Jhalak Dikhhla Jaa 10: झलक दिखला जा 10: अभी हाल ही मे डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा 10 का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है इस वीडियो में जानी-मानी अभिनेत्री नोरा फतेही रोती दिख रही है ऐसा तब हुआ जब अभिनेत्री नोरा अपने गाने ‘पछताओगे’ (Pachtaoge) पर श्रीति झां की परफॉर्मेंस देख रही थी और उन्हें अपना ब्रेकअप याद आ गया
इस आर्टिकल मे Jhalak Dikhhla Jaa 10: झलक दिखला जा 10: अपने ब्रेकअप को याद कर रोई नोरा फतेही, छलका दर्द की बारे मे विस्तार से जानेगे, आखिर क्या है पूरा मामला
Jhalak Dikhhla Jaa 10: झलक दिखला जा 10: अपने ब्रेकअप को याद कर रोई नोरा फतेही, छलका दर्द
Jhalak Dikhhla Jaa 10: झलक दिखला जा 10: जानी-मानी अभिनेत्री और डांसर नोरा फतेही को तो हर कोई जानता है उनकी अभिनय और डांस की दीवानी तो पूरी दुनिया है नोरा फतेही अपनी बेहतरीन अदायगी और खुले मिजाज के लिए जानी जाती हैं उनके डांस हर किसी को मदहोश कर देते हैं
पिछले काफी समय से नोरा अपनी अदाएगी से फैंस के दिलों में राज कर रही है अक्सर उनके वीडियो और फोटोज सोशल मीडिया पर आते रहते हैं सोशल मीडिया पर भी नोरा काफी एक्टिव देखी जाती है और उनके जबरदस्त डांस और उनका स्टाइल के तो क्या कहने
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें अभिनेत्री नॉर फतेही को रोते हुए देखा जा सकता है, तो आगे हम आपको बताते हैं कि आखिर पूरा माजरा क्या है

दरअसल यह वीडियो डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा 10 का जिसमें नोरा फतेही के गाने ‘पछताओगे’ पर श्रुति झा ने जबरदस्त डांस किया है इसे देखकर नोरा को अपना ब्रेकअप याद आ गया और वे अपने बुरे समय को याद कर भावुक हो गयी
आपको पता होगा कि इन दिनों डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा 10 चल रहा है और इसमें बतौर जज नोरा फतेही, माधुरी दीक्षित, और करण जौहर है ।
ब्रेकअप याद कर इमोशनल हुई नोरा फतेही
Jhalak Dikhhla Jaa 10: झलक दिखला जा 10: श्रीति झा की परफॉर्मेंस देखकर भावुक हुई अभिनेत्री नोरा फतेही ने अपना बुरा वक्त याद करते हुए अपने दिल की बात कही उन्होंने कहा – श्रुति और विवेक, आज मेरे गाने पर आप लोगों ने परफॉर्म किया है जब इस गाने की शूटिंग में मैं व्यस्त थी तो वह समय मेरे लिए पर्सनल मोमेंट था
‘पछताओगे’ गाने को याद कर नोरा ने अपनी पर्सनल सिचुएशन के बारे में बताया उनका कहना है कि वह इस गाने को अपने आप से कनेक्ट कर पा रही थी मैं अपने असल में हुए इमोशन लेकर सेट पर आ गयी थी और उसी से मैंने इस गाने पर ऐक्ट किया था
अपने ब्रेकअप को याद करते हुए उन्होंने कहा कि वह दौर मेरी जिंदगी का काफी बुरा दौर था

‘पछताओगे’ सॉन्ग 2019 में हुआ था रिलीज
Nora Fatehi • Sriti Jha • Jhalak Dikhhla Jaa • Angad Bedi
आपको बताते चलें कि नोरा फतेही का ‘पछताओगे’ सोंग 2019 में रिलीज हुआ था इस गाने को दर्शकों का बेहद प्यार मिला था, पछताओगे गाने में नोरा के साथ विक्की कौशल भी थे इस जोड़ी को दर्शकों द्वारा खूब सराहा गया था
इस गाने को अरिजीत सिंह ने गाया था और उसे जॉनी द्वारा लिखा गया है इस गाने का म्यूजिक बी प्राक द्वारा दिया गया है यह गाना अपने समय के हिट गानो मे से एक था और नोरा फतेही और विकी कौशल की केमिस्ट्री को लोग आज भी याद करते हैं
Thank God: थैंक गॉड मे नोरा की जबरदस्त परफॉर्मेंस
आपको बताते चलें कि अभी हाल ही में नोरा फतेही थैंक गॉड के एक गाने ‘मनिके’ में दिखाई दी थी, इस गाने में नोरा के साथ सिद्धार्थ भी थे दोनों की केमिस्ट्री को फैस ने बेहद पसंद किया था

100 परसेंट मूवी मे नोरा की एंट्री
आपको पता होगा कि इन दिनों नोरा फतेही काफी व्यस्त देखी जा रही हैं दरअसल उनके कई प्रोजेक्ट आने वाले हैं जिस पर वे काम कर रही हैं नोरा फतेही अपकमिंग मूवी 100 परसेंट का भी हिस्सा है 100 परसेंट फिल्म मे नोरा के साथ अजय देवगन, शहनाज गिल, रितेश देशमुख जैसे बड़े ऐक्टर नजर आने वाले हैं
नोरा अपने डांस के लिए मशहूर है और अब उन्होंने अपनी अदायगी का दीवाना भी लोगों को बना दिया है आपको बताते चलें कि नोरा काफी खुले मिजाज की अभिनेत्री हैं और उनके दरियादिली की खबरे अक्सर आती रहती हैं
ब्रेकअप ने नोरा फतेही को बदला
अपने ब्रेकअप को लेकर नोरा फतेही ने कहा कि अपनी जिंदगी में एक बार लगभग हर लड़की को ब्रेकअप से गुजरना पड़ता है आज के समय में ऐसा होना लाजिमी है नोरा कहती है कि उन्होंने लगभग 2 महीने के लिए अपने आप को खो दिया था और वह डिप्रेशन में चली गई
लेकिन मैं बताना चाहती हूं कि इस संघर्ष भरे अनुभव ने मुझे पूरी तरह से बदल दिया है और अब मैं पहले से ज्यादा बेहतर और बेहतर होती चली जा रही हु ।

आपको बताते चलें कि नोरा फतेही अभिनेता अंगद बेदी के साथ पिछले काफी समय से रिलेशनशिप में थी लेकिन उनका ब्रेकअप हो गया और अभिनेता अंगद बेदी ने अभिनेत्री नेहा धूपिया से शादी कर ली
नोरा फतेही के इस ब्रेकअप पर आपकी क्या राय है, हमे कमेन्ट कर कर जरूर बताए