Bigg Boss Marathi 4: बिग बॉस मराठी 4 की टिकट टू फ़ीनाले (Ticket To Finale) की रेस जीतकर अपूर्वा नेमलेकर फिनाले में पहुंचने वाली पहली कॉन्स्टेन्ट बन गई है टिकट टू फिनाले टास्क के फाइनल में अपूर्वा नेमलेकर ने अक्षय केलकर को कड़ी टक्कर देकर यह जीत पाई है
इस आर्टिकल मे Bigg Boss Marathi Season 4, Ticket To Finale Task के बारे मे विस्तार से जानगे
Bigg Boss Marathi 4: टिकट टू फिनाले मे पहुची अपूर्वा नेमलेकर
चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस मराठी सीजन 4 इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है ताजा एपिसोड में टिकट टू फिनाले टास्क को लेकर भिड़ंत जारी है अपूर्वा नेमलेकर ने इसे अपने नाम किया है
हाल ही में हुए बिग बॉस मराठी सीजन 4 के एपिसोड में टिकट टू फिनाले की घोषणा की गई थी इस कार्य के लिए बिग बॉस द्वारा नामांकित प्रतियोगियों में अमृता ढोंगड़े, राखी सावंत और प्रसाद जावड़े को संचालक के लिए चुना गया था और अक्षय केलकर, अपूर्वा नेमलेकर, किरण माने, आरोह वेलकर को खिलाड़ी के रूप में चुना गया था
मौजूदा टास्क में रेत के चार बड़े कंटेनर थे जिनका ताला प्रतियोगियों द्वारा खोला जाना था बाकी अन्य को इसे बर्बाद करना था जिसके लिए प्रत्येक राउंड में संचालकों द्वारा प्रतियोगियों के बालू स्तर को नापना था
बालू का स्तर कम रह जाने पर उस प्रतियोगी को टिकट टू फिनाले की रेस में बाहर किया जाएगा प्रत्येक खिलाड़ी को अलग-अलग राउंड खेलने के बाद जो आखिरी तक बचेगा वह टिकट टू फिनाले का विनर माना जाएगा
Bigg Boss Marathi • Prasad Jawade • Mahesh Manjrekar • Rakhi Sawant • Aroh Welankar
अपूर्वा ने दी कड़ी टक्कर
पहले राउंड की शुरुआत में अक्षय केलकर और किरण माने ने मिलकर आरोह वेलकर को टिकट टू फिनाले से बाहर का रास्ता दिखा दिया
सेकंड राउंड में अपूर्व नेमलेकर और अक्षय केलकर ने किरण को बाहर करवा दिया
तीसरे राउंड में अक्षय केलकर और अपूर्वा नेमलेकर के बीच भिड़ंत हुई जिसमें अपूर्वा लास्ट तक बची नहीं और टिकट टू फिनाले टेस्ट की विनर घोषित की गई
बिग बॉस मराठी सीजन 4 Bigg Boss Marathi • Prasad Jawade • Mahesh Manjrekar • Rakhi Sawant • Aroh Welankar
Ranbir-Shraddha TJMM 2022: लव रंजन द्वारा निर्देशित फिल्म 2023 में रिलीज होने वाली है जिसमें रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिलेगी फिल्म मेकर्स और एक्टर इस फिल्म को लेकर खासे उत्साहित दिखाई दे रहे हैं और उन्होंने दर्शकों के लिए फिल्म का एक पोस्टर जारी किया है जिसमें दर्शकों से फिल्म के टाइटल के बारे में अनुमान लगाने को कहा गया है
इस आर्टिकल मे Ranbir-Shraddha TJMM 2022: रणवीर कपूर और श्रद्धा कपूर की फिल्म का फनी नाम आलिया भट्ट ने बताया, सुनकर चौक जायेगे आप के बारे मे विस्तार से जानगे, क्या है पूरा मामला
रणवीर कपूर और श्रद्धा कपूर की फिल्म का फनी नाम आलिया भट्ट ने बताया Ranbir Kapoor • Shraddha Kapoor • Luv Ranjan • Alia Bhatt • T-Series
Ranbir-Shraddha TJMM 2022: रणवीर कपूर और श्रद्धा कपूर की फिल्म का फनी नाम आलिया भट्ट ने बताया, सुनकर चौक जायेगे आप
साल 2023 में कई बॉलीवुड फिल्में रिलीजिंग के लिए तैयार है तो वही दर्शक भी अपनी पसंदीदा जोड़ी और उनकी फिल्मों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, ऐसी ही एक सबकी पसंदीदा जोड़ी है रणवीर कपूर और श्रद्धा कपूर की
बालीवुड मे अच्छी फिल्मों का इंतजार दर्शकों को हमेशा बना रहता है फिल्म में उनकी पसंदीदा जोड़ी के बीच की केमिस्ट्री हर फैंस देखना पसंद करता है
