apoorva agnihotri and shilpa saklani baby: जानी-मानी टेलीविजन स्टार अपूर्व अग्निहोत्री (Apoorva Agnihotri) और उनकी प्यारी पत्नी शिल्पा सकलानी (Shilpa Saklani) ने उनकी पहली संतान की खुशी अपने फैंस के साथ शेयर की है दोनों की शादी को 18 साल हो गए और यह उनकी पहली संतान है
इस आर्टिकल मे apoorva agnihotri and shilpa saklani baby: आखिर शादी के 18 साल बाद पेरेंट्स बन ही गए अपूर्व अग्नीहोत्री और शिल्पा सकलानी, फैंस संग बाटी खुशी के बारे मे विस्तार से जानेगे, क्या है पूरा मामला

apoorva agnihotri and shilpa saklani baby: अपूर्व अग्नीहोत्री और शिल्पा सकलानी ने अपनी बेटी का किया नामकरण
अपूर्व अग्नीहोत्री और शिल्पा सकलानी बेबी: मशहूर टीवी एक्टर अपूर्व अग्निहोत्री और जानी-मानी टीवी एक्ट्रेस शिल्पा सकलानी की शादी के 18 साल बाद उन्हें बेटी के रूप में पहली खुशी मिली, दोनों ने अपने बच्चे की खुशी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट द्वारा फैंस तक पहुंचाई है
इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने अपनी बेटी का नाम बताया, दोनों ने अपनी बेटी का नाम ‘ईशानी’ रखा है
अपूर्व अग्नीहोत्री और शिल्पा सकलानी कैरिअर
आपको बता चले कि अपूर्व ने अपने कैरियर की शुरुआत ;परदेश’ मूवी से की थी इस फिल्म में अभिनेता शाहरुख खान अहम रोल में थे, तो वही बात अगर शिल्पा की करें तो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ और ‘जस्सी जैसी कोई नहीं’ जैसे फेमस सीरियल के लिए वे जानी जाती है
दोनों ने अपनी मेहनत और लगन से यह मुकाम हासिल किया है और फैंस के दिलों में जगह बनाई है इस जोड़ी ने नच बलिए सीजन -1 और बिग बॉस -7 जैसे रियलिटी शो में काम किया है उन दोनों को लोग काफी पसंद करते है

अपूर्व अग्नीहोत्री और शिल्पा सकलानी ने बेबी गर्ल का किया वेलकम
टीवी ऐक्टर अपूर्व अग्निहोत्री ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक विडिओ शेयर करते हुए इमोशनल नोट लिखा – “यह जन्मदिवस मेरे लिए सबसे खास है, क्योंकि भगवान ने अपने आशीर्वाद से हमें नवाजा है जो सबसे अद्भुत चमत्कार के रूप में आशीर्वाद है कृपया मेरी बेटी को अपना प्यार और आशीर्वाद दे, ओम नमः शिवाय ।
दोनों ने अपने घर में आई प्यारी बच्ची ‘ईशानी’ का जोरदार स्वागत किया और सुंदर तस्वीरें खिंचवाई दोनों अपनी बेटी को लेकर काफी खुश नजर आए और उन्होंने अपनी खुशी मे अपने फैंस को भी शामिल किया है
आपको बताते चलें शिल्पा और अपूर्व टीवी इंडस्ट्री के चर्चित कपल है दोनों की केमिस्ट्री लाजवाब है तस्वीरों में दोनों अपनी बेटी के साथ दिखे उनकी बेटी काफी क्यूट लग रही है तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है उनकी साथ मे तस्वीर बहुत ही खूबसूरत लग रही है और बेटी के माता-पिता अपनी बेटी पर प्यार लुटाते नजर आए
फैंस भी उनकी बेटी के लिए दुआएं कर रहे हैं और प्यार लुटा रहे हैं
अपूर्व अग्नीहोत्री और शिल्पा सकलानी रिलेशनशिप
आपको याद होगा कि 24 जून 2004 को देहरादून में दोनों ने शादी की थी अपूर्व 50 वर्ष के हो गए हैं और शिल्पा 40 वर्ष की है अब जाकर उनको संतान का सुख प्राप्त हुआ है इससे दोनों खासे उत्साहित भी हैं
दोनों की पहली मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी इसके बाद दोनों एक दूसरे से प्यार कर बैठे और दोनों ने शादी का फैसला कर लिया तब से दोनों साथ है अब उनके परिवार को पूरा करने के लिए उनकी बेटी भी उनके साथ है
वे दोनों इसे भगवान का दिया हुआ सबसे अद्भुत और चमत्कारी तोहफा मान रहे हैं और इस खुशी में अपने फैंस का साथ भी चाहते हैं ।

Also Read: Adipurush Recreate Scene: यूट्यूबर ने ‘आदिपुरुष’ अन्डरवाटर सीन कर दिया रीक्रीयेट, हो रही जमकर तारीफ”
Shilpa Saklani • Apurva Agnihotri • Jassi Jaissi Koi Nahin • Bigg Boss
अभिनेत्री शिल्पा सकलानी ने अपनी बेटी के लिए दुआएं और प्यार की उम्मीद की है आपकी उनकी बेटी ‘क्यूट ईशानी’ के बारे में क्या राय है हमें कमेंट करके जरूर बताएं