The Kashmir Files Controversy-द कश्मीर फाइल्स विवाद: इन दिनों 53 वां अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव गोवा में चल रहा है जिसमें एक नया विवाद सामने आया है यह विवाद ‘द कश्मीर फाइल्स’ को लेकर है
दरअसल इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (आईफएफआई-IFFI) के जूरी प्रमुख के दिए गए एक बयान पर विवाद खड़ा हो गया है
इस आर्टिकल मे The Kashmir Files Controversy-द कश्मीर फाइल्स विवाद: IFFI के जूरी हेड को इजराईल के राजदूत ने लगाई जमकर लताड़ के बारे मे विस्तार से जानगे, क्या है पूरा मामला
The Kashmir Files Controversy-द कश्मीर फाइल्स विवाद: IFFI के जूरी हेड को इजराईल के राजदूत ने लगाई जमकर लताड़
The Kashmir Files Controversy-द कश्मीर फाइल्स विवाद: जैसा कि हम सब जानते हैं कि गोवा में इन दिनों अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (आईएफएफआई) का आयोजन किया जा रहा है जो कि अब तक का 53 वां फिल्म समारोह है
इसी फिल्म समारोह में विवाद तब शुरू हो गया जब जूरी प्रमुख और इजरायल के फिल्म मेकर नदव लैपिड ने अपने बयान में ‘द कश्मीर फाइल्स’ को वल्गर प्रोपेगेंडा करार दिया आपको बताते चलें कि अब कश्मीर विवाद में भारत में इजरायल के राजदूत ‘नाओर गिलोनी’ ने भी एंट्री मारी है
नाओर गिलोनी ने जूरी हेड और फिल्ममेकर के बयान पर उन्हे लताड़ते हुए कहा कि नदव लैपिड के इस बेतुके बयान पर शर्म आती है
जूरी हेड नदव लैपिड ने क्या कहा था
The Kashmir Files Controversy-द कश्मीर फाइल्स विवाद: दरअसल जूरी हेड ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ को वल्गर और प्रोपेगेंडा करार दिया था उन्होंने कहा कि मैं बहुत ज्यादा हैरान हूं कि ऐसे समारोह में द कश्मीर फाइल्स जैसी फिल्म को देखकर
iffi के जूरी हेड के इस बयान को अभिनेता अनुपम खेर ने गलत बताते हुए कड़ी प्रतिक्रिया दी, अनुपम खेर ने ट्वीट करते हुए जूरी प्रमुख पर निशाना साधा तो वही कश्मीर फाइल्स के फिल्म मेकर अशोक पंडित ने जूरी के इस बयान को कशमीरों का अपमान बताया है
इजराइल के राजदूत ने जताया अफसोस
भारत में इजरायल के राजदूत नाओर गिलानी ने आईएफएफआई के जुरी प्रमुख पर नाराजगी जताते हुए ओपन लेकर जारी किया है गिलानी ने कहा कि भारत के लोगों को मेरी भाषा समझ में आनी चाहिए इसलिए मैं हिब्रू भाषा का प्रयोग नहीं कर रहा
उन्होंने जूरी प्रमुख को जमकर फटकार लगाते हुए कहा कि तुम्हें शर्म करने की जरूरत है उन्होंने भारतीय संस्कृति का हवाला देते हुए कहा भारत में मेहमानों को भगवान की तरह देखा जाता है और आपने भारत द्वारा भेजे गए निमंत्रण को स्वीकार करने के साथ भारत के भरोसे, सम्मान और उनके द्वारा दिए स्वागत का दुरुपयोग किया है भारत द्वारा हमारे प्रति प्रेम भावना का गलत इस्तेमाल किया है ।
भारत में प्रेम भावना से आमंत्रण भारत और इजरायल के प्रेम संबंध बढ़ाते हैं हम दोनों देश एक-दूसरे को एक जैसा मानते हैं

अनुपम खेर की कड़ी प्रतिक्रिया
‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म मे प्रमुख भूमिका में रहे अभिनेता अनुपम खेर ने नाराजगी जताते हुए कहा कि झुठ के कद से हमेशा बड़ी सच्चाई की राह होती है अनुपम खेर ने इसको गलत बताया
कश्मीरी पंडितों का अपमान
The Kashmir Files Controversy-द कश्मीर फाइल्स विवाद: फिल्म मेकर अशोक पंडित ने ट्वीट कर कहा कि सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा IFFI का जूरी प्रमुख चुनने में बड़ी भूल हुई है उन्होंने जूरी प्रमुख चुनने वाले पैनल पर कड़ी कार्यवाही की बात कही है
अशोक यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा ये फिलिस्तीनी है हमे इनसे कोई उम्मीद नहीं रखनी चाहिए उन्होंने भारत की आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई को मजाक बना दिया उन्होंने सात लाख कश्मीरी पंडितों की बेज्जती की है ।
फिल्म मेकर ने IFFIGOA2022 को बड़ा झटका बताया आपको बताते चलें कि ‘द कश्मीर फाइल्स’ मूवी मे कश्मीर में रह रहे पंडितों के दर्द, पीड़ा और उन्हें सताये जाने की स्टोरी को बयां किया गया है, इसमे कश्मीर से लोगों के पलायन को इसमें मुख्य तौर पर दिखाया गया इसके साथ ही इस पर होने वाली राजनीति पर भी वार किया गया है
बात अगर लैपिड की करें तो वे हमेशा फिलिस्नितयों के साथ खड़े रहे उन्होंने इसके खिलाफ इजराइल के व्यवहार की भी आलोचना की थी उनके द्वारा दिए गए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि इजराइल बीमार मानसिकता वाला देश है

International Film Festival of India • Nadav Lapid • Vivek Agnihotri • Anupam Kher • Film festival • India
याद दिला दे कि नदव लैपिड ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ को दुष्प्रचार और अश्लील करार दिया था आपकी इस बारे में क्या राय है हमें कमेंट करके जरूर बताएं