बागी फिल्म से फ़ेम पाने वाली अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ने मंगलवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए एक फोटो शेयर करके फैंस से टाइटल गेस करने को कहा है तो वही फैंस भी इसे लेकर काफी उत्साहित हैं और अपना अनुमान लगा रहे हैं
इस पर लोग तरह-तरह के नाम सजेस्ट कर रहे हैं फिल्म टाइटल का अनुमान लगाने में रणवीर की पत्नी आलिया भट्ट भी पीछे नहीं रही रणबीर कपूर की पत्नी आलिया का गेस जानकर चौक जाएंगे आप
रणबीर कपूर की पत्नी और जानी-मानी बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट ने फिल्म के टाइटल पर गेस करते हुए एक अजीब सा नाम सजेस्ट किया है उन्होंने ‘TJMM’ को ‘टिंकल जिंगल मिंगल मिंगल’ बताया है
रणवीर कपूर श्रद्धा कपूर: Shraddha kapoor upcoming movie
लव रंजन द्वारा निर्देशित फिल्म एक अच्छी रोमांटिक कॉमेडी फिल्म बताई जा रही है इसमें रणबीर कपूर, श्रद्धा कपूर डिंपल कपाड़िया भी दिखाई देंगे
रिपोर्ट के अनुसार यह फिल्म 8 मार्च 2023, होली पर रिलीज की जाएगी इसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और काफी उत्साहित भी दिख रहे हैं इस फिल्म मे जबरजस्त केमिस्ट्री देखने को मिलने वाली है
फिलहाल तो दर्शकों को इस फिल्म का टाइटल समझने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है इस पोस्टर के बैकग्राउंड में श्रद्धा कपूर और रणबीर कपूर के नाम सहित ‘TJMM’ लिखा है फिल्म निर्देशकों ने एक जारी बयान में कहा कि फिल्म टाइटल को कल रिलीज कर दिया जाएगा फिलहाल आप गेस करते रहें
रणबीर कपूर आलिया भट्ट फिल्म
आपको बताते चलें कि रणबीर कपूर और आलिया भट्ट को साथ में फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में देखा गया था इस फिल्म को लोगों ने काफी पसंद किया और इस फिल्म ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई की इस जोड़ी को दर्शकों ने बहुत ही सराहा है
इसके साथ ही आलिया भट्ट 2023 में कई फिल्मों के साथ दिखाई देंगी इसमें से ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’, ‘जी ले जरा’ जैसी फिल्मों में आलिया नजर आने वाली हैं
जैसा कि आपको पता होगा कि रणबीर और आलिया अभी हाल ही में पेरेंट्स बने हैं और उनके घर में लड़की के रूप में एक खुशी आई है उन्होंने उसका नाम “राहा” रखा हुआ है
इस फिल्म के डायरेक्टर द्वारा फिल्म की मेल मे जिस रंग का इस्तेमाल हुआ है वही रंग ‘दे दे प्यार दे’ और ‘प्यार का पंचनामा’ फिल्म मे हुआ है इसे लेकर भी फैंस तरह-तरह के अनुमान लगा रहे हैं, हालांकि अब यह तो कल ही पता चलेगा कि किसका गेस सही है और कौन गलत है
तो रणबीर- श्रद्धा कि इस फिल्म की ‘TJMM’ के टाइटल पर आपका क्या geस है हमें कमेंट करके जरूर बताएं
Malaika Arora Pregnancy Rumor: बॉलीवुड की हॉट अदाकारा मलाइका अरोड़ा और अभिनेता अर्जुन कपूर को लेकर ‘उनके पहले बच्चे की ख्वाहिश’ वाली खबर वायरल हो रही है जिसमे दावा किया जा रहा है कि मलाइका अरोड़ा प्रेग्नेंट है
इसको लेकर अब अर्जुन कपूर और मलाइका दोनों इस खबर को लेकर जमकर भड़क गए है और इसे अफवाह करार दिया है
इस आर्टिकल मे Malaika Arora Pregnancy Rumor: मलाइका अरोरा की प्रेग्नन्सी खबर पर भड़के अर्जुन कपूर कहा, निजी जिंदगी मे दखल ना दे के बारे मे विस्तार से जानेगे, क्या है पूरा मामला
Malaika Arora Pregnancy Rumor: मलाइका अरोरा की प्रेग्नन्सी खबर पर भड़के अर्जुन कपूर
Malaika Arora Pregnancy Rumor: मलाइका अरोड़ा बॉलीवुड की हॉट अभिनेत्रियों में से एक है उन्होंने बॉलीवुड में बेहतरीन काम से अपनी पहचान बनाई है मलाइका अब 50 साल की हो गई है इन दिनों मीडिया रिपोर्ट में यह दावा किया जा रहा है कि अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा प्रेग्नेंट है, जिसको लेकर अब मलाइका अरोड़ा और अभिनेता अर्जुन कपूर दोनों जमकर भडके हैं
