Anupama Written Update In Hindi: रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर शो ‘अनुपमा सीरियल’ (anupama serial) इन दिनों बेहद रोमांच से गुजर रहा है दर्शक इसका पूरा आनंद ले रहे हैं अनुपमा सीरियल में इन दिनों छोटी अनु के बर्थ्डै को लेकर तैयारिया चल रही है, आइए जानते है anupama upcoming twist के बारे मे विस्तार से —

Anupama Written Update: अनुपमा रिटेन अपडेट 3 फरवरी 2023
पिछले एपिसोड में हमने देखा था कि अंकुश के हाथ मायाका कोई गुप्त राज पता चल जाता है और वह अनुज को बताता है लेकिन अनुज छोटी अनु के बर्थडे का इंतजार कर रहा होता है और वहीं दूसरी ओर तोशु छोटी अनु के लिए सबसे महंगा गिफ्ट खरीदता है वह भी माया को इंप्रेस करने के लिए अब इसके आगे
छोटी अनु को लेकर छलका माया का दर्द, तोशु करेगा माया को इम्प्रेस
Anupama Written Update Today: अनुपमा के सामने माया अपना दर्द और दुख भरी दास्तां सुनाती है और कहती है कि उसकी बेटी उसके सामने थी फिर भी वह उसे ना पा सकी जिसका कारण वह गरीबी को बताती है और कहती है कि गरीबी की वजह से वह ऐसा ना कर पायी उसके पास इतने पैसे नहीं थे कि वह अपने बच्चे की परवरिश कर सकें
वह हमेशा अपने भाग्य से लड़ती रही, वह चुन चुन कर पैसे बचाने को मोहताज थी माया बताती है कि उसने कड़ी मेहनत की है ताकि अपनी बच्ची को वापस पा सके और जब वह इसके लिए तैयार हुई तो उसका एक्सीडेंट हो गया और लगभग 2 महीने के लिए उसे अस्पताल से छुट्टी नहीं मिली लेकिन अब वह अपनी बेटी से दूर नहीं होना चाहती
अनुपमा माया से उसके पति के बारे में पूछती है इस इस पर माया छोटी अनु के अलावा उसका कोई और नहीं है कह कर बताने से मुकर जाती है वह इस बारे में और कोई चर्चा नहीं करना चाहती है और टॉपिक बदल देती है
तो वही तो तोशु अपनी ड्रामेबाजी से बाज नहीं आ रहा है और छोटी अनु के बर्थडे गिफ्ट पर कई कार्ड लगाता है जिससे माया उनमें से कोई ना कोई पढ़ सके वनराज तोशु से सवाल करता है कि वह गिफ्ट पर इतने सारे कार्ड क्यों लगाए हैं और किंजल को भी यह बात समझ नहीं आ रही है की गिफ्ट पर एक या दो कार्ड के बजाय 10-15 कार्ड क्यों लेकिन तोशु तो अपने अलग ही अंदाज में है और माया को इम्प्रेस करने मे लगा है
छोटी अनु के बर्थडे पर लगेगी गिफ्ट की कतार
छोटी अनु का बर्थडे इस बार खास है और उसने सभी को इनवाइट भी किया है छोटी अनु के बर्थडे पर गिफ्ट की लंबी लाइन लगने वाली है हंसमुख छोटी अनु के लिए चांदी की पायल खरीदेगा इस पर लीला उसे ऐसा न करने को कहती है क्योंकि उसका कहना है कि ₹1001 दे तो रही है
हंसमुख सबको चेतावनी देता है कि बर्थडे पार्टी पर कोई तमाशा नहीं होना चाहिए तभी सब को जाने की अनुमति होगी इस पर लीला कहती है कि वह वहां नाटक करने नहीं बल्कि नाटक देखने जाएगी
अंकुश बर्थडे पार्टी के बाद फेकेगा का तुरुप का इक्का
Anupama Written Update: बरखा, माया को लेकर काफी परेशान दिख रही है और उसे पूछती है कि क्या उसे माया के खिलाफ कोई सबूत मिला इस पर अंकुश कहता है कि उसके पास माया के खिलाफ एक जबरदस्त सुराग हाथ लगा है और बर्थडे पार्टी के बाद वह सबके सामने लाएगा
काव्या को लंदन जाने से रोकने के लिए परेशान होंगे लीला- वनराज
