Gum Hai Kisi Ke Pyar Mein In Hindi: नील भट्ट और आयशा सिंह का जाना माना चर्चित शो ‘गुम है किसी के प्यार में’ इन दिनों जबरदस्त ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं फैंस इसका जमकर आनंद ले रहे है gum hai kisi ke pyar mein natak सब का पसंदीदा बनता चला जा रहा है
Gum Hai Kisi Ke Pyar Mein 9 February: ‘गुम है किसी के प्यार में’ 9 फरवरी 2023
स्टार प्लस पर तहलका मचाने वाला ‘गुम है किसी के प्यार मे‘ सबका पॉपुलर होता जा रहा है बढ़ती टीआरपी से मेकर्स भी जोश में नजर आ रहे हैं और रोज कोई ना कोई नया खुलासा करते हैं पिछले एपिसोड में हमने देखा था सई को वीनू के मानसिक आघात की चिंता सताती है और इसकी वजह से वह केस वापस ले लेती है इससे सब बहुत खुश हो जाते है और पाखी, बीनू को सई और सावी से दूर रखने की कोशिश करती है अब इसके आगे —
विराट का होगा ट्रांसफर, पाखी को मिलेगा एक और मौका
पुलिस कमिश्नर ने विराट के घर आकर बताया कि उसे मुंबई का ज्वाइंट कमिश्नर बनाया जा रहा है पाखी उसके लिए नाश्ता तैयार करती है और बहुत खुश होती है पाखी सोचती है कि सई और वीनू को अलग करने का सबसे बढ़िया मौका है और भगवान का आभार प्रकट करती है
विराट के प्रमोशन से सब हुए खुश
विराट के प्रमोशन की खबर सुनते ही सब खुशी से झूम उठते हैं खासकर पाखी, उसे लगता है कि यह सही मौका है सई और वीनू को एक दूसरे से दूर करने का
लेकिन विराट अपने प्रमोशन और ट्रांसफर से ज्यादा खुश नहीं दिखाई देता है इस पर पाखी उसे ऐसा मौका हाथ से न जाने देने की बात कहती है भवानी यह जानकर हैरान दिखती है कि विराट इतनी जल्दी मान कैसे गया
विराट के ट्रांसफर से घबराई सई
सई, सावी से पूछती है कि क्या वीनु आज स्कूल आया था तो सावी उसे बताती है कि वीनू स्कूल आया था और सई को विराट के मुंबई ट्रांसफर की बात भी बताती है इस पर सई घबरा जाती है और वीनू को अपनी मां होने की खबर देने का सोचती है सई को समझ आता है कि पाखी और विराट मिलकर वीनू से उसे दूर करना चाहते हैं
मुंबई जाने के लिए बीनू को मनाएगी पाखी
पाखी, वीनू के बारे में चर्चा करती है और कहती है फिल्मों की शूटिंग मुंबई में होती है और शाहरुख खान कहां रहता है इस पर विनायक मुंबई में बताता है तभी पाखी पूछती है कि हमें भी मुंबई मे होना चाहिए विनायक खुश हो जाता है
और कहता है कि उसे पता है कि वह मुंबई क्यों जा रहा है और पूरे परिवार के साथ मुंबई जाने की बात करता है इस पर पाखी उसे सिर्फ हम तीन लोग मुंबई जाएंगे की बात बताती है
वीनू को सताई अपने परिवार की चिंता, पाखी डालेगी विराट पर प्रेशर
मुंबई जाने को लेकर वीनू असहज महसूस करता है और पाखी को बताता है कि परिवार के बिना कोई खुशी नहीं है बाकी, विराट से प्रमोशन स्वीकार करने की बात कहती है और जल्दी ही मुंबई शिफ्ट होने का प्रेशर डालने लगती है
Gum Hai Kisi Ke Pyar Mein Precap
सई, विनायक को जादू दिखाने के बहाने स्कूल की छत पर ले जाती है और वीनू को छोटे वीनू और अपनी फोटो दिखाती है और बताती है कि यह सावी के बड़े भाई की फोटो है इतने में विराट और पाखी उसे ढूंढते हुए वहां पहुंच जाते हैं
Gum Hai Kisi Ke Pyar Mein written update: ‘गुम है किसी के प्यार में’ अपकमिंग ट्विस्ट 9 फरवरी 2023 एपिसोड के बारे में आपकी क्या राय है आपको यह सीरियल कैसा लगता है हमें कमेंट करके जरूर बताएं, आपके कमेंट हमारे लिए विशेष महत्व रखते हैं
टीवी शो, साउथ, बॉलीवुड, बिग बॉस, हॉलीवुड, मूवीज, वेब सीरीज, और इंटरटेनमेंट से जुड़ी सारी जानकारी हिंदी में जानने के लिए आप हमारे crazygyaan.com के इंस्टाग्राम पेज, फेसबुक पेज, और ट्विटर पेज को फॉलो कर सकते हैं