को सताएगी उसके हक् की चिंता
अनुज- अनुपमा, अंकुश के नाजायज बेटे के बारे में सुनकर उसे नए साल का मजाक समझेंगे लेकिन बरखा उन्हें अपनी सारी दास्तान बताएगी कि अंकुश का 15 साल का नाजायज बेटा है और वह उसे घर लाना चाहता है इस पर अंकुश उसे पढ़ाई के लिए यहां लाने की बात बताता है और इसके लिए वह अपने बेटे को मना न करने की बात भी कहता है
इतने में अनुपमा बरखा का पक्ष लेते हुए उनसे पूछती है कि क्या उसने कभी अंकुश से इस बारे में बात नहीं की थी क्या उसे यह सब पहले से मालूम था अनुपमा का कहना है कि या तो उसे अंकुश को छोड़ देना चाहिए था या फिर समझौता करके आगे बढ़ना चाहिए था
इस पर बरखा अपनी मजबूरी बताती है अनुज भी अंकुश के इस रवैया से हैरान दिखता है और अंकुश पर धोखा देने की बात भी कहता है तो इस पर अंकुश उसे धोखा न देने की बात करता है और तलाक का आईडिया देने की बात भी बताता है
काव्या -वनराज मे फिर हुई कहासुनी, लीला ने सुनाई खरी-खोटी
काव्या का मोहित से यू मिलना वनराज को बिल्कुल भी रास नहीं आता है और वह काव्या से इस बारे में बात करना चाहता है पर काव्या उसे टालने लगती है वनराज इस बात को लेकर परेशान है कि काव्या ने मोहित उसकी पर्सनल लाइफ के बारे में सब कुछ बता दिया है
इस पर काव्या कहती है कि उसने कुछ नहीं किया वनराज, मोहित को घर मे लाने की बात कहते हैं और उसका कारण कि वे उस की दयनीय स्थिति दिखाना चाहती थी काव्या उसे अपने अपना दोस्त बताते हुए घर पर लाने की बात करती है
वनराज फिर से काव्या के प्रोफेशन पर सवाल करता है इस पर काव्या भी तीखी प्रतिक्रिया देती है पर लीला भी इसमें शामिल हो जाती है और काव्या का अफेयर वनराज के साथ बताती है काव्या भी पलटवार से नहीं चूकती और वनराज पर आरोप लगाती है वनराज अपने आप को काव्या के प्रति पजेसिव बताता है
Read Also: Malaika Arora: Balenciaga ब्रांड की ड्रेस पहन ट्रोल हुई मलाइका अरोड़ा, जमकर भड़के यूजर्स
अनुज-अनुपमा को सताएगी चिंता, छोटी अनु को मिलेगी उसकी पसंदीदा ड्रेस
घर में हुई बातों के प्रति अनुपमा चिंता व्यक्त करती है और डरने लगती है तो उसे संभालते हुए अनुज न डरने की बात करता है तभी अनुपमा को एक पार्सल मिलता है जिसे छोटी अनु लेकर खुशी से झूम उठती है क्योंकि उसमें वही ड्रेस थी जो छोटी अनु को बेहद पसंद थी
पार्सल के साथ माया का एक नोट भी मिलता है जिसमें माया मकर संक्रांति पर मिलने की बात कहती है यह सब सुनकर छोटी अनु की खुशी का ठिकाना नहीं रहता पर यह सब देखकर अनुज और अनुपमा काफी हैरान और परेशान दिखते हैं
Read Also: Urfi Javed-Chetan Bhagat: चेतन भगत-उर्फी जावेद 2022: चेतन भगत पर भड़की उरफी जावेद,जमकर लगाईं लताड़
anupama written update: अनुपमा अपकमिंग ट्विस्ट 20 जनवरी 2023 एपिसोड के बारे में आपकी क्या राय है आपको यह सीरियल कैसा लगता है हमें कमेंट करके जरूर बताएं, आपके कमेंट हमारे लिए विशेष महत्व रखते हैं
टीवी शो, साउथ, बॉलीवुड, बिग बॉस, हॉलीवुड, मूवीज, वेब सीरीज, और इंटरटेनमेंट से जुड़ी सारी जानकारी हिंदी में जानने के लिए आप हमारे crazygyaan.com के इंस्टाग्राम पेज, फेसबुक पेज, और ट्विटर पेज को फॉलो कर सकते हैं