Anupama Written Update In Hindi: रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर शो ‘अनुपमा सीरियल’ (anupama serial) इन दिनों बेहद रोमांच से गुजर रहा है दर्शक इसका पूरा आनंद ले रहे हैं अनुपमा सीरियल में इन दिनों छोटी अनु को लेकर बवाल मचा हुआ है, और दूसरी ओर तोशु अपने खाद्य व्यापार को लेकर काफी जोश मे है, आइए जानते है anupama upcoming twist के बारे मे विस्तार से

Anupama Written Update Today: अनुपमा रिटेन अपडेट
पिछले एपिसोड में हमने देखा था की छोटी अनु को लेकर माया अनुज और अनुपमा में खींचतान चल रही है जिसके लिए अनुपमा और माया नई नई चुनौतियां भी स्वीकार कर रही हैं अब हम इसके आगे देखेंगे —
माया और अनुपमा कान्हा जी के सामने लेंगे शपथ
Anupama Written Update Today: तमाम कोशिशों के बावजूद भी अनुपमा अपनी चुनौती पर अडी रहती है और माया को कान्हा जी के सामने ले जाकर कसम खिलवाती है कि अगर 15 दिनों के बाद छोटी अनु ने उसके साथ जाने से मना किया तो उसे वहां से चुपचाप जाना होगा
और खुद भी कसम लेती है कि छोटी अनु का जो भी फैसला होगा उसे वह स्वीकार होगा अनुपमा मानती है कि अगर छोटी अनु का दिल न जीत पाई तो वह खुद चुपचाप पीछे हट जाएगी
छोटी अनु के जन्मदिन पर एक साथ आएंगे सब
छोटी अनु के जन्मदिन के बारे में माया, अनुपमा को बताती है अनुपमा यह सब सुनकर खुशी से झूम उठती है और कहती है कि वह अपनी नन्ही परी का जन्मदिन पूरे धूमधाम से मनाएगी अनुपमा अनुज की चोट पर मरहम लगाती है अनुज उसका शुक्रियाअदा भी करता है और कहता है कि उसने यह सब क्यों किया
अनुपमा का कहना है कि छोटी अनु माया की बेटी है और कुछ भी हो कोई भी अपनी औलाद को तब तक दूर नहीं करेगा जब तक वह ऐसा करने के लिए लाचार ना हो जाए लेकिन अनुज उसकी इस बात से सहमत नहीं है
अनुज का कहना है कि माया ने अपनी बेटी को छोड़ दिया है और अब हमने उसका हाथ पकड़ा है इसलिए अब छोटी अनु हमारी बेटी है अनुज, माया पर बिल्कुल भी भरोसा नहीं करना चाहता है
अनुपमा की चुनौती से अनुज को आया अटैक
अनुज, अनुपमा से पूछता है कि क्या उसने कोई चुनौती दी है तो अनुपमा उसे अपने और माया के बीच हुई 15 दिन की चुनौती के बारे में बताती है यह सब सुनते ही अनुज को पैनिक अटैक आ जाता है और उसका कहना है कि यह सब गलत है सारे फैसले मा खुद ही कर लेती है और पिता के बारे में कोई नहीं सोचता है
इस पर अनुपमा अपने फैसले को सही बताने की पूरी कोशिश करती है पर अनुज की समझ से यह सब बाहर है अनुज कहता है कि उसे किसी भी कीमत पर अपनी बेटी चाहिए वह इसे खोना नहीं चाहता इसके बाद अनुपमा, अनुज को छोटी अनु के जन्मदिन के बारे में बताती है और इसे भव्य रुप से मनाने के बारे में बताती है
छोटी अनु और अनुपमा की बढ़ती नजदीकियों से परेशान होगी माया
अनुपमा छोटी अनु को उसके जन्मदिन के बारे में बताती है और इसे पूरे धूमधाम से मनाने की बात करती है छोटी अनु यह सब सुनकर खुशी से उछल पड़ती है और अनुपमा को गले लगा लेती है तो वहीं दूसरी ओर माया यह सब देख कर दुखी होती है और उसे खुद को हारा हुआ महसूस करती है
अपने जन्मदिन को लेकर छोटी अनु खुश होती है और अनुपमा से केक बनाने को कहती है इतने में अनुज उसे उठाता है और दोनों गले लग जाती है यह सब देखकर माया को बहुत गुस्सा आता है और वह कोने मे उदास खड़ी रहती है
तोशु अपने खाद्य व्यवसाय को लेकर होगा उत्साहित
तोशु इन दिनों अपने व्यवसाय को लेकर बहुत उत्साहित हैं और अपने इस काम को नई ऊंचाइयों तक ले जाने की बात कर रहा है यह सब देखकर हसमुख उसे ताना मारते हुए कहते हैं कि पाजटीविटी तो अच्छी है लेकिन उसे नेगेटिव चीजों पर भी ध्यान देना होगा
तोशु उसकी बातों को अनदेखा करता है और अपनी खुशी में ही लगा रहता है तभी काव्या घर से बाहर जाती है वनराज उससे बाहर जाने का कारण पूछता है तो काव्या लंदन वीजा का कुछ कागजी काम बताती है इस पर वनराज भड़क जाता है और कहता है कि मैंने तुम्हें मोहित के साथ जाने से मना किया था इस पर काव्या अपनी टीम के साथ बाहर जाने की बात करती है
छोटी अनु को लेकर फिर भिड़ेंगे अनुज और माया
अनुज छोटी अनु को लेकर काफी सीरियस दिखाई देता है और माया पर जरा भी भरोसा नहीं करता है और माया छोटी अनु को अपने पक्ष में करना चाहती है इसी तरह की बहस दोनों में और बढ़ती चली जाती है तभी अनुपमा उन्हें शांत रहने को बोलती है
Anupama Written Update Today: अनुपमा अपकमिंग ट्विस्ट 31 जनवरी 2023 एपिसोड के बारे में आपकी क्या राय है आपको यह सीरियल कैसा लगता है हमें कमेंट करके जरूर बताएं, आपके कमेंट हमारे लिए विशेष महत्व रखते हैं
टीवी शो, साउथ, बॉलीवुड, बिग बॉस, हॉलीवुड, मूवीज, वेब सीरीज, और इंटरटेनमेंट से जुड़ी सारी जानकारी हिंदी में जानने के लिए आप हमारे crazygyaan.com के इंस्टाग्राम पेज, फेसबुक पेज, और ट्विटर पेज को फॉलो कर सकते हैं