आपको बताते चलें की सन 1998 में मलाइका ने सलमान के भाई अरबाज खान से शादी की थी और इस शादी से उनको एक बेटा भी है जिसका नाम अरहान खान है अरबाज खान से कुछ अनबन के चलते 2017 में मलाइका और अरबाज का तलाक हो गया था
इसके बाद मलाइका को बोनी कपूर के बेटे अर्जुन कपूर के साथ देखा जाने लगा, दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर अक्सर वायरल हुआ करती थी दोनों एक दूसरे से प्यार का दावा भी करते है मलाइका और अर्जुन दोनों बिना शादी के ही रिलेशनशिप में है और साथ में रहते हैं
मलाइका अरोड़ा, अर्जुन से 12 साल बड़ी है लेकिन दोनों ने उम्र की कोई परवाह नहीं की इसको लेकर कई बार उन्हें ट्रोल भी किया जाता रहा है
ऐसी ही एक खबर को लेकर उन दोनों को फिर से ट्रोल किया जा रहा है जिसमें मलाइका अरोड़ा को प्रेग्नेंट बताया गया है लोग उन्हे ट्रोल करते हुए सवाल कर रहे हैं कि क्या वे पहले से ही प्रेग्नेंट थी इस पूरे मामले में मलाइका जमकर बरसी है और उन्होंने इसे झूठी अफवाह बताया
मलाइका ने इस खबर पर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए’ f***ing’ लिखा तो वही अर्जुन कपूर ने भी इस खबर को फर्जी बताया उन्होंने मीडिया को आड़े हाथों लेते हुए कड़ी चेतावनी देते हुए कहा की ‘मेरी निजी जिंदगी में कोई दखलनदाजी ना करें’
अर्जुन कपूर ने स्क्रीन शॉट किया शेयर
अभिनेता अर्जुन कपूर ने एक स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए पोस्ट में कहा है – आप लापरवाही से गलत खबरें बनाते हैं और उन्हें फैलाते हैं आप ऐसे ही खबरें लिखते हैं आपको पता है कि सच से ज्यादा झूठी अफवाह वायरल होती है और आग की तरह फैलती है मीडिया में जो फैलता है वह सच बन जाता है हमारी निजी जिंदगी से खेलने की हिम्मत ना करें
कॉफी विद करण मे अर्जुन कपूर ने कहा था की मलाइका अरोड़ा के साथ घर बसाने का उनका भी कोई इरादा नहीं है अभी शादी से ज्यादा कैरियर में ध्यान दे रहे हैं कोविड के दौरान जो कुछ भी हुआ इसमें अब समय बीत चुका है, मैं कैरियर पर फोकस कर रहा हूं मुझे किसी से कुछ भी छुपाने की जरूरत नहीं है मैं भावात्मक रूप से थोड़ा स्थिर होना चाहता हूं जिसमें मैं खुश रह सकूं मुझे मेरे काम से खुशी मिलती है
अर्जुन कपूर ने भड़कते हुए “कर्म” पर दिया ज्ञान
अर्जुन कपूर में अपनी पोस्ट मे ‘कर्म’ पर बात करते हुए 30 नवंबर को वायरल हुई इस खबर को अफवाह करार दिया और कहा
‘कोई किसी की जिंदगी से खेल कर बच नहीं सकता, कर्म सबके हिस्से में आता है मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप कौन है जो जैसा करेगा वैसा ही भरेगा ‘जल्दी या फिर देर में’ आपको आपके कर्मों का हिसाब चुकाना होगा जो आपके हिस्से में आएगा वह होगा’
Malaika Arora • Arjun Kapoor • Hindi cinema • Rumor
अर्जुन कपूर और मलाइका दोनों है व्यस्त
अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा रियलिटी शो ‘मूविंग विद मलाइका’ मे जल्द ही दिखने वाली है यह रियलिटी शो 5 दिसंबर को डिस्टने + हॉटस्टार पर इसके लाइव स्ट्रीमिंग होगी,
तो वही अभिनेता अर्जुन कपूर निर्देशक आसमान भारद्वाज की डार्क कॉमेडी फिल्म ‘कुट्टी’ में जल्द ही दिखने वाले हैं यह फिल्म 13 जनवरी 2023 को रिलीज होगी इस फिल्म में अर्जुन कपूर के साथ राधिका मदान, तब्बू, कोंकणा सेन शर्मा भी दिखेंगे
अर्जुन कपूर और अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा की प्रेग्नेंसी की खबर पर आपकी क्या राय है हमें कमेंट करके जरूर बताएं