अनुपमा रिटेन अपडेट: इन दिनों अनुपमा सीरियल में लीला -वनराज, काव्या को लंदन जाने से रोकने के लिए बहुत परेशान दिख रहे हैं काव्या अपने दोस्त से बात करती है और उससे मिलने की बात बताती है और यह भी बताती है कि वह 10 दिनों तक लंदन में ही रहने वाली है लीला यह सब जानकर भड़क जाती है और वनराज पर प्रेशर डालती है कि कैसे भी करके काव्या को लंदन जाने से रोके जैसे उन्होंने अनुपमा को अमेरिका जाने से रोका था
छोटी अनु के बर्थडे की सजावट शुरू
छोटी अनु अपने जन्मदिन को लेकर बहुत खुश है दो-दो केक, दो-दो ड्रेस इससे और भी ज्यादा खुश है और पूछती है कि सजावट कौन करेगा इस पर माया तुरंत बोल कर पड़ती है कि वह सारी सजावट करेगी उसके जन्मदिन की, इतने में अनुपमा भी कहती है कि यह सब कुछ साथ में करने का फैसला हुआ है तो फिर उसने अकेले अपना नाम क्यों बताया तो माया सजावट को इवेंट मैनेजमेंट कंपनी से करवाने की बात कहती है और वह और अनुपमा को देखरेख के लिए कहती है
छोटी अनु के साथ सोने की जिद करेगी माया, अनुज देगा इजाजत
माया, छोटी अनु के साथ आज रात सोने की जिद करती है क्योंकि उसे इस बात का अंदाजा है कि अनुज ऐसा बिल्कुल भी ना होने देगा माया कहती है कि वह अपनी बेटी को सभी उपहार देना चाहती है इस पर अनुज उसे इसकी इजाजत दे देता है और केवल आज रात का ही मौका देता है और सोचता है कि जन्मदिन के बाद उसका खुलासा होना ही है
माया को यह बात खटकती है कि अनुज इतनी जल्दी कैसे मान गया और उसे छोटी अनु के साथ सोने की अनुमति दे दी इधर अनुपमा चाहती है कि उसकी बेटी का बर्थडे आराम से हो जाए कोई तमाशा ना हो
छोटी अनु के सामने रोएगी माया, खुद को बताएगी दोषी
बर्थडे से पहले माया छोटी अनु के सामने रोती है और कहती है कि उसे दुख है कि उसे अपनी प्यारी बेटी को छोड़ना पड़ा था माया अपनी बेटी के हर उस पल को याद करती है जो उसने बचपन में साथ बिताया था छोटी अनु माया को चुप कराती है
माया वादा करते हुए कहती है कि अब वह दूर नहीं हो सकते छोटी अनू माया से लोरी गाकर सुलाने को कहती है इस पर माया खुश हो जाती है और उसे लॉरी सुनाने लगती है अनुपमा-अनुज यह सब देख रहे होते हैं और अपने कमरे में जाते है छोटी अनु भी उनके पास चली जाती है वे सब उसे जन्मदिन की बधाइयां देते हैं
माया अपनी सहेली से मांगी मदद, अनुज करेगा जन्मदिन खत्म होने का इंतजार
Anupama Written Update: माया फोन पर अपनी सहेली सुषमा से बात करती है और उसका आभार व्यक्त करती है कि उसकी वजह से वह अपनी बेटी से मिल सकी और आगे भी मदद करने को कहती है और कल आने के लिए भी कहती है और उधर अनुज छोटी अनु की जन्मदिन के समाप्त होने का इंतजार कर रहा है ताकि माया का असली चेहरा सबके सामने ला सके
Anupama Written Update Precap :
छोटी अनु के जन्मदिन पर खुशी से झूमते हुए दिखेंगे, शुरू होंगे नाच -गाना अंकुश लगाएगा माया पर संगीन आरोप बदले में माया अंकुश को जड़ेगी थप्पड़
anupama written update: अनुपमा अपकमिंग ट्विस्ट 3 फरवरी 2023 एपिसोड के बारे में आपकी क्या राय है आपको यह सीरियल कैसा लगता है हमें कमेंट करके जरूर बताएं, आपके कमेंट हमारे लिए विशेष महत्व रखते हैं
टीवी शो, साउथ, बॉलीवुड, बिग बॉस, हॉलीवुड, मूवीज, वेब सीरीज, और इंटरटेनमेंट से जुड़ी सारी जानकारी हिंदी में जानने के लिए आप हमारे crazygyaan.com के इंस्टाग्राम पेज, फेसबुक पेज, और ट्विटर पेज को फॉलो कर सकते